HimachalMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 22 March 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 22 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 मार्च, 2024 शुक्रवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन |आज है प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) ऊना : जिला के अंब तहसील में बाबा बड़भाग सिंह गुरुद्वारा मैड़ी में आजकल होला मुहल्ला पर्व चल रहा है ! मैड़ी के साथ लगते गांव ज्वार में नशा बेचने वाला पंजाब का एक गिरोह भी सक्रिय है ! बीते कल इसी गिरोह के दो बदमाश चिट्टे की भारी मात्रा के साथ धर दबोचे गए हैं ! उक्त दोनों पंजाब के युवकों के पास भारी मात्रा 101 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है !

2) बाज आ जाओ और ठीक से साफ सफाई रखो : कालका-शिमला फोरलेन राजमार्ग पर जगह-जगह मलबे के बेतरतीब ढेर होने पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार !

3) मैक्लोडगंज : भाग्सूनाग में मामूली बहस के चलते ढाबा मालिक ने पंजाब के पर्यटक को पीट पीट कर मार डाला !

सुबह के समय दस बजे पंजाब के फगवाड़ा से समबन्ध रखने वाले चार पर्यटक नाश्ता करने के लिए ढाबा में आए, उनके हाथ में चिप्स के पैकेट, शीतल पेय की बोतलें आदि देख कर ढाबा मालिक ने कहा कि यहां दारु पीना मना है ! इस पर उन पर्यटकों ने उत्तर दिया कि
“यार कैसी बात करता है तू, सुबह सुबह दारु कौन पीता है भला ?”

ढाबा मालिक को “तू” शब्द सुनना अच्छा नहीं लगा और बहस बढ़ते बढ़ते मारपीट तक जा पहुंची ! जिसमें स्थानीय दुकानदार भी शामिल हो गए और सब ने मिलकर चारों पर्यटकों को पीट डाला ! इसी मारपीट में नवदीप सिंह उम्र 33 साल पुत्र बलविंदर सिंह के कनपटी और माथे तथा नाक पर गम्भीर चोटें आ गईं और वह बेसुध हो कर गिर पड़ा, जिसे देख कर मारपीट करने के लिए आए पड़ोसी दुकानदार चुपचाप खिसक गए ! उक्त पर्यटकों ने आनन फानन में अपने साथी को धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे पहले से ही मृत घोषित कर दिया ! धर्मशाला पुलिस ने निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए धारा 323, 325, 302 की प्राथमिकी दर्ज कर के पीड़ितों की निशानदेही पर 6 हत्यारे लोगों के ऊपर पर्चा दर्ज कर लिया है !

4) जगत प्रकाश नड्डा के बाद अमित शाह से मिले 6 बागी विधायक.! आज बन सकते हैं भाजपा के सदस्य !

5) रानी प्रतिभा सिंह के खिलाफ लामबंद होने लगे प्रदेश काँग्रेस के विभिन्न सदस्य ! कार्यकर्ताओं की हिम्मत तोड़ने के लगा रहे हैं आरोप

Tricity times national news bulletin

1) लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही केजरीवाल को क्यों किया गिरफ्तार? AAP का बीजेपी पर निशाना !

2) बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा, कोसी नदी पर बन रहे पुल का गिरा स्लैब, एक मजदूर की मौत, कई दबे

3) साजिद की बीमारी या कुछ और? बदायूं में 2 मासूमों की हत्या में मौलाना से भी पुलिस की पूछताछ

4) भोजशाला: जुमे की नमाज के दिन से सर्वे की शुरुआत, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, 50 CCTV कैमरे लगाए

5) केजरीवाल गिरफ्तारी प्रकरण : घर से मंगाईं कंबल और दवाइयां, ED लॉकअप में गुजरी CM केजरीवाल की रात

6) दिल्ली में आज AAP का हल्ला बोल! बंद रहेगें कुछ मेट्रो स्ट्रेशन, कई ट्रैफिक रूट्स पर भी असर की संभावना

7) इलेक्टोरल बॉन्ड पर EC ने जारी किया नया डेटा, गुमनाम मोनिका ने कांग्रेस को दान दिए 5 लाख रुपये

8) ‘हमने EC को पूरा डेटा सौंप दिया है …’, इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर SBI ने दायर किया हलफनामा

9) ‘9 पर्सेंट सांसद, 1400 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड्स, कांग्रेस जारी करे डोनर्स की लिस्ट’, बीजेपी ने घेरा

10) ED लॉकअप में कटी केजरीवाल की रात, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Tricity times other news

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली शराब नीति केस में केजरीवाल गिरफ्तार; भाजपा, कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी; धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड बने CSK के कप्तान

*1* किसने किस पार्टी को दिया चंदा, अब चल सकेगा पता; चुनाव आयोग ने अपलोड किया इलेक्टोरल बॉन्ड का सारा डेटा

*2* तमिलनाडु की नौ सीटों पर BJP प्रत्याशियों का एलान; पूर्व राज्यपाल और अन्नामलाई को भी मिला मौका

*3* लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी जारी कर दी तीसरी लिस्ट, 57 उम्मीदवारों की घोषणा

*4* दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल गिरफ्तार, शराब घोटाले में ED का बड़ा ऐक्शन; आज कोर्ट में होगी पेशी

*5* IITian-ब्यूरोक्रेट रहे केजरीवाल की कहानी, टाटा स्टील में 3 साल नौकरी की, 2012 में पार्टी बनाई, 2013 में पहली बार CM बने

*6* सोशल मीडिया पर भी एक्टिव राजनीतिक दल, कांग्रेस-भाजपा का मुख्य हथियार बने FB-ट्विटर और इंस्टाग्राम

*7* चुनाव से पहले केजरीवाल को टारगेट करना ग़लत, राजनीति का स्तर इतना नीचे गिरना पीएम को शोभा नहीं देता – प्रियंका गांधी

*8* अब तक ED की रडार पर 17 राजनेता; मुख्यमंत्री-डिप्टी CM समेत पूर्व मंत्रियों के नाम भी शामिल

*9* भोजशाला का सर्वे आज से, खुदाई के लिए धार पहुंची टीम, जुमा की नमाज नहींं होगी प्रभावित

*10* IPL 2024: आज से शुरू होगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच, आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी को पाने के लिए

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

होगी 10 टीमों के बीच जंग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button