*Tricity times morning news bulletin 01 April 2024*
*हिमाचल प्रदेश सरकार अल्पमत में 4 जून के बाद होगा सत्ता परिवर्तन पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर*
Tricity times morning news bulletin 01 April 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 अप्रैल, 2024 सोमवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन |आज है शीतला सप्तमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) कांगड़ा (सुलह) जगजीवन पाल हो सकते हैं कांगड़ा चंबा से काँग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी.! जगजीवन पाल का नाम भी शामिल हैं प्रत्याशियों की दौड़ में ! उल्लेखनीय है कि जगजीवन पाल अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ समूचे जिला कांगड़ा के ओबीसी वर्ग में भी तगड़ी पैठ रखते हैं और काँग्रेस में उनकी घर वापसी के पार्टी के लिए बड़े मायने हैं !
2) धर्मशाला : हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बसों में आज से हुआ सफर महंगा, 30 सितंबर तक नहीं मिलेगी 10 % छूट; NH-5 पर टोल भी बढ़ा
3) हिमाचल प्रदेश : काँग्रेस की आफत अभी थमी नहीं ! भाजपा में आ सकते हैं कांग्रेस के कुछ और विधायक, भाजपा के मीडिया प्रभारी रणधीर शर्मा ने किया इशारा कहा- आत्मचिंतन करें मुख्यमंत्री सुखु
4) पालमपुर : दैह्ण का मेला 3 अप्रैल से होगा शुरू
5) शिक्षा विभाग कांगड़ा समाचार : ज्वालामुखी की तीन अध्यापिकाएं अंतरराष्ट्रीय छह दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिए 3 अप्रैल को सिंगापुर जाएंगी। इस दौरे के लिए शिक्षा विभाग ने इनका चयन किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी की गणित प्रवक्ता सुखदा सूद, राजकीय उच्च पाठशाला बोहण भाटी की मुख्याध्यापिका बंदना ठाकुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या ज्वालामुखी से वाणिज्य प्रवक्ता पुनीता सूद को इस दौरे लिए के शिक्षा विभाग की ओर से चुना गया है। यह तीनों अध्यापिका सिंगापुर के विभिन्न स्कूलों का दौरा कर के वहां के शैक्षिक ढांचे को ध्यान से समझेंगी और फिर हिमाचल प्रदेश लौट कर सरकार को इस बाबत अपने सुझाव देंगी !
6) बँगाणा, ऊना : लठियाणी से मंदली पुल केंद्र सरकार की देन है , हम कुटलैहड़ में बनाएंगे नया इतिहास : निवर्तमान विधायक भुट्टो
Tricity times national news
*1* राष्ट्रपति ने वयोवृद्ध लाल कृष्ण आडवाणी को घर जाकर भारत रत्न दिया, PM मोदी, राजनाथ और शाह मौजूद रहे; कल 4 शख्सियतों को सम्मानित किया गया था
*2* चुनाव ऐलान के बाद पीएम मोदी की पहली रैली, पीएम बोले भारत का समय आ गया है,भारत अब चल पड़ा है
*3* पीएम मोदी ने कहा-साथियों मैं लाल किले से कहा था यही समय है सही समय है भारत का समय आ गया है भारत चल पड़ा है आज भारत में तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निवेश कर रहा है आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए अनगिनत नए अवसर बन रहे हैं
*4* भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा 2024 का जनादेश : पीएम मोदी
*5* मोदी बोले- कांग्रेस ने कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को दिया, कहा- 75 साल से देश की अखंडता कमजोर कर रहे; उन पर भरोसा नहीं कर सकते
*6* मोदी बोले- इस बार अवध में रामलला ने होली खेली, कहा- ये चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए है
*7* राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के संविधान को हिंदुस्तान की गरीब जनता के हाथ से छीनने के लिए ये मैच फिक्सिंग की जा रही है। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन ये हिंदुस्तान नहीं बचेगा।
*8* पीएम मोदी मैच फिक्सिंग करके जीतना चाह रहे चुनाव’, रामलीला मैदान में बरसे राहुल;
*9* वे मैच फिक्सिंग कर रहे, हमारे दो खिलाड़ियों को जेल में डाल दिया; राहुल गांधी का PM मोदी पर अटैक
*10* केंदीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस बार दक्षिण की मदद से भाजपा 370 के लक्ष्य को पार करेगी।
*11* कांग्रेस को ₹1745 करोड़ का नया टैक्स नोटिस, दो दिन पहले 1823 करोड़ का नोटिस भेजा था, IT ने कुल ₹3567 करोड़ की देनदारी निकाली
*12* ‘परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार छिपाओ’ रैली, रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक के प्रदर्शन पर BJP का हमला
*13* गांधी परिवार छोड़ देगा यूपी? अमेठी-रायबरेली के प्रत्याशी की घोषणा में देरी पर अटकलें
*14* अमित शाह का दो दिवसीय राजस्थान दौरा, सीकर में आज रोड शो;
*15* ‘मेरी मां-बहनें और पिता को किया गया परेशान’, तेजस्वी यादव का BJP पर हमला; बोले- हम डरने वाले नहीं हैं
*16* Gyanvapi मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 1 अप्रैल को करेगा सुनवाई, इलाहाबाद HC के फैसले को दी गई चुनौती
*17* राजस्थान में ‘सड़क’ पर सफर महंगा, कल से नई दरें होंगी लागू, बढ़ा टोल टैक्स
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। नया वित्त वर्ष शुरू होते ही केंद्र व राज्य की बजट घोषणाएं भी प्रभावी होंगी। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने कहा कि कांग्रेस के लोग आपको भ्रमित करने जरूर आएंगे कि कंगना मुंबई जाएगी और लौट के नहीं आएगी
मुकेश अग्निहोत्री अपनी बेटी आस्था के साथ 70 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी करके मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे लेकिन इस बार आस्था के साथ उनकी माँ नही बल्कि पिता के रूप में मां का किरदार निभाते हुए मुकेश अग्निहोत्री थे।
उधर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को परिवार संग तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी और मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान भी मौजूद रहे।