रेड क्राॅस सोसाईटी ने एमसी ऊना को 35 हाईजीन किटें प्रदान की
Tct chief editor
जिला रेड क्राॅस सोसाईटी ऊना द्वारा सफाई कर्मचारियों की व्यक्तिगत स्वच्छता रखने के लिए अध्यक्ष जिला रेड क्राॅस सोसाईटी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद ऊना को 35 हाईजीन किटें प्रदान की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शहर को स्वच्छ रखने के लिए कत्र्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करते हैं। इन कर्मचारियों की व्यक्तिगत स्वच्छता के दृष्टिगत जिला रेड क्राॅस सोसाईटी द्वारा 35 परिवारों को हाईजीन किटें वितरित की गई। उन्होंने बताया कि इन किटों के माध्यम से लगभग 100 लोग लाभान्वित होंगे। राघव शर्मा ने बताया कि हाईजीन किट में व्यक्तिगत स्वच्छता रखने की सभी आवश्यक वस्तुएं शामिल है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त वीरेंद्र शर्मा सहित नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tct Amarotasava tct