*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका सत्र 2023-24 पलम भाव दर्पण का हुआ विमोचन*


*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका सत्र 2023-24 पलम भाव दर्पण का हुआ विमोचन*

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका सत्र 2023-24 पलम भाव दर्पण का विमोचन कल दिनांक 30 मार्च को पालमपुर के टी बड होटल के परिसर में राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ के प्राचार्य पंकज सूद के कर कमलों द्वारा हुआ। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के प्राचार्य डॉ अनिल आजाद , पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ सुनील कटोच और अंग्रेजी अनुभाग के संपादक लेफ्टिनेंट डॉ दीप ठाकुर की उपस्थिति में पत्रिका का विमोचन करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी पत्र पत्रिकाओं का प्रकाशन महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभा को प्रत्यक्ष करने में सक्षम होता है ।विद्यार्थी सजीव और सशक्त भावाभिव्यक्ति से भिन्न-भिन्न विधाओं में पत्रिका के लिए लेखन करते हैं। प्रस्तुत पत्रिका के समस्त अनुभाग हिंदी, अंग्रेजी ,संस्कृत, विज्ञान, आर्थिकी प्रभृति छात्र लेखन की कुशल रचनात्मक क्षमता को प्रदर्शित करने में सक्षम है। मुझे विश्वास है कि पत्रिका अन्य विद्यार्थियों को भी भविष्यगत लेखन कार्य के लिए प्रोत्साहन की संजीवनी प्रदान करेगी। श्री पंकज सूद ने प्राचार्य डॉ अनिल आजाद और पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ सुनील कटोच को ज्ञानवर्धक पत्रिका प्रकाशन हेतु हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।