Morning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 10 March 2024*

फौजियों, पूर्व सैनिकों और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को निगम के होटलों में मिलेगी 50 फीसदी छूट पालमपुर से अम्ब ऊना तक बंदे भारत बस सेवा का किया शुभारंभ

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 10 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 मार्च, 2024 रविवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष अमावस्या, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ, आज है अमावस्या !

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल प्रदेश में फिर ले सकता है मौसम करवट : हिमाचल में कई भागों में चार दिन बारिश-बर्फबारी के पूर्वानुमान

2) हम डटकर सामना करेंगे और सरकार अपने पांच साल भी पूरे करेगी : मुकेश अग्निहोत्री

वन्दे भारत बस सेवा के उद्घाटन समारोह अवसर पर उपमुख्यमंत्री बोले- भाजपा द्वारा जनादेश पर सीधा हमला हुआ है लेकिन कांग्रेस डटकर सामना करेगी

3) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 11 मार्च को करेंगे किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का गांव पुंग तक वर्चुअल लोकार्पण !

4) शिमला : विद्या वाचस्पति यानी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के साथ अब इंटरव्यू भी होंगे , HPU शिमला इस सत्र से लागू करेगा नियम

5) पालमपुर : सेवानिवृत्त सूबेदार रमेश डढवाल बने रिटायर्ड सैनिक लीग पालमपुर के कार्यकारी अध्यक्ष

6) कांगड़ा : गांव सेराठाना में अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति की दर्दनाक मृत्यु ! वाहन सवार मौके से वाहन सहित फरार ! टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

7) डाडासीबा : मछली सप्लाई लेकर जा रही गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलटी, चालक सुरक्षित

8) आपदा में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 4-4 लाख की दूसरी किस्त जल्द : बोले मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू

9) मंडी : मुख्यमंत्री सुखु बोले जनाब शायद आपको डर लग रहा है ! गडरियों की भेड़ों की तरह बागी विधायकों को ले जा रहे हैं बार बार इधर से उधर !
उन्होंने कहा कि बागियों को जनता का जवाब उनके आने वाले राजनीतिक जीवन में मिल जाएगा ! क्योंकि उन्होंने अपनी पार्टी का ही नहीं वरन जनता द्वारा भरोसा कर के दिए गए जनादेश का भी भरोसा तोड़ा है !

10) शिमला : नगर निगम शिमला बहुत जल्द बनाएगा अपना हेल्प डेस्क ! भवन मालिकों को मिलेगी सुविधा और बार बार चक्कर लगाने से निजात

Tricity times national news
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय समाचार

1) सुखविंदर सुक्खू सरकार का क्या होगा? ऋषिकेश में 6 बागी समेत 9 MLA ने डेरा डाला, CM बोले- BJP गाइडलाइन के अन्तर्गत सब हो रहा है

2) BJD-भाजपा गठबंधन पर संशय बरकरार, पटनायक बोले- अफवाहें राजनीति का सबसे खराब पहलू

3) मैदान से स्वातंत्र्य वीर सावरकर, इस हफ्ते रिलीज हुए इन चर्चित बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर

4) बिना इजाजत ना हो पोस्टर का इस्तेमाल… JNU छात्रसंघ चुनाव के लिए गाइडलाइन

5) बिजनौर (उत्तर प्रदेश) बाइक सवारों ने रिटायर्ड पुलिस सिपाही पर फेंका एसिड… बेटी ने कहा- मेरे ससुराल वालों ने किया यह हमला

6) काला जठेड़ी विवाह : ‘विरोधी गैंग का डर नहीं, वो टीवी पर हमारी शादी देखे’, शादी से पहले लेडी डॉन का इंटरव्यू वायरल

7) गुरुग्राम: यूनिवर्सिटी के बाहर लूट, सोने की चेन और कैश लेकर भागे लुटेरे

8) शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के 8 दिन बाद संदेशखाली के थाना प्रभारी पर गिरी गाज !
थाना प्रभारी विश्वजीत शैम्पुई का ट्रांसफर ! गोपाल सरकार होंगे नए थानेदार

9) दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में 40-फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, केशवपुर मंडी का मामला, रेस्क्यू जारी

10) गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव को भेजा नोटिस, यूट्यूबर की पिटाई मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

11) आज आजमगढ़ में होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, UP को 42,000 करोड़ की देंगे सौगात

12) न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री, विंस्टन पीटर्स 10-13 मार्च तक भारत दौरे पर

13) किसान आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक (देश भर में) रेल रोको आंदोलन में भाग लेंगे

14) गाजियाबाद: आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया जाएगा

15) पाकिस्तान इस्लामाबाद: इमरान खान ने आज पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया

16) कोलकाता: TMC आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली करेगी

17) पीएम मोदी आज वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

18) मध्य प्रदेश में 64 प्रशासनिक अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

19) ‘कांग्रेस ने बॉर्डर के गांवों को नजरअंदाज…’, PM मोदी का आरोप

20) चेक रिपब्लिक ने जीता मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब, टॉप-4 में जगह नहीं बना पाईं भारत की सिनी शेट्टी

21) उत्तर प्रदेश (बांदा) छेड़खानी… अश्लील फोटो किया वायरल, बदनामी के डर से युवती ने की सुसाइड

22) झाँसी : आत्महत्या के लिए कुएं में कूदा युवक, रेस्क्यू कर लेने के बाद दारोगा ने कर दी पिटाई

Tct chief editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button