*डिग्री कॉलेज शिवनगर में मतदाता जागरूकता अभियान’ श्रृंखला के तहत मतदाता जागरूकता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया*


*डिग्री कॉलेज शिवनगर में मतदाता जागरूकता अभियान’ श्रृंखला के तहत मतदाता जागरूकता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया*

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर आज दिनांक 01/03/2024 को राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ श्रृंखला के तहत मतदाता जागरूकता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। NSS के संयोजक विवेकानंद शर्मा ने व्याख्यान में मुख्य वक्ता प्रो. संजीव शर्मा, सभी छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों का स्वागत करते हुए मुख्य वक्ता को मंच पर आमंत्रित किया। मुख्य वक्ता प्रो. संजीव शर्मा ने मतदान का महत्व बताते हुए छात्र-छात्राओं को मतदान की प्रक्रिया से भी अवगत कराया और वीडियो के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को समझाया। इस कार्यक्रम में डॉ. शमशेर राणा, प्रो. राजेश कुमार, डॉ. उज्ज्वल कटोच, डॉ. नीतिका शर्मा, प्रो शिखा धरवाल, प्रो. योगेश पाण्डेय और रवींद्र कुमार उपस्थित रहे। अंत में NSS संयोजक विवेकानन्द शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए व्याख्यान का समापन किया।