HimachalHimachalताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 16 March 2024*

कल शाम मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ओकओवर शिमला में संभावित प्रत्याशियों को लेकर विस्तार से मंथन किया।

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 16 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 मार्च, 2024 शनिवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन |आज है रोहिणी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) लोकसभा चुनाव 2024 : हिमाचल प्रदेश में कॉंग्रेस के बागियों ने बिगाड़ दी है लोकसभा प्रत्याशी चयन में कांग्रेस पार्टी की चाल ! जो विधायक अभी काँग्रेस के पाले में मौजूद हैं वे भी अपनी शर्तों पर सौदा करने पर आमादा दिख रहे हैं ! पुराने काँग्रेसी नेता भी कहने लगे हैं कि अब की बार का लोकसभा चुनाव प्रदेश काँग्रेस के लिए उतना सरल नहीं रहेगा !

2) शिमला : दस्तावेजों के पेंच में उलझी प्रदेश की बहनें !
ट्राई सिटी टाइम्स द्वारा अधिकांश बहनों पर किए गए सर्वेक्षण के दौरान सामने आए परिणाम !

रेवेन्यू स्टाफ पटवारी तथा तहसीलदार आदि को भी दस्तावेजों में दर्ज की जाने वाली सीमाएं जैसे फैमिली इनकम की सीमा, पात्रता शर्तें आदि की सही जानकारी ही नहीं हैं ! अधिकांश पटवारी एकाएक आई आवेदिकाओं की बाड़ से परेशान दिखाई दिए ! बहुत सी अपात्र महिलाएं आए दिन पटवारी आदि स्टाफ को बार बार पूछताछ कर करके परेशान कर रही हैं क्योंकि सरकार द्वारा आनन फानन में आवेदन फॉर्म तो निकाल दिए गए किन्तु इस आशय की अधिसूचना एक हफ्ता देर से जारी की गई !

वहीं अधिकतर लोगों का कहना है कि सरकार इसे लागू भी कर पाएगी यह भी संशय के ही घेरे में दिख रहा है !

3) सिरमौर समाचार : पांवटा साहिब में इलेक्ट्रॉनिक सामान किस्तों पर प्राप्त करने के चक्कर में 45 लोग हुए ठगी के शिकार

4) लोक सभा चुनाव में इस बार 80 वर्षीय नहीं केवल 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता ही घर से दे सकेंगे वोट

5) हिमाचल प्रदेश राजनीतिक संकट, बगावत करने वाले काँग्रेस के और निर्दलीय विधायकों के परिवार भी अब सीआरपीएफ की सुरक्षा के घेरे में सलामत

6) अनुराग ठाकुर ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मंजूर किए 3367 नए रिहायशी मकान

7) जब वोट नहीं मिले तो नोट के जोर से सत्ता खरीदना चाहती है भारतीय जनता पार्टी : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू

8) सभी लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द किए जाएंगे जारी : मुख्यमंत्री सुखु

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय समाचार
Tricity times himachal pradesh news

1) लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो सकता है- सूत्र

2) लोकसभा चुनाव का एलान आज 3 बजे होगा

3) यूपी में तीसरे या चौथे चरण में चुनाव हो सकता है

4) आज दोपहर 3 बजे से आचार संहिता लागू होगी

5) 15 मई के पहले मतगणना पूरी हो जाएगी – सूत्र

6) चुनाव आयोग की बड़ी प्रेसवार्ता आज दोपहर 3 बजे होगी

7) CEC समेत तीनों आयुक्त प्रेसवार्ता में मौजूद रहेंगे

Tricity times विस्तृत

Tricity times BREAKING : SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड का अधूरा डेटा दिया, सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा; लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

*1* लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे शेड्यूल जारी करेगा; 7 फेज में हो सकती है वोटिंग

*2* 4 राज्यों की विधानसभा चुनावों का ऐलान आज, आंध्र की 175, ओडिशा की 147, अरुणाचल की 60 और सिक्किम की 32 सीटों पर वोटिंग

*3* लोकसभा चुनाव: PM मोदी की 16 से 19 मार्च तक तबाड़तोड़ रैलियां-रोड शो, दक्षिणी राज्यों के लिए BJP का खास प्लान

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तेलंगाना दौरा आज, हैदराबाद में करेंगे रोड शो

*5* SC ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में SBI से जवाब मांगा, पूछा- चुनाव आयोग को दिए डेटा में बॉन्ड नंबर क्यों नहीं

*6* लोकसभा चुनाव से पहले देशवासियों को PM का लेटर, बोले- आपके समर्थन से 370-ट्रिपल तलाक पर बड़े फैसले लिए; विकसित भारत के लिए मांगा सुझाव

*7* अमित शाह बोले- PoK भारत का हिस्सा, वहां के सभी लोग हमारे अपने हैं, चाहे हिंदू हों या मुस्लिम

*8* CAA पर अमेरिका चिंतित, कहा- देखेंगे भारत कैसे लागू करेगा, विदेश मंत्रालय का जवाब- अमेरिका को हमारा इतिहास नहीं पता तो लेक्चर न दें

*9* दुनिया की सबसे बड़ी वसूली, इलेक्टोरल बांड को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला

*10* दिल्ली शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी कविता को हिरासत में लिया –

*11* नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 21 मंत्रियों ने शपथ ली, BJP से 12, JDU से 9 मंत्री; जेडीयू के रिपीट; भाजपा से आधे नए चेहरे

bulletin 16 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 मार्च, 2024 शनिवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन |आज है रोहिणी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) लोकसभा चुनाव 2024 : हिमाचल प्रदेश में कॉंग्रेस के बागियों ने बिगाड़ दी है लोकसभा प्रत्याशी चयन में कांग्रेस पार्टी की चाल ! जो विधायक अभी काँग्रेस के पाले में मौजूद हैं वे भी अपनी शर्तों पर सौदा करने पर आमादा दिख रहे हैं ! पुराने काँग्रेसी नेता भी कहने लगे हैं कि अब की बार का लोकसभा चुनाव प्रदेश काँग्रेस के लिए उतना सरल नहीं रहेगा !

