*कैप्टन विक्रम बतरा डिग्री कॉलेज पालमपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विद्यार्थियों को किया गया जागरुक*


*कैप्टन विक्रम बतरा डिग्री कॉलेज पालमपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विद्यार्थियों को किया गया जागरुक*

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 14 मार्च को चुनाव क्षेत्र पालमपुर के नोडल अधिकारी डॉ अजय ठाकुर(स्वीप-19) ने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विद्यार्थियों को वक्तव्य देते हुए मतदान की महत्ता, मताधिकार का सही प्रयोग बताते हुए समझाया कि प्रत्येक युवा को मतदान करना ही चाहिए, यह उनका नैतिक कर्तव्य है और सही मतदान करके मनवांछित नेताओं का चयनित कर सकते हैं। वक्तव्य के उपरांत विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलवाई गई। इस गतिविधि के दौरान डॉ संजय गुप्ता,प्रो मनीषा, प्रो सुरेश, प्रो भानु ,प्रो दीप्ति, प्रो अनीता, प्रो प्रियंका आदि ने उपस्थिति दर्ज करवाई।