HimachalMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 30 March 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 30 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 मार्च, 2024 शनिवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन |आज है रंग पंचमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) भौंडापन अपने पूरे उफान पर
मंडी : अभिनेत्री कंगना रणौत को भाजपा की ओर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित करते ही विपक्षी काँग्रेस के एक धड़े द्वारा नाटकीय तरीके से कंगना रणौत की अश्लील तसवीरें और पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का सिलसिला शुरू हो गया है ! जिसमें कंगना रणौत का नाम अश्लील गतिविधियों में जोड़कर घृणित प्रचार किया जा रहा है, जिससे भाजपा ही नहीं अपितु प्रदेश काँग्रेस का एक बड़ा वर्ग भी अपनी पार्टी के सोशल मीडिया विभाग की कार्यशैली पर नाक भौं सिकोड़ते हुए इसे घटिया प्रचार की संज्ञा दे रहा है ! प्रदेशवासियों को हैरानी तो इस बात पर हो रही है कि इस में पुरुष तो पुरुष काँग्रेस की महिलाएं भी पीछे नहीं हैं और अपनी अपनी फेसबुक Instagram आदि पर महिला होने के बावजूद कंगना की अश्लील तसवीरें सोशल मीडिया पर चिपका कर चटखारे ले रही हैं ! उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले ही काँग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने भी महिला होने के बावजूद सोशल मीडिया पर कंगना के लिए सड़क छाप भाषा इस्तेमाल की थी और बाद में बमुश्किल बहानेबाजी कर के आलोचकों से अपना पीछा छुड़ाया था ! प्रदेश भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यही कुछ प्रमुख कारण हैं जिनके चलते काँग्रेस दिनोदिन राजनीतिक रसातल में पहुंचती जा रही है !

2) बर्फबारी बनी आफत
किन्नौर के मलिंग गांव में बर्फ पर फिसल जाने से सड़क पर पलट गई निगम की बस, बाल-बाल बच गए सभी यात्री

3) कांगड़ा : कच्छियारी गांव में एक तेज रफ्तार जीप से टकराने के बाद बाइक सवार बुरी तरह हुआ घायल ! मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाने पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित !

4) हिमाचल प्रदेश में बिना नक्शा पास कराए बने आवासीय भवनों पर अधिक लगेगा बिजली शुल्क, सब्सिडी भी नहीं मिलेगी

5) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला : विद्या वाचस्पति यानी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा मई में, आज है आवेदन का अंतिम दिन !

Tricity times national news

ब्रेकिंग : राजस्थान में यहां मां-बेटी की हत्या कर शव खेत में दफनाए, जेसीबी से खुदाई कर निकाले

मां-बेटी 25 मार्च से लापता थीं, मृतका के छोटे बेटे ने थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

जेसीबी से खुदाई कर शव निकाला पुलिसकर्मियों ने

पाली
पाली सदर थाना क्षेत्र के भालेलाव गांव में मां बेटी की हत्या कर उनके शव खेत में दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मां-बेटी 25 मार्च से लापता थीं। इस संबंध में मृतका के छोटे बेटे ने थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। गुरुवार दोपहर जेसीबी से खेत में सात फीट गहरा गढ्ढा खोदकर शव बाहर को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं।

एसपी चूनाराम ने बताया कि गुरुवार को भालेलाव स्थित खेत से गढ्ढा खोदकर भालेलाव गांव निवासी पानी देवी (55) पत्नी पेमाराम सीरवी और उसकी बेटी कविता (30) के शव बाहर निकाले हैं। इस मामले में पानी देवी के छोटे बेटे रमेश ने 25 मार्च को सदर थाने में दोनों की गुमशुदगी दी थी। वहीं पानी देवी का बड़ा बेटा सुरेश गायब है। पुलिस अब उसे तलाश रही है।

छोटा बेटा आया तो घर पर लगा था ताला
पानी देवी के पति पेमाराम सीरवी की मौत हो चुकी है। तलाकशुदा बेटी कविता मां के पास ही रहती थी। बड़ा बेटा सुरेश भी साथ रहता था। वह शराब पीने का आदी था। जबकि छोटा बेटा रमेश अहमदाबाद (गुजरात) में मजदूरी करता है। 25 मार्च को रमेश घर लौटा तो घर पर ताला लगा देखा। सुरेश को फोन लगाया तो उसका फोन बंद आया। उसी दिन गुमशुदी की की रिपोर्ट दर्ज करवाई..!

2..ब्रेकिंग : योगी का आशीर्वाद मिला, ये भगवान का न्याय है, मुख्तार की मौत के बाद काशी विश्वनाथ पहुंचीं अलका राय

पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय शुक्रवार की सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंची थीं। मुख्तार अंसारी की मौत पर उन्होंने कहा कि ‘ये भगवान का न्याय है। कई अनाथ परिवारों को सुकून मिला होगा।’ वर्ष 2005 में पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी रहा था। हालांकि बाद में सीबीआई कोर्ट से बरी हो गया था। अलका राय ने आगे कहा कि ‘हम बहुत खुश हैं। बाबा की कृपा है। मुख्यमंत्री योगीजी का आशीर्वाद मिला है। ये भगवान का न्याय है। विपक्ष कुछ भी कह सकती है, कोई फर्क नहीं पड़ता। पंजाब की जेल में रहकर वह अपराध करता था। लेकिन यूपी आकर न्याय मिला है। वह अत्याचारी था, अंत हो गया।

Tricity times other news

*1* चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप में 79000 शिकायतें दर्ज, आयोग बोला- इनमें 73% होर्डिंग-बैनर से जुड़ीं; 99% का निपटारा किया

*2* कांग्रेस को IT ने ₹1700 करोड़ का नोटिस भेजा, माकन बोले- भाजपा ने भी जानकारियां छिपाईं, ₹4600 करोड़ वसूले इनकम टैक्स

*3* बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान, आरजेडी-26, कांग्रेस-9, वाम दल-5

*4* आज से AAP का ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान शुरू, पत्नी सुनीता ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

*5* पत्नी सुनीता ने केजरीवाल को आशीर्वाद कैंपेन लॉन्च किया, केंद्रीय मंत्री बोले- केजरीवाल दिन गिन रहे, पत्नी CM बनने की तैयारी कर रही

*6* ’50 फीसदी सरकारी पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती’, लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी का ट्वीट

*7* बांदा में मुख्तार का पोस्टमॉर्टम 2.30 घंटे चला, अंसारी की मौत की न्यायिक जांच होगी; शव गाजीपुर ले जाया जाएगा

*8* उमर बेटा, जहर दे दिया है, अब बचूंगा नहीं; बेटे का दावा, मुख्तार ने कल जेल से फोन पर कहा था

*9* बसपा MLA राजू पाल हत्याकांड में सभी छह आरोपियों को उम्रकैद की सजा, सीबीआई कोर्ट का फैसला

*10* आंध्र प्रदेश में टिकट मिलने पर रोए भाजपा नेता, पार्टी सिंबल को दंडवत प्रणाम किया; बोले-30 साल की मेहनत का फल मिला

*11* जम्मू-कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा, 300 मीटर गहरी खाई में गिरी टैक्सी, 10 लोगों की मौत

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

मुख्तार अंसारी को दफनाया गया, जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button