*Tricity times morning news bulletin 09 March 2024*
भारतीय डाक विभाग ने प्रधानमंत्री की ओर से जारी राम मंदिर पर विशेष डाक टिकट गणमान्य लोगों और समाज सेवा में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भेंट स्वरूप दिए गए। डाक विभाग ने पालमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, सीपीएस एवं विधायक आशीष बुटेल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष ऋषि संग्राय एडवोकेट अरविंद शर्मा समेत कई लोगों को ये टिकट दिए। इसके अतिरिक्त समाज सेवा में पालमपुर क्षेत्र में प्रमुख स्थान रखने वाले परमेंद्र भाटिया csir के डायरेक्टर तथा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ डी के वत्स को भी भेंट स्वरूप डाक टिकट दिए गए।
Tricity times morning news bulletin 09 March 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 मार्च, 2024 शनिवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) एम्स बिलासपुर : एम्स बिलासपुर में छह महीनों के भीतर किडनी का ट्रांसप्लांट शुरू करने की तैयारी ! नए नेफ्रोलोजिस्ट तथा युरोलोजिस्ट सम्भालेंगे पदभार
2) महा शिवरात्रि के अवसर पर समूचे प्रदेश के मन्दिरों में रही धूमधाम.! भक्तों में दिखा खूब हर्षोल्लास
3) ऊना (हरोली) : अज्ञात ट्रक ने रौंदा साइकिल सवार वृद्ध, टक्कर खाने के बाद हुआ बुरी तरह घायल, पीजीआई रेफर !
ट्रक चालक मौके से हुआ ट्रक सहित फ़रार
4) पालमपुर सीएसआईआर का ट्यूलिप गार्डन आया अपने पूरे शबाब पर.! स्थानीय तथा बाहरी सैलानियों की आई बहार
5) हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भूकंप लाने वाले अयोग्य घोषित कांग्रेस के छह और तीन निर्दलीय विधायक पहुंचे विमान द्वारा ऋषिकेश ! सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, देवेंद्र भुट्टो, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और तीन निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के पर्यटन स्थल ऋषिकेश पहुंच गए। ये सब एक विशेष चार्टर्ड विमान से जौलीग्रांट देहरादून हवाई अड्डे पर उतरे और यहां से किसी अज्ञात जगह चले गए हैं !
6) हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव पंनसाई में एक घर से बरामद हुआ 60 से भी अधिक बोरी सरकारी सीमेंट
Tricity times national news bulletin
1) BJD बीजू जनता दल से सीट शेयरिंग पर नहीं बनी बात… ओडिशा में शायद अकेले ही चुनावी दंगल में उतरेगी भाजपा
2) सुबह-सुबह काजीरंगा उद्यान में सैर पर निकले पीएम मोदी, हाथी पर हुए सवार
3) कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी आज BJP में होंगे शामिल
4) गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा की शादी के लिए सजेगा दिल्ली का संतोष गार्डन ! गैंगस्टर काला जठेड़ी बनेगा दूल्हा, करेगा 12 मार्च 2024 को करेगा लेडी डॉन अनुराधा चौधरी संग शादी ! दो दिन की मिलेगी स्पेशल पेरोल ! लॉरेंस बिश्नोई का है खास दोस्त ! बारातियों से ज्यादा पुलिस वाले होंगे शरीक !
5) ‘अगर मुझे कुछ होता है तो एल्विश जिम्मेदार होंगे’, यूट्यूबर ने हरियाणा CM से लगाई गुहार
6) बारामती की पॉलिटिकल लड़ाई, गले मिल रहे हैं ननद-भौजाई… सियासी फाइट से पहले मंदिर में मुलाकात
सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार
7) गुरुग्राम में क्लब गई उत्तराखंड की एक महिला को बाउंसरों ने पीटा ! गला घोंटने की कोशिश, उठा कर जोर से क्लब के बाहर पटका
8) लखनऊ : गैंगस्टर लल्लन और बेटे फराज की 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क
9). बेंगलुरु ब्लास्ट: आरोपी ने दो घंटे के अंदर बदले थे कपड़े, CCTV में दिखा अलग-अलग हुलिया
10) ‘भारत के हेलिकॉप्टर और क्रू पर हमारा अधिकार …’, मालदीव ने फिर दिखाई झूठी अकड़
11) दक्षिण पर फोकस, सीनियर नेताओं को संदेश… कांग्रेस की पहली लिस्ट की बड़ी बड़ी बातें
12)
उपभोक्ताओं को प्रोडक्ट पर मिले राइट टू रिपेयर का अधिकार मिलना चाहिए , केंद्र ने कंपनियों को दिए स्पष्ट निर्देश
13) गाजियाबाद जिले के मंसूरी इलाके की घटना
कंप्यूटर की टीचर ने दूसरे विषय पढ़ाने से किया इनकार तो प्रिंसिपल ने पीटा
14) झारखंड (पलामू) क्षेत्र के चैनपुर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना
पहले नाबालिग बेटी को मार डाला, फिर दफनाई लाश… सनसनीखेज कत्ल का खुलासा
सालटुवा गांव के एक बेदर्द शख्स ने अपनी बेटी को बेदर्दी से पीट पीट कर मार डाला फिर होश ठिकाने आने पर कुछ लोगों संग मिलकर लाश को दफना दिया था, इसी दौरान किसी ने गुपचुप खबर पुलिस तक पहुंचा दी
15) Bihar: पटना में 12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव
16) पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व MP कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी आज सुबह 9 बजे BJP में शामिल होंगे
17) PM मोदी कल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बने नए टर्मिनल-1 का उद्घाटन करेंगे
18) टेक्सास में US नेशनल गार्ड का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
19) महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की आज बैठक
20) गुजरात के मोरबी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का हिस्सा ढहा, 4 घायल
21) पाक संसद ने राष्ट्रपति चुनने के लिए आज संयुक्त सत्र बुलाया
भारतीय डाक विभाग ने प्रधानमंत्री की ओर से जारी राम मंदिर पर विशेष डाक टिकट गणमान्य लोगों और समाज सेवा में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भेंट स्वरूप दिए गए। डाक विभाग ने पालमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, सीपीएस एवं विधायक आशीष बुटेल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष ऋषि संग्राय एडवोकेट अरविंद शर्मा समेत कई लोगों को ये टिकट दिए। इसके अतिरिक्त समाज सेवा में पालमपुर क्षेत्र में प्रमुख स्थान रखने वाले परमेंद्र भाटिया csir के डायरेक्टर तथा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ डी के वत्स को भी भेंट स्वरूप डाक टिकट दिए गए।