*पालमपुर के विक्रम बत्रा कॉलेज की प्रोफेसर निवेदिता परमार हुईं सेवा निवृत्त*


*पालमपुर के विक्रम बत्रा कॉलेज की प्रोफेसर निवेदिता परमार हुईं सेवा निवृत्त*

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 29 फरवरी को संस्थान के राजनीति विभाग की प्राध्यापिका प्रो निवेदिता परमार सेवानिवृत हो गई। ।लगभग 34 वर्ष के सेवाकाल के दौरान मैडम परमार ने एक और शैक्षणिक क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया तो दूसरी ओर एन एस एस ,रेड रिबन क्लब के साथ साथ अन्य प्रकार की सामाजिक सेवाओं के प्रति अगाध समर्पण भाव रखते हुए जीवन की सार्थकता को प्रमाणित किया।वह सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता रही। समय समय पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया।उनकी समस्त उपलब्धियों और योगदान को प्राचार्य डॉ अनिल आजाद तथा सहयोगी प्राध्यापकों प्रो अरुण चंद्र,प्रो नीना शर्मा ,प्रो कल्पना ऋषि , प्रो अनीता और कार्यालय अधीक्षक श्री मंगलसेन ने अपने सम्बोधन से रेखांकित किया गया। प्रो निवेदिता परमार ने भावभीने शब्दों में अपने शैक्षणिक करियर से जुड़े अनुभवों को सांझा किया और अपने प्रति अपूर्व स्नेह प्रदर्शित करने हेतु प्राचार्य महोदय और समस्त सहयोगियों का धन्यवाद दिया। इसके उपरांत मैडम परमार को संस्थान की ओर से शॉल, टोपी और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर मैडम परमार के परिवारजन भी उपस्थित रहे। मंचसंचालन प्रोफेसर साहिल महाजन ने किया।