HimachalHimachalMandi/ Palampur/ Dharamshala
Palampur: *राज्यस्तरीय होली महोत्सव पालमपुर में बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए*


Palampur:
*राज्यस्तरीय होली महोत्सव पालमपुर में बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए*

पालमपुर : राज्यस्तरीय होली महोत्सव पालमपुर के उपलक्ष्य में आयोजित खेलों की कड़ी में सोमवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के समन्वयक अधिवक्ता सचिन सूद व अजय शर्मा ने बताया कि आज खेले गए वरिष्ठ वर्ग (55 वर्ष से अधिक आयु) के युगल मुकाबले में अजय शर्मा और रविंद्र राणा प्रथम, कैप्टन रजिंद्र एवम् सुनील द्वितीय स्थान पर रहे। 45 वर्ष वरिष्ठ वर्ग के युगल मुकाबले में मैथ्यू व दिनेश प्रथम तथा अजय व सचिन द्वितीय आए। ओपन युगल में हाकम व असीम पहले तथा धर्मेंद्र व आर्यन दूसरे स्थान पर रहे। जबकि ओपन सिंगल मुकाबले में हाकम ने असीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।