HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news* bulletin 15 March 2024

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 15 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 मार्च, 2024 शुक्रवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन |आज है षष्टी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) जयसिंहपुर : पंचरुखी को मिला उप तहसील से पूरी तरह सक्षम तहसील का दर्जा ! विधायक तथा मंत्री यादविंदर गोमा की मौजूदगी मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने किया तहसील का लोकार्पण ! बहुत जल्द पूरी शक्तियों के साथ तहसील कार्यालय करेगा काम करना शुरू ! इस दौरान विधायक अपने संबोधन के दौरान काफी भावुक दिखे और मुख्यमंत्री ने भी अपना भाषण बेहद संजीदा बिंदुओं के साथ शुरू किया और कहा कि मैं एक बेहद छोटे स्तर से कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू कर के यहां तक पहुंचा हूं और बहुत से निर्णय मैं प्रदेश के निर्धन लोगों को नज़र में रखते हुए ही लेता हूं !

2) प्यारी बहना सम्मान निधि आवेदन : हिमाचल प्रदेश में प्रतिमाह 1,500 रुपये लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया की हुई शुरुआत ! आवेदनों की आई बाड़ !

3) हो सकते हैं भाजपा के नौ विधायक कभी भी सस्पेंड, हो चुकी तैयारी, विधानसभा सचिव ने दिया इस बाबत नोटिस

4) शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया बनाए गए पार्टी के मुख्य सचेतक

5) कुल्लू : आय प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं करने पर तहसीलदार आनी को माननीय हाई कोर्ट की फटकार

Tricity times national news

🔸 देशभर में पेट्रोल और डीजल 2 रुपए सस्ता:नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू होंगी; 22 महीने बाद दाम घटाए गए

🔸ममता बनर्जी को माथे पर गंभीर चोट आई, टांके लगे:घर में टहलने के दौरान फिसलीं, शो पीस पर गिरने के चलते चोटिल हुईं

🔸Paytm को मिला लाइसेंस, थर्ड पार्टी के जरिए कर सकेंगे भुगतान

🔸Bihar News… नीतीश कुमार और राबड़ी देवी सहित सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध MLC चुने गए

🔸 भारत में बढ़ गई लोगों की उम्र और कमाई, तारीफ में UN बोला- अद्भुत सफलता

🔸PM मोदी ने ममता बनर्जी के जल्द स्व्स्थ होने की कामना की

🔸सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार बने नए चुनाव आयुक्त, नोटिफिकेशन जारी

🔸राजस्थान में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता साथ ही राज्य कर्मचारियों के DA में भी इजाफा

🔸राहुल आज महाराष्ट्र के ठाणे पहुंचेंगे:कल नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा की थी; 17 मार्च को मुंबई में खत्म करेंगे न्याय यात्रा

🔸 चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा जारी किया:763 पेजों की दो लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड, SC ने 15 मार्च की डेडलाइन दी थी

🔸सुप्रीम कोर्ट बोला-लिखकर दें शरद का फोटो इस्तेमाल नहीं करेंगे:अजित पवार गुट से कहा- अब आप अलग पार्टी हैं, अपनी पहचान भी बनाएं

🔸रूस में आज से राष्ट्रपति चुनाव, दयनीय है पुतिन के विरोधियों की स्थिति; एलेक्सी नवलनी की विधवा ने जनता से की ये गुजारिश

🔸पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल, पटियाला से मिल सकता है टिकट

🔸शराब घोटाला : मनीष सिसोदिया को SC से बड़ा झटका, नहीं मिलेगी जमानत, क्यूरेटिव याचिका खारिज

🔹रणजी ट्रॉफी जीतकर मुंबई के खिलाड़ी हुए मालामाल, मिलेंगे अतिरिक्त 5 करोड़

🔹रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतकर मुंबई ने रचा इतिहास, फाइनल में विदर्भ 169 रनों से हारा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

देशभर में सीएए को लेकर राजनीति गर्म है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल लगातार इस कानून को वापस लेने की बात कर रहे हैं, वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि ये कानून वापस नहीं होगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केरल और कर्नाटक दौरा है। पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। उदयनिधि स्टालिन के सनातन को लेकर दिए गए बयान पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button