*सेंट पॉल विधालय में क्रिसमस दिवस समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।*


सेंट पॉल विधालय में क्रिसमस दिवस समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

ऐतिहासिक विधालय में क्रिसमस की धूम। सेंट पॉल में क्रिसमस के उपलक्ष पर विधालय में उत्सव को काफी हर्षोल्लास से मनाया गया। सेंट पॉल विधालय पालमपुर में प्रधानाचार्य द् रेवरेंड विरेन्द्र पॉल सिंह की अगुवाई में सेंट के छात्रों व अध्यापकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आगाज उन्ही के दिशा निर्देशों से हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सब डिविजनल मजीस्ट्रेट पालमपुर कुमारी नेत्रा मेती ने शिरकत की। साथ ही इस कार्यक्रम में डाईसिस ऑफ अमृतसर के विश्प व चैयरमेन द् रेवरेंड प्रदीप कुमार समताराय व उनकी धर्मपत्नी श्रीमति लीली समताराय व डाइसिस के अन्य सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के नाटकों व नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम में आए अतिथियों के मन को मोह लिया। साथ सभा में बैठे सभी अभिभावकों के मन को भी काफी हर्षोल्लासित कर दिया। इस कार्यक्रम को आए अतिथि ने काफी प्रशंसा की तथा बच्चों तथा अध्यापकों व विधालय के प्रधानाचार्य के इन प्रयासों को काफी सराहा तथा ये सभी प्रयास अतुलनीय रहे। साथ ही कार्यक्रम में सेंट पॉल के एलुमनाई के सदस्यों को भावी या पिछले कुछ सप्ताहों में स्कूल की तरफ से मैचों का आयोजन किया गया था। जिसमें क्रिकेट, वालीवाल, वेडमिन्टन व बास्किट वाल के मैचों का आयोजन किया गया था। इन्ही आयोजनों के परितोष से सभी एलुमनाई के सदस्यों को भी इसी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। साथ ही डाईसिस ऑफ अमृतसर विश्प व चैयरमैन द् रेवरेंड प्रदीप कुमार समताराय व सब डिविजनल मजीस्ट्रेट पालमपुर कुमारी नेत्रा मेती के द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य के सपने को भी हरी झंडी मिली। व चौकी खलेट में नए विधालय की भावी प्रोजेक्टों का भी शिलान्यास कार्यक्रम में आए विश्प के द्वारा किया गया। विधालय में आए अतिथि द् रेवरेंड प्रदीप कुमार समताराए चैयरमेन व डाईसिस ऑफ अमृतसर के विश्प ने भी अपने पच्चीस वर्षों के कार्यकाल को भी लोगों के साथ सांझा किया तथा अपने अनुभवों को भी लोगों तक पहुँचाया। तथा संदेश के माध्यम से लोगों के कार्य के प्रति लग्न और निष्ठा से कार्य के लिए प्रेरित किया। उनके पच्चीस बर्षों का कार्यकाल यादगार कार्यकाल के रूप में भी लोगों में याद किया जाएगा।
अंत में विधालय के प्रधानाचार्य ने आए अतिथियों व डाईसिस के सभी सदस्यों तथा अभिभावकों विशेष रूप से विश्प व चैयरमेन का आभार प्रकट किया।