HimachalMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin
01 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 मार्च, 2024 शुक्रवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) समूचे हिमाचल प्रदेश में दो दिन तक भरी बर्फबारी का पूर्वानुमान !
एक ओर जहां समूचे प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है वहीं दूसरी ओर मौसम ने गर्मी कुछ शांत करने का बीड़ा उठा लिया है ! सभी ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में आज और कल दोपहर तक भारी बर्फबारी का अनुमान है !

2) हिमाचल प्रदेश काँग्रेस में अभी भी नहीं थमा है राजनीतिक कलह क्लेश ! प्रतिभा सिंह के तेवर अभी भी तल्ख !

3) हिमाचल प्रदेश के अयोग्य सिद्ध किए गए 6 विधायकों ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाज़ा.! कहा ये आलाकमान की तानाशाही का खुलेआम नमूना है

4) विधायकों द्वारा सरेआम क्रॉस वोटिंग देश के संविधान के लिए एक बेहद गलत संदेश ! अभिषेक मनु सिंघवी

5) डैमेज कंट्रोल के वास्ते शिमला पहुंचे पर्यवेक्षकों ने टटोली मंत्रियों तथा विधायकों की नब्ज ! रानी प्रतिभा सिंह ने कहा कि आलाकमान और सरकार द्वारा सुनवाई नहीं होने के कारण ही यह परिस्थिति उत्पन्न हुई !

6) बिलासपुर : काँग्रेस के बंबर ठाकुर पर हिंसक हमला करने के मामले में आठों आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए

7) हरिपुर : अनियन्त्रित हो कर पलट गया ट्रैक्टर, चालक की हुई मृत्यु.! बनखंडी-हरिपुर रोड पर हादसा

8) जयसिंहपुर : ग्राम पंचायत गंदड़ के कंडैला में आग की भेंट चढ़ गईं दो पशुशालाएं ! चार लाख रुपये का नुकसान

9) अंतर्कलह आई सड़क पर : धर्मशाला मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और सुधीर शर्मा समर्थकों में हाथापाई, पुतला फूंकने को लेकर हुआ विवाद

10) कांगड़ा, पालमपुर, धर्मशाला : डॉक्टर आधे दिन की हड़ताल पर, रोगी परेशान सरकार खुद की ही उलझनों में फंसी हुई.!
धर्मशाला के क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों की पेनडाउन हड़ताल के कारण स्कूली बच्चे तक परेशान हो रहे हैं। बीमार स्कूली बच्चे को स्कूल से छुट्टी लेकर अस्पताल आना पड़ा किन्तु हड़ताल के कारण अस्पताल में 12 बजे तक उसे उपचार नहीं मिला और पढ़ाई का नुकसान हुआ सो अलग! बुधवार को अस्पताल में लगभग 700 की ओपीडी रही। हड़ताल के कारण दोपहर बाद कुछ मरीजों ने लंबी लाइनें और भीड़ देखकर निजी अस्पतालों का रुख करना बेहतर समझा । हड़ताल के 9वें दिन भी मरीजों और तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Tricity times national news

1) दिल्ली : JNU में देर रात छात्रों के बीच खूनी झड़प, चले लाठी-डंडे, जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान मारपीट

2) राजभर और RLD की हो सकती है योगी कैबिनेट में एंट्री, अगले 2-3 दिनों में UP कैबिनेट का विस्तार

3) WhatsApp का अपडेट, कोई नहीं खोल पाएगा आपकी सीक्रेट चैट

4) नए चेहरों को मौका या पुराने होंगे रिपीट… लोकसभा चुनाव को लेकर BJP बीजेपी हाईकमान ने 6 घंटे किया मंथन

5) UP: 12वीं के मैथ्स और बायोलॉजी का पेपर लीक, आगरा से वॉट्सएप पर किया गया शेयर

6) सियासी तनाव के बीच सांसदों और धार्मिक नेताओं को चुनेंगे ईरानी वोटर्स

7) पाकिस्तान में 3 मार्च को नए PM का चुनाव, शहबाज और इमरान के इस उम्मीदवार के बीच मुकाबला

8) निर्वाचन आयोग आज लखनऊ में सभी जिलों के DM, SP, DIG और IG के साथ करेगा बैठक

9) हिमाचल में सियासी संकट: 6 बागी विधायकों से मिलने पंचकूला पहुंचे कांग्रेस नेता विक्रमादित्य

10) दिल्ली पुलिस ने JNU में छात्रों के बीच हुए झगड़े का लिया संज्ञान, स्कूल ऑफ लैंग्वेज में GBM के दौरान हुई थी मारपीट

11) कनाडा के पूर्व PM ब्रायन मुलरोनी का 84 साल की उम्र में निधन

12) लोकसभा चुनाव के बाद कई क्षेत्रीय दलों में टूट जाएगी कांग्रेस: CM हिमंता बिस्वा सरमा

13) गाजा में खाना बांटने के दौरान अफरा-तफरी, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

14) पंजाबः व्यापारियों का ‘रेल रोको’ आंदोलन आज, IT एक्ट के एक क्लॉज का हो रहा विरोध

15) केरल: वायनाड के कॉलेज हॉस्टल में छात्र की मौत के मामले में 6 गिरफ्तार

16) (आढ़ती) किसान संगठनों की अगली बैठक 3 मार्च को होगी, आगामी रणनीति पर होगी चर्चा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में आज से मरीजों को परेशानियों से जूझना पड़ा। डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है। राज्य के किसी भी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक मरीजों को नहीं देखा। डॉक्टर 12 बजे के बाद ही OPD में पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button