*जनमंच जनआवाज*टेंपल ऑफिसर चामुंडा और डीसी कांगड़ा के ध्यानार्थ !*
टेंपल ऑफिसर चामुंडा और डीसी कांगड़ा के ध्यानार्थ !
चामुंडा मंदिर का सौंदर्यकरण चल रहा है इसलिए मां चामुंडा के बिल्कुल नजदीक जाकर दर्शन करने पर रोक लगाई है ,लोग लगभग 7 -8 मी की दूरी से ही दर्शन कर रहे हैं ।काफी लोग चामुंडा के दर्शनों को आ रहे हैं परंतु अब जो दर्शन करवाने का सिस्टम बनाया गया है वह एकदम सही है । भीड़ बिलकुल भी नहीं हो रही है कुछ मिनट में दर्शन हो जाते हैं अच्छे दर्शन हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि श्रद्धालुओं की भीड़ कम है परंतु दर्शन एक जगह इकट्ठे नहीं हो रहे हैं। इसलिए कुछ दूरी से खुली जगह में मां के दर्शन हो रहे हैं जो की बहुत ही अच्छा सिस्टम है। ना तो श्रद्धालुओं को लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत है और ना ही दर्शन करवाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।यदि भविष्य में भी अगर इसी सिस्टम को अपनाया जाए तो शायद यह बहुत अच्छा सिस्टम रहेगा। तंग जगह की वजह से भीड़ इकट्ठा नहीं होगी। मां के मुख्य द्वार से पीछे ही दर्शन हो रहे हैं और अच्छी तरह से हो रहे हैं यह सिस्टम बहुत अच्छा है ।
दूसरा सुझाव कि यहां पर जो सिक्योरिटी के लिए एजेंसी लगाई है उन्हें अपने सिक्योरिटी गार्डों को तहजीब नाम की चीज सीखानी चाहिए ।कुछ सिक्योरिटी गार्ड तो श्रद्धालुओं पर ऐसे टूटते हैं जैसे वह दर्शन करने नहीं कोई गुनाह करने जा रहे हो ।उन्हें बड़े प्यार से और विनम्रता से श्रद्धालुओं से पेश आना चाहिए ना की दबंगई या गुंडागर्दी की आवाज में वहां पर लोगों को अपना रुतवा बताएं। लोग मां के दर्शन करने जाते हैं किसी के बदतमीजी सहन करने या किसी की गुंडागर्दी सहने या देखने नहीं जाते ।
उम्मीद है टेंपल ऑफिसर चामुंडा और डीसी कांगड़ा इस पर विषय पर जरूर संज्ञान लेंगे