*सोलन शहर के सुप्रसिद्ध कारोबारी, पार्षद एवं समाजसेवी कुलभूषण गुप्ता जी के निधन के दुखद समाचार से सारे क्षेत्र मे शोक की लहर*
ट्राईसिटी टाइम्स कुलभूषण गुप्ता जी के आकस्मिक निधन पर हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करता है
10 मार्च 2024– (हमारे आदरणीय और सरपरस्त कुलभूषण गुप्ता अगली यात्रा पर निकल गए)–
सोलन शहर के सुप्रसिद्ध कारोबारी, पार्षद एवं समाजसेवी कुलभूषण गुप्ता जी के निधन के दुखद समाचार से सारे क्षेत्र मे शोक की लहर है। उनके जाने की क्षति न सिर्फ उनके परिवार को है अपितु सारे सोलन क्षेत्र को है। वह नगर परिषद सोलन के उपाध्यक्ष रहे और वर्तमान मे वह नगर निगम के पार्षद थे। मृदुभाषी, मेहनती और ईमानदार छवि के मालिक कुलभूषण गुप्ता की लोकप्रियता का सबूत उनकी अंतिम यात्रा मे जुटी भीड़ थी। जिसमे हर वर्ग के लोग उन्हे विदा करने के लिए शामिल हुए थे। उनका चले जाना मेरी भरवाई न होने वाली व्यक्तिगत क्षति है। 1990 मे जब मे धर्मपुर से सोलन चुनावी राजनिति मे सक्रिय होने के लिए आया तो सोलन निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 25 परिवारों ने मुझे अपने परिवार के सदस्य के रूप आश्रय प्रदान किया। इस सफर मे कई राजनैतिक उतार-चढ़ाव आए कुछ लोग साथ रहे तो कुछ समय के साथ नए रास्ते पर चल पड़े, लेकिन कुलभूषण गुप्ता जी का आशीर्वाद हमेशा साथ रहा।
मेरी राजनैतिक यात्रा कम, संघर्ष की यात्रा अधिक थी। उस संघर्ष मे इनका सहयोग न होता शायद वह संघर्ष जारी रखना कठिन होता। भले चुनाव लड़े हो या सुप्रीम कोर्ट तक चुनाव याचिका वह चट्टान की तरह साथ रहे। एक बार जब पहली बार नगर परिषद के लिए निर्वाचित हुए तो तत्कालीन सत्ता से सामना हो गया। अध्यक्ष पद के वोट के लिए सरकार का दबाव था, लेकिन वह टस-मस नहीं हुए और मेरी योजना के साथ ही रहे। वह गऊशाला के संस्थापक थे और पूरी तरह गऊ कल्याण के लिए समर्पित थे। वह शहर के व्यस्ततम कारोबारी थे फिर भी गऊशाला जाना उनकी दिनचर्य का हिस्सा था,कोविड और प्रकृतिक आपदाकाल मे उनकी समाज सेवा की भूमिका प्रसंशनीय थी। फर्श से अर्श तक की उनके संघर्ष की गाथा भी बहुत प्रेरणादायक है। उनकी गाथा बताती है कि किस प्रकार एक व्यक्ति अपने व्यवहार,मेहनत,विश्वसनीयता और ईमानदारी को सीढ़ी बना कर आसमान छू सकता है। उनके जाने के बाद भूषण परिवार ने परिवार का मुखिया, सोलन शहर ने एक समाजसेवी और मैने अपना सरपरस्त खो दिया है।
भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ।
आज इतना ही।