ताजा खबरेंदेश

*Tricity times evening news (random)*

पीएम मोदी ने X पर लिखा- मैंने एक दोस्त नाजिम के साथ मेमोरेबल सेल्फी ली। नाजिम जो काम कर रहे हैं, उसने मुझे बहुत प्रभावित किया। जनसभा के दौरान उन्होंने मुझसे सेल्फी लेने का आग्रह किया। उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

1 Tct

Tricity times evening news (random)
07 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
दिनाँक : 07 मार्च 2024

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) प्रधानमंत्री ने 56 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया, तेलंगाना में कहा- महिला, बुजुर्ग, गांव-शहर सब कह रहे- अबकी बार 400 पार

2) नोट लेकर सदन में वोट दिया तो मुकदमा चलेगा, सुप्रीम कोर्ट का सांसदों को कानूनी छूट देने से इनकार; 26 साल पुराना फैसला पलटा

3) ‘इस फैसले से राजनीति बेदाग होगी’, वोट के बदले नोट मामले में SC के निर्णय पर पीएम मोदी ने जताई खुशी

4) प्रधानमंत्री मोदी बोले- विपक्ष कहता है मेरा परिवार नहीं, देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, इन्हीं के लिए पूरा जीवन खपा दूंगा !

5) अमित शाह-नड्‌डा ने X यानि ट्विटर पर लिखा- मोदी का परिवार, तेलंगाना में मोदी बोले- कुछ लोग कहते हैं मेरा परिवार नहीं, मेरा तो देश ही मेरा परिवार है

6) मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का तीसरा दिन, राघौगढ़ में बोले राहुल- जातिगत जनगणना क्रांतिकारी कदम; ब्यावरा में किसानों से संवाद करेंगे

7) असम के काजीरंगा नेशनल पार्क जाएंगे मोदी, प्रधानमंत्री रात वहीं बिताएंगे, जीप सफारी और हाथी की सवारी भी करेंगे

8) चुनावी रेवड़ी… दिल्ली में 18+ महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये , बजट के दौरान वित्त मंत्री की घोषणा, बोलीं- राम राज्य के लिए 9 साल दिन-रात मेहनत की

9) सनातन धर्म खत्म करने के बयान पर स्टालिन को फटकार, सुप्रीम कोर्ट बोला- उदयनिधि ने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया; नतीजों के बारे में सोचना था

10) अब यूपी की बाराबंकी सीट से भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, नड्डा को पत्र, बताया कारण

11) ISRO चीफ सोमनाथ को कैंसर रोग की पुष्टि , इंटरव्यू में कन्फर्म किया, आदित्य-L1 लॉन्चिंग के दिन रूटीन चेकअप हेतु गए थे, तभी स्कैन में पता लगा

12) चंडीगढ़ निगम में I.N.D.I.A की हार, सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव भाजपा जीती.! आम आदमी पार्टी तथा -कांग्रेस के ज्वाइंट कैंडिडेट्स हारे

13) मूडीज ने अपने सर्वे में भारत का जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.1% से बढ़ाकर 6.8% किया

*14* शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में रही तेजी, दोनों ने आलटाइम हाई आंकड़ा बनाया

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button