*Tricity times morning news bulletin 29 March 2024*
Shimla Breaking News: 40 room house burnt to ashes in Rohru due to massive fire incident, 7 families go homeless, crores of rupees loss reported


Tricity times morning news bulletin
29 March 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 मार्च, 2024 शुक्रवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) केजरीवाल को झटका, 1 अप्रैल तक ED की रिमांड पर रहेंगे
2) न्यायपालिका की अखंडता पर सवाल उठाना गलत, 500 से ज्यादा वकीलों ने लिखा CJI को पत्र
3) दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए दायर जनहित याचिका खारिज की।
4) अब मनरेगा में मिलेगी ज्यादा मजदूरी, केंद्र ने नोटिफिकेशन किया जारी
5) आपराधिक दुस्साहस : उत्तराखंड में नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या, दो बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली !
6) दुखद घटना : तमिलनाडु के इरोड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में टिकट न मिलने पर एमडीएमके ADMK सांसद एo गणेशमूर्ति ने निगला जहर, अस्पताल में तोड़ा दम
7) महुआ मोइत्रा भी चलीं अरविंद केजरीवाल की राह, FEMA केस में ED के सामने नहीं हुई पेश, बोलीं- मैं चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं !
8) ऐलन मस्क का बड़ा ऐलानः 2500 सत्यापित सब्सक्राइबर फॉलोअर्स वाले एक्स (ट्विटर) यूजर्स को मुफ्त में मिलेगी प्रीमियम सेवा सुविधा
9) नई दिल्ली में कभी भी लग सकता है राष्ट्रपति शासन ! LG ने संकेत दिए ,कहा कि जेल से नहीं चल सकती राज्य की सरकार
10) नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री डेनियल काह्नमैन का 90 वर्ष की आयु में निधन
11) जापान की करेंसी Yen में भारी गिरावट, 34 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची
12) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर आई लक्ष्मी, पत्नी गुरप्रीत ने बेटी को जन्म दिया है.!
13) 30 साल की कोशिश के बाद BJP से टिकट मिलने पर भावुक हुए Bhupathiraju Srinivasa Varma, रोक नहीं पाए खुशी और भावुकता के आंसू
14) देश की सबसे अमीर महिला और हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, बीजेपी में हुई शामिल,2.47 लाख करोड़ रुपए की घोषित संपत्ति की मालकिन हैं सावित्री जिंदल
15) सिने अभिनेता गोविंदा शिवसेना में हुए शामिल, उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव
16) वकीलों की चिट्ठी पर PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, बोले-दूसरों को डराना-धमकाना तो कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है.!
17) अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार मोदी सरकार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिए संकेत! कभी भी मिल सकती है खुशखबरी !
Tricity times news brief
1) आयकर विभाग ने थमाया 1700 करोड़ का नोटिस, कांग्रेस को डबल झटका
कांग्रेस पार्टी को गुरुवार को पहले दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा।
उसके बाद आयकर विभाग ने मुश्किलें और बढ़ा दी।
आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को लगभग 1700 करोड़ रुपये का नोटिस दिया !
2) यू-ट्यूब पर सर्जिकल स्ट्राइक
केन्द्र सरकार की सख्ती पर YouTube की भारत में बड़ी कार्रवाई, प्लेटफॉर्म से हटाए 22 लाख से ज्यादा वीडियो, 2 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब चैनल भी हुए बैन।
YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म से लाखों भारतीय वीडियो को हटा दिया है। यही नहीं गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म ने 2 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब चैनल को भी बंद कर दिया है। यूट्यूब द्वारा हटाए गए कुल वीडियो में से 53.46 प्रतिशत वीडियो को केवल एक व्यू मिला था। वहीं, 27.07 प्रतिशत वीडियो ऐसे थे, जिन्हें हटाए जाने से पहले महज 1 से 10 व्यूज मिले थे। यूट्यूब ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि प्लेटफॉर्म से हटाए गए ये वीडियो उनकी कम्युनिटी गाइडलाइंस को मैच नहीं कर रहे थे। यूट्यूब ने अक्टूबर 2023 से लेकर दिसंबर 2024 के बीच 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से ज्यादा चैनल्स को भी अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इन चैनल्स पर यूट्यूब की स्पैम पॉलिसी के तहत कार्रवाई की गई है। इन पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो में मिसलीडिंग मेटाडेटा, थंबनेल और कॉन्टेंट पाए गए हैं। इसके अलावा 1.1 बिलियन कमेंट्स को भी यूट्यूब से हटाए गए हैं!
3) अब मनरेगा में मिलेगी ज्यादा मजदूरी, केंद्र ने नोटिफिकेशन किया जारी!
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरी दर में संशोधन को लेकर लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। देशभर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने वाले मजदूरों को अब पहले के मुकाबले प्रतिदिन के हिसाब से ज्यादा मजदूरी मिलेगी। सरकार ने मनरेगा मजदूरी दर में 3 से 10 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है। पूरे भारत में औसत मनरेगा मजदूरी बढ़ोतरी 28 रुपये प्रति दिन है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए औसत वेतन 289 रुपये होगा जबकि वित्त वर्ष 23-24 के लिए 261 रुपये है।
उल्लेखनीय है कि मनरेगा योजना का संचालन करने वाले ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हाल ही में संशोधित मजदूरी दरों को नोटिफाई करने के लिए चुनाव आयोग की अनुमति हासिल की थी, क्योंकि आगामी आम चुनावों के लिए देश भर में आदर्श आचार संहिता पहले से ही लागू है। मौजूदा समय में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की मजदूरी सीपीआई-एएल (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक- कृषि श्रम) में बदलाव के आधार पर तय की जाती है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में मुद्रास्फीति को दर्शाती है।
सरकार के इस नोटिफिकेशन से पता चलता है कि हरियाणा में प्रतिदिन अधिकतम 374 रुपये मजदूरी मिलेगी। सबसे कम अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के लिए 234 रुपये प्रतिदिन तय किया गया है। गोवा (10.56 प्रतिशत) और कर्नाटक (10.4 प्रतिशत) में सबसे अधिक प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। जबकि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मजदूरी दरों में सिर्फ 3 प्रतिशत की सबसे कम बढ़ोतरी की गई है। आंध्र प्रदेश (10.29%), तेलंगाना (10.29%) और छत्तीसगढ़ (9.95%) में जोरदार प्रतिशत वृद्धि हुई है। केंद्र ने केंद्रीय बजट 2024-25 में मनरेगा के लिए 86,000 करोड़ रुपये अलॉट किए थे। यह चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में मनरेगा के संशोधित अनुमान के बराबर था।
