*दियोटसिद्ध में चैत्र मेला 14 मार्च से,24 घंटे खुला रहेगा बाबा का मंदिर, डीसी ने की तैयारियों की समीक्षा*

बाबा बालक नाथ की नगरी में चैत्र मास का मेला 14 मार्च से शुरू होगा। बाबा का मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शानार्थ 24 घंटे खुला रहेगा। सुरक्षा का जिम्मा 325 पुलिस व होमसुरक्षा जवानों के कंधों पर रहेगा। सर्विलांस के लिए पूरे क्षेत्र पर सीसीटीवी की नजर रहेगी।
उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांग श्रद्धालुओं को न्यास की ओर से टैक्सी सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने आरटीओ को शाहतलाई से दियोटसिद्ध तक टैक्सी का किराया निर्धारित करने के निर्देश दिए। बैठक में मेले के प्रबंधों से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। देवता ने सभी अधिकारियों
के पूरे क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा जाएगा। मेला अधिकारी, मेला पुलिस अधिकारी और मेला चिकित्सा अधिकारी के अलावा एक-एक सैक्टर मैजिस्ट्रेट और सैक्टर पुलिस अधिकारी भी तैनात होंगे।
रोट-प्रसाद और खाने-पीने की सभी वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप निरीक्षण किया जाएगी।