HimachalMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 21 March 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 21 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचारआज 21 मार्च, 2024 गुरुवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन |आज है गोविंद द्वादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) शिमला : हिमाचल प्रदेश काँग्रेस में नहीं चल रहा सब ठीकठाक ! रानी प्रतिभा सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ इन्कार ! कहा चुनौती देने की स्थिति में नहीं है काँग्रेस

2) कांगड़ा (yol) योल के दो लोगों संग ऑनलाइन ठगी
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 61.72 लाख की ठगी, ठगों ने लगाया चूना !

ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर धर्मशाला के दो लोग ठगी के शिकार हो गए। योल कस्बे का एक सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने 53 लाख 50 हज़ार रुपये गँवा बैठा । पीड़ित ने अपनी एफडी के ऊपर बैंक से कर्ज भी ले रखा था, जिस को उसने थोड़े से लालच में आकर उन शातिरों के हवाले कर दिया । एक अन्य मामले में सिद्धबाड़ी के एक व्यक्ति से भी 8.22 लाख रुपये की ठगी का समाचार है। इस प्रकार शातिरों ने दो लोगों से लाख 72 हज़ार रुपये की ठगी को अंजाम दे दिया! पढ़े लिखे अंजान दोनों को जब उनसे हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाना धर्मशाला में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।

3) दिल्ली से भगवा रंग में रंग कर लौट सकते हैं काँग्रेस पार्टी के 6 बागी विधायक ! हो सकते हैं भाजपा में शामिल

4) सुन्दरनगर (मंडी) नलवाड़ मेला कल से, पहले दिन लखविंद्र वडाली और अनुज मचाएंगे धमाल

Tricity times national news

Breaking : CAG report says there is a loss of Rs 2003 crores due to Delhi excise policy

ब्रेकिंग : कैग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की केजरीवाल सरकार की एक्साइज पॉलिसी के कारण शासन प्रशासन को 2003 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है !
उल्लेखनीय है कि इसी प्रकरण में मनीष sishodiya आदि जेल में बंद हैं !

Tricity times news

*1* 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर नामांकन शुरू, इसमें तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और मध्य प्रदेश की 6 सीटें शामिल

*2* चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति वाले कानून पर केंद्र का जवाब, कहा- ये जरूरी नहीं कि आयोग तभी स्वतंत्र होगा, जब पैनल में CJI हो

*3* राजनीतिक दलों के मुफ्त ‘उपहार’ देने के वादे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, जनहित याचिका पर सुनवाई को तैयार

*4* अगर बीजेपी ने नहीं दिया टिकट तो… वरुण गांधी ने तैयार कर लिया प्लान B, मंगवा लिए नॉमिनेशन पेपर्स

*5* टी सौंदरराजन भाजपा में शामिल, दो दिन पहले ही दिया था तमिलनाडु के राज्यपाल पद से इस्तीफा –

*6* केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने ED से मांगा जवाब, CM ने समन को चुनौती दी थी; कोर्ट ने पूछा- आप पेश क्यों नहीं होते

*7* कर्नाटक के पूर्व डिप्टी CM ईश्वरप्पा की भाजपा से बगावत, येदियुरप्पा के बेटे के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव, अपने बेटे को टिकट न मिलने से नाराज

*8* झुकना झारखंडी के डीएनए में नहीं’, भाभी के भाजपा में शामिल होने पर बोलीं हेमंत सोरेन की पत्नी

*9* बिहार -पप्पू यादव की पार्टी JAP का कांग्रेस में होगा विलय, आज शाम को लेंगे सदस्यता

*10* सेंसेक्स 89 अंक बढ़कर 72,101 पर बंद, निफ्टी में भी 21 अंक की तेजी रही, मारुति का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

*11* वेज और नॉनवेज डिलीवरी बॉय के लिए अलग ड्रेस नहीं, जोमैटो के CEO बोले ‘अलग ड्रेस से हो सकता था भेदभाव, सभी लाल टी-शर्ट पहनेंगे

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

सोलन ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के साथ ही वायु तथा ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर भी राजनीतिक दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

धर्मशाला, 20 मार्च। सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल-1 धर्मशाला रमन भरमौरिया ने बताया कि धर्मशाला नगर और साथ लगते क्षेत्रों में 33/11 केवी सब स्टेशन कालापुल के रख-रखाव के चलते 22 मार्च (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोतवाली बाजार, आईपीएच कॉमप्लेक्स, नगर निगम कार्यालय, यात्री निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, ज्यूडिशियल कॉमप्लेक्स, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी ऑफिस, डीसी ऑफिस, डिपो बाजार, सिविल लाइन, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक शामनगर, पुलीस लाइन, एकजोत कॉलोनी, चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, फॉरेंसिक लैब, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट, कोतवाली पेट्रोल पंप, गोरखा कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर कॉलोनी चीलगाड़ी, मैैकलोडगंज बाजार, मैैकलोडगंज बोद्ध मंदिर, जोगीवाड़ा, हेरू गांव, टिप्पा रोड, आकाशवाणी, डिग्री कॉलेज, बी.एड कॉलेज, सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, संजय मार्ग और इसके साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

ऊना, 20 मार्च। लोकसभा चुनाव में जन भागीदारी बढ़ाने तथा मत प्रतिशत में बढ़ोतरी के मकसद से ऊना जिला प्रशासन लोगों को मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने में जुटा है। इसमें सभी विभागों का सहयोग भी लिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बाल-विकास परियोजना ऊना के अधीन कार्यरत 355 आंगनवाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए गए। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों को मताधिकार के महत्व तथा प्रयोग को लेकर जागरूक किया।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को यह भी जानकारी दी कि चुनाव आयोग ने दिव्यांगजनों और 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा का विकल्प दिया है। इसके लिए उन्हें फॉर्म-12डी भरना होगा। यह फॉर्म बीएलओ घर घर उपलब्ध कराएंगे।

भोरंज 20 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के तहत बुधवार को जेपी औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान समीरपुर में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम एवं 36-भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में आईटीआई प्रशिक्षुओं को मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता, मतदान के महत्व और निर्वाचन प्रक्रिया के बारे मंे विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

हमीरपुर 20 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के खर्चे पर निर्वाचन आयोेग की कड़ी नजर रहेगी। इस दौरान छोटे-छोटे खर्चों की भी पूरी गणना की जाएगी। चुनावी रैली-सभाओं, अन्य आयोजनों तथा प्रचार गतिविधियों से संबंधित प्रबंधों पर होने वाले खर्चों की दरें निर्धारित करने के लिए बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त ने यह जानकारी दी। बैठक में इन प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा के बाद जिला हमीरपुर में चुनाव प्रचार से संबंधित विभिन्न प्रबंधों जैसे-रैली-सभाओं, टैंट-पंडाल, मंच, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स, पंफलेट, झंडे, जलपान, खाना, एलईडी, स्थानीय विज्ञापन, टोपी-मफलर, गुलदस्ता, कुर्सी, टेबल, बैंड-बाजा और अन्य सभी संभावित प्रबंधों की दरें निर्धारित की गईं।
उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे आदर्श आचार संहिता की अवधि एवं प्रचार के दौरान इन निर्धारित दरों का विशेष ध्यान रखें तथा इन्हीं के अनुसार अपनी पार्टी और उम्मीदवारों के खर्चों का लेखा-जोखा अपडेट रखें, ताकि सामान्य पर्यवेक्षक और व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष पूरी जानकारी रखी जा सके। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के लिए अधिकतम खर्चे की सीमा 95 लाख रुपये और विधानसभा चुनाव में 40 लाख रुपये निर्धारित की गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button