*सेंट पॉल विधालय पालमपुर में आज शिक्षा मेले का आयोजन विधालय के प्रांगण में आरम्भ हुआ*
सेंट पॉल विधालय पालमपुर में आज शिक्षा मेले का आयोजन विधालय के प्रांगण में आरम्भ हुआ।
ऐतिहासिक विधालय सेंट पॉल में शिक्षा के मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के आयोजन का लक्ष्य छात्रों के विकास से सम्बन्धित है। यहां विधालय के प्रांगण की एक ही छत के नीचे अलग-अलग विश्वविधालय ने शिरक्त की। इसमें पूरे जिला के छात्र इस मेले में आकर अपने भविष्य के बारे में योजना वना सकते है। ताकि छात्र तथा अभिभावकों को बारहवीं के बाद यहां वहां भटकना ना पडे। साथ ही अभिभावकों को भी इसके बारे में तथा विश्वविधालयों के वारे में जानकारी मिल सके। ताकि वे सही समय पर सही विश्व विधालयों का चुनाव करके अपने वच्चों के भविष्य को संवार सके। ये मेला 26 मार्च और 27 मार्च को 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा। इस शिक्षा मेले में आकर सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के रास्तों को अपनाकर जीवन को साकार बना सके। इस शहर में ये पहल सेंट पॉल विधालय के दवारा की जा रही है। या ये पहल सेंट पॉल विधालय के द्वारा की गई। ताकि इसमें छात्र शिरक्त करके अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।