*Tricity times morning news bulletin 26 March 2024*
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों के लिए अंतिम एवं सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। इसी दिन छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव भी करवाया जाएगा। लोगों में इन चुनावों को लेकर भारी गुस्सा है
Tricity times morning news bulletin 26 March 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 मार्च, 2024 मंगलवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Breaking : 31 मार्च रविवार को भी बैंक खुलेंगे
RBI ने सभी बैंकों को दिए निर्देश
31 मार्च चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन
वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी दिन के चलते लिया गया है फैसला !
Breaking : टाटा मोटर ने झारखंड में भारी वाहनों तथा मध्यम श्रेणी के वाहनों के लिए hydrogen हाईड्रोजन इंजन बनाने का कारखाना किया बीते कल से शुरू ! कमिन्स के सहयोग से बनाएगा उक्त अति उन्नत इंजन ! अगर टाटा समूह इस के आविष्कार में सफल हो जाता है तो यातायात जगत में क्रान्ति आ सकती है !
Tricity times other news
*1* होली का पर्व जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए… राष्ट्रपति, PM मोदी समेत देश के बड़े नेताओं ने रंगों के त्योहार की दी शुभकामनाएं
*2* होली पर अयोध्या-मथुरा से अमेरिका तक उड़े रंग, अयोध्या में रामलला के लिए फूलों का गुलाल, राजस्थान में फाग गीतों पर झूमे विदेशी
*3* महाकाल के गर्भगृह में आग, पुजारी समेत 14 झुलसे, भस्म आरती के दौरान भड़की आग; CM बोले- घायलों को 1-1 लाख रु. देंगे
*4* ‘ये दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक’, उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग की घटना पर PM मोदी ने जताया दुख
*5* केरल भाजपा अध्यक्ष बोले- ‘वायनाड में राहुल गांधी का वही हश्र होगा जो पिछली बार अमेठी में हुआ था’
*6* ‘कांग्रेस को भ्रष्ट मुक्त बना रहे हैं पीएम मोदी’, नवीन जिंदल के बीजेपी में शामिल होने पर जयराम रमेश का तंज
*7* भारत-रूस एक दूसरे के हितों का रखते हैं ख्याल, सिंगापुर में बोले- विदेश मंत्री एस जयशंकर, मॉस्को आतंकी हमले पर जताया दुख
*8* ‘आतंकवाद का पनाहगाह, लोकतंत्र पर उपदेश दे रहा’, IPU के मंच पर पाकिस्तान को भारत ने लताड़ा
*9* कर्नाटक के खनन कारोबारी जर्नादन रेड्डी भाजपा में लौटे, दो साल पहले अलग पार्टी बनाई थी, बोले- मां की गोद में लौटा हूं
*10* सिद्धारमैया बोले-मंत्रियों के बच्चों को टिकट देना वंशवाद नहीं, कर्नाटक कांग्रेस ने नेताओं के 12 रिश्तेदारों को उम्मीदवार बनाया, खड़गे के दामाद को भी टिकट
*11* राजस्थान नागौर से हनुमान बेनीवाल ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार, ज्योति मिर्धा से फिर टक्कर
*12* कल अखबार नहीं आएगा, देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर सुबह शाम की खबर पर मिलेगी
*13* IPL-2024 में आज RCB vs PBKS, बेंगलुरु में चार साल बाद भिड़ेंगी दोनों टीमें