*सेंट पॉल मे किंडरगार्डन के छात्रों को स्नातक समारोह से नवाजा गया*


सेंट पॉल मे किंडरगार्डन के छात्रों को स्नातक समारोह से नवाजा गया।

पालमपुर के ऐतिहासिक विधालय सेंट पॉल में किंडरगार्डन या बालबाडी के छात्रों को सम्मानजनक स्नातक या ग्रैजुएशन समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया। आज सेंट पॉल विधालय में किंडरगार्डन के छात्रों को स्नातक समारोह से सम्मानित करके विधालय ने पुन एक बार फिर बच्चों में उत्साह को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान (तहसीलदार) साजन बग्गा व उनकी पत्नी श्रीमति दीक्षा बग्गा ने शिरकत की। सबसे पहले कार्यक्रम का आयोजन भगवान की प्रार्थना से शुरू किया गया। साथ ही बच्चों ने इसमें तरह-तरह के नृत्य कोंशलों से छात्रों व उनके अभिभावकों के मन को मोह लिया या आनन्दित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में एक नई सोच को उत्पन्न करना होता है। ताकि छात्रों में अतीत तथा भविष्य में जो-जो उन्नति प्राप्त करके अपने भविष्य को उज्जवल वना सके। इस कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों के इस आयोजन को काफी प्रोत्साहित किया। तथा मुख्य अतिथि ने विधालय के भवनों तथा विधालय के अध्यापकों के प्रयासों को भी काफी सराहा।
अंत में विधालय के प्रधानाचार्य महोदय द् रेवरेंड विरेन्द्र पॉल सिंह जी ने अपने वक्तव्य में छात्रों के कार्यक्रम की प्रस्तुती को देखकर काफी प्रोत्साहित किया। तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में एक नई सोच को भी प्रेरित किया।