2) शिमला : दस्तावेजों के पेंच में उलझी प्रदेश की बहनें !
ट्राई सिटी टाइम्स द्वारा अधिकांश बहनों पर किए गए सर्वेक्षण के दौरान सामने आए परिणाम !

रेवेन्यू स्टाफ पटवारी तथा तहसीलदार आदि को भी दस्तावेजों में दर्ज की जाने वाली सीमाएं जैसे फैमिली इनकम की सीमा, पात्रता शर्तें आदि की सही जानकारी ही नहीं हैं ! अधिकांश पटवारी एकाएक आई आवेदिकाओं की बाड़ से परेशान दिखाई दिए ! बहुत सी अपात्र महिलाएं आए दिन पटवारी आदि स्टाफ को बार बार पूछताछ कर करके परेशान कर रही हैं क्योंकि सरकार द्वारा आनन फानन में आवेदन फॉर्म तो निकाल दिए गए किन्तु इस आशय की अधिसूचना एक हफ्ता देर से जारी की गई !

वहीं अधिकतर लोगों का कहना है कि सरकार इसे लागू भी कर पाएगी यह भी संशय के ही घेरे में दिख रहा है !

3) सिरमौर समाचार : पांवटा साहिब में इलेक्ट्रॉनिक सामान किस्तों पर प्राप्त करने के चक्कर में 45 लोग हुए ठगी के शिकार

4) लोक सभा चुनाव में इस बार 80 वर्षीय नहीं केवल 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता ही घर से दे सकेंगे वोट

5) हिमाचल प्रदेश राजनीतिक संकट, बगावत करने वाले काँग्रेस के और निर्दलीय विधायकों के परिवार भी अब सीआरपीएफ की सुरक्षा के घेरे में सलामत

6) अनुराग ठाकुर ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मंजूर किए 3367 नए रिहायशी मकान

7) जब वोट नहीं मिले तो नोट के जोर से सत्ता खरीदना चाहती है भारतीय जनता पार्टी : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू

8) सभी लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द किए जाएंगे जारी : मुख्यमंत्री सुखु

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय समाचार
Tricity times himachal pradesh news

1) लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो सकता है- सूत्र

2) लोकसभा चुनाव का एलान आज 3 बजे होगा

3) यूपी में तीसरे या चौथे चरण में चुनाव हो सकता है

4) आज दोपहर 3 बजे से आचार संहिता लागू होगी

5) 15 मई के पहले मतगणना पूरी हो जाएगी – सूत्र

6) चुनाव आयोग की बड़ी प्रेसवार्ता आज दोपहर 3 बजे होगी

7) CEC समेत तीनों आयुक्त प्रेसवार्ता में मौजूद रहेंगे

Tricity times विस्तृत

Tricity times BREAKING : SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड का अधूरा डेटा दिया, सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा; लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

*1* लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे शेड्यूल जारी करेगा; 7 फेज में हो सकती है वोटिंग

*2* 4 राज्यों की विधानसभा चुनावों का ऐलान आज, आंध्र की 175, ओडिशा की 147, अरुणाचल की 60 और सिक्किम की 32 सीटों पर वोटिंग

*3* लोकसभा चुनाव: PM मोदी की 16 से 19 मार्च तक तबाड़तोड़ रैलियां-रोड शो, दक्षिणी राज्यों के लिए BJP का खास प्लान

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तेलंगाना दौरा आज, हैदराबाद में करेंगे रोड शो

*5* SC ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में SBI से जवाब मांगा, पूछा- चुनाव आयोग को दिए डेटा में बॉन्ड नंबर क्यों नहीं

*6* लोकसभा चुनाव से पहले देशवासियों को PM का लेटर, बोले- आपके समर्थन से 370-ट्रिपल तलाक पर बड़े फैसले लिए; विकसित भारत के लिए मांगा सुझाव

*7* अमित शाह बोले- PoK भारत का हिस्सा, वहां के सभी लोग हमारे अपने हैं, चाहे हिंदू हों या मुस्लिम

*8* CAA पर अमेरिका चिंतित, कहा- देखेंगे भारत कैसे लागू करेगा, विदेश मंत्रालय का जवाब- अमेरिका को हमारा इतिहास नहीं पता तो लेक्चर न दें

*9* दुनिया की सबसे बड़ी वसूली, इलेक्टोरल बांड को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला

*10* दिल्ली शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी कविता को हिरासत में लिया –

*11* नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 21 मंत्रियों ने शपथ ली, BJP से 12, JDU से 9 मंत्री; जेडीयू के रिपीट; भाजपा से आधे नए चेहरे

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button