HimachalHimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaदेश

सूद गौरव :”*श्री बृज कृष्ण सूद*”

1 Tct

सूद गौरव

Tct chief editor

सूद सभा चडीगढ़ ने निर्णय लिया है की सूद सभा चण्डीगढ़ के मेंबर्स जिन्होंने सूद सभा के साथ जुड़कर समर्पित भाव से कड़े परिश्रम, निष्ठा से सूद बिरादरी के संगठन, सूद बिरादरी को ऊंचे मुकाम पर ले जाने के लिए अथक प्रयास किए हैं को उनकी विशिष्ठ उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाए और सूद गौरव अवार्ड से अलंकृत किया जाए। इस वर्ष इस अवार्ड के लिए श्री बृज कृष्ण सूद जी, Patron, सूद सभा चण्डीगढ़ के नाम का चयन किया गया और 60 वें सूद मिलन दिवस जिसका आयोजन, सूद भवन, सैक्टर 10, पंचकुला में 17 दिसंबर को किया गया था उन्हें सूद गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

श्री बृज कृष्ण जी का जन्म 3 सितम्बर, 1942 को सुबाथू (शिमला हिल्स) में हुआ। श्री बृज जी स्वर्गीय श्रीमती नगीना वती और स्वर्गीय श्री शिवदास के सुपुत्र है। श्री बृज जी की प्रारंभिक शिक्षा लारेंस स्कूल, सनावर में हुई और इसके पश्चात इन्होंने उच्च शिक्षा डी.ऐ.वी. कॉलेज, सैक्टर-10 से प्राप्त की। इनका विवाह श्रीमती बाला सूद के साथ हुआ और इनके दो बेटे भी खुशविंद्र सूद और श्री मोहित सूद और एक बेटी श्रीमति पूनम सूद है। श्री बृज जी एक खेल प्रेमी व्यक्ति है और फुटबॉल में उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज का प्रतिनिधित्व भी किया।

वह चंडीगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य भी थे। वह चंडीगढ़ आटा चक्की मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा यूटी स्टेट जनता दल के महासचिव भी रहे। वह चंडीगढ़ सलाहकार परिषद के सदस्य भी रहे और 1973 में लायनिज़्म में शामिल हुए और वर्ष 1973 में सचिव, दो बार महासचिव और निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर लायंस क्लब चंडीगढ़ में सेवा की। वर्तमान में लायंस क्लब इस भवन में मूक-बधिर विद्यालय चला रहा है और श्री बृज जी इस विद्यालय के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं।

उनका भाजपा के साथ भी लंबा जुड़ाव रहा है और उन्होंने पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। श्री बृज जी सूद सभा के संस्थापकों में से एक हैं तथा 50 से अधिक वर्षों से सूद सभा चण्डीगढ़ से जुड़े हैं और सूद बिरादरी के उत्थान, संगठन और अन्य जन हित के कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका समर्पित ‘भाव से निभा रहे हैं। सूद भवन चंडीगढ़ और सूद भवन पंचकुला के लिए भूमि खरीदने और दोनो भवनों के निर्माण सम्बंधी समिति के वह सक्रिय सदस्य रहे और इन कार्यों को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

श्री बृज जी सूद सभा चण्डीगढ़ के वर्ष से 1999 से 2001 तक अध्यक्ष रहे और इस कार्यकाल में कई जनहित कार्य किए और बिरादरी को संगठित किया।

श्री बृज जी एक दूरदर्शीं, संयमित, बेहद प्रतिभावान, संकल्पित और मिलनसार व्यक्तित्व के इंसान हैं। सूद सभा के प्रबंधन सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्णय इनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में ही लिए जाते हैं। वर्तमान में वह सार्वदेशिक सूद सभा, मुख्यालय चंडीगढ़, के अध्यक्ष पद पर नियुक्त है।

सूद बिरादरी को उन पर गर्व है और हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Awarding Sood Gaurav to Shri Brij Krishan Sood, Patron Sood Sabha Chandigarh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button