*उमा ठाकुर और पिंकला देवी हुई सेवानिवृत*
इन दोनों के द्वारा दिए गए सेवाओं के लिए सभी ने उनकी प्रशंसा की


उमा ठाकुर और पिंकला देवी हुई सेवानिवृत

शाहपुर 29/02/2024 शिक्षा खंड रैत के तहत कार्यरत उमा ठाकुर अधीक्षक ग्रेड II और पिंकला देवी कनिष्ठ बुनयादी अध्यापक के रूप में सेवानिवृत हुई इस अबसर पर रैत शिक्षा खंड के शिक्षकों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी अनु सैनी और प्राथमिक शिक्षक संघ के खंड महासचिव पंकज मनकोटिया ने दोनों कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल को खूब सराहा इस अबसर पर गैर शिक्षक संघ के खंड प्रधान अच्युत नारायण और खंड कार्यकारणी ने अधीक्षक उमा ठाकुर को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया आयोजन में केंद्र मुख्य शिक्षक उर्मिला देवी , वनिता देवी , भीम सिंह , अरविन्द धीमान , ममता देवी, जगीर सिंह , सुरेश कुमार , हेम राम, दीप चंद, रीता रानी , रेखा देवी , सुमन देवी , गायत्री देवी, निशा कुमारी के साथ पूर्व खंड प्रधान राकेश शर्मा , रिटायर कमेटी के खंड प्रधान दलजीत पठानिया कार्यकारणी सदस्य तिलक राज , विजय सिंह , पंकज धीमान, बलबिंदर सिंह , बुधि सिंह और कार्यालय स्टाफ आयोजन में शामिल रहा