*अभिषेक_सिंघवी_ने_राज्यसभा_परिणाम_को_दी_चुनौती*
8 अप्रैल 2024- (#अभिषेक_सिंघवी_ने_राज्यसभा_परिणाम_को_दी_चुनौती)-
सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने हाईकोर्ट मे चुनाव याचिका दायर कर राज्यसभा चुनाव को चुनौती दी है। स्मरण रहे इस चुनाव मे कांग्रेस के उम्मीदवार सिंघवी और भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन को बराबर 34 वोट प्राप्त हुए थे। बाद मे जब लॉटरी सिस्टम से पर्ची से नाम निकाले गए तो उनका नाम निकला, लेकिन विजयी हर्ष महाजन को घोषित किया गया। याचिकाकर्ता अभिषेक सिंघवी ने याचिका मे कहा है कि इस पर्ची सिस्टम मे जिस तरह से उम्मीदवार को जीत मिली है वह गलत है। उन्होने कहा कि जिस उम्मीदवार का नाम निकला वह हार जाए ,ऐसा कानून मे प्रावधान नहीं है। आम प्रचलन मे जिसका नाम निकलता है उसे ही जीता हुआ माना जाता है, लेकिन राज्यसभा के चुनाव मे इसके उलट हुआ है। खैर मै कानून का जानकार नही हूँ। कानून की दृष्टि से इसकी विवेचना न्यायालय करेगा। मेरी समझ मे जब कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो तो इसके निपटान के लिए तर्क संगत नियम बनाने जरूरी है। राज्यसभा का सदस्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करता है। उसका निर्णय लाटरी पर्ची से करने की न जरूरत न ही सही है।
मेरे विचार मे जब दोनो को बराबर वोट मिले है तो उन्हे आधे-आधे समय प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना चाहिए। पहले प्रतिनिधित्व कौन करेगा इसके लिए भी नियम बनाया जाए और उम्र मे बड़े उम्मीदवार को पहले अवसर दिया जा सकता है। मेरे सुझाव के साथ इस पर विस्तृत चर्चा कर ससंद मे कानून लाने की जरूरत है या फिर हाईकोर्ट भी सिंघवी की याचिका का निपटान करते हुए भविष्य के लिए गाइडलाइंस तय कर सकता है। मेरी समझ मे इस याचिका पर आने वाला फैसला दिलचस्प होगा। याचिकाकर्ता स्वयं बड़े कानूनविद है, वह सभी कानूनी दाव पेंच जानते है। वह याचिका के माध्यम से कानून की नई इबारत लिखने का प्रयास करेंगे, लेकिन देखना तो यह होगा कि क्या इस इबारत के माध्यम से वह अपनी हार को जीत मे बदलने मे सफल होते है या नहीं।
#आज_इतना_ही।