*पालमपुर की श्रीमती कमलेश सूद पालमपुर को नेपाल द्वारा आयोजित महिला शक्ति काव्य रत्न सम्मान से नवाजा गया*
श्रीमती कमलेश सूद कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं तथा सूद सभा पालमपुर की सक्रिय सदस्य हैं सूद सभा पालमपुर ने उनके इस चयन और सम्मान के लिए उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित की है
*पालमपुर की श्रीमती कमलेश सूद को नेपाल द्वारा आयोजित महिला शक्ति काव्य रत्न सम्मान से नवाजा गया*
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस* के अवसर पर *शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल* द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला शक्ति कविता प्रतियोगिता में पालमपुर की साहित्यकार श्रीमती कमलेश सूद को महिला शक्ति काव्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है।
शिक्षा, साहित्य व समाज को उच्च शिखर तक पहुंचाने की यह एक अनूठी मिसाल है।
शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष श्री आनंद गिरि दयालु का कहना है कि श्रीमती कमलेश सूद ने अंतरराष्ट्रीय महिला शक्ति कविता प्रतियोगिता में अपनी कविता के माध्यम से भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसके लिए इन्हें *महिला शक्ति काव्य रत्न की मानद उपाधि* सम्मान स्वरूप प्रदान की गई है।
अध्यक्ष गिरी दयालु ने कवियत्री श्रीमती कमलेश सूद को संस्थान की ओर से सम्मान पत्र जारी कर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
चयन समिति की सदस्य सचिव चरना कौर ने बताया कि नेपाल, भारत, यूएस तथा तंजानिया की सहभागिता में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत के 20 राज्यों के महिला- पुरुष रचनाकारों ने हिस्सा लिया था।