HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Rahul gandhi :-*Tricity times morning news bulletin 08 April 2024*

Rahul Gandhi:नरेंद्र मोदी के साथ अरबपतियों की ताकत है, हमारे साथ किसान-मज़दूर का विश्वास। उनके पास झूठ और फर्जी प्रचार है, हमारे पास 5 न्याय का संकल्प*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 08 April 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 अप्रैल, 2024 सोमवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन |आज है सोमवार व्रत तथा अमावस्या

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

ब्रेकिंग : आज पालमपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में मेंटेनेंस के चलते रहेगी 09:00 बजे सुबह से लेकर शाम 06:00 बजे तक बिजली गुल.!

1) बीड़ बिलिंग में एक महिला पर्यटक की पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक मौत ! उल्लेखनीय है कि नौसिखिए पायलटों की गलती से हर साल दो से तीन लोग काल का ग्रास बन रहे हैं किन्तु शासन प्रशासन खामोश बैठा मूकदर्शक बना देख रहा है.!

2) कांगड़ा नगरकोट धाम के दुकानदारों की भुगतना पड़ा अतिक्रमण का खामियाजा ! Sdm ईशांत जसवाल ने काटे 72 दुकानदारों के चालान

3) ऊना : Daulatpur news
दौलतपुर कस्बे के साथ लगते गांव ब्रम्हपुर में आवारा बैल को बचाते बचाते महिंद्रा स्कार्पियो गाड़ी सामने से आती ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ी ! उक्त महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी की शक्ल के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर को भी काफी नुकसान पहुंचा है ! उक्त स्कॉर्पियो बैजनाथ निवासी राम रत्न की बताई जा रही है और वे वाया Daulatpur होकर तलवाड़ा जा रहे थे कि उक्त हादसा हो गया ! इस दुर्घटना में किसी को भी जानी नुकसान नहीं पहुंचा है और दोनों पक्षों के बीच वापसी समझोता हो जाने के चलते मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा है ! उल्लेखनीय है कि आवारा पशु सडकों पर यातायात तो बाधित कर ही रहे हैं साथ ही वाहन सवारों के लिए काल बनते जा रहे हैं ! अभी बमुश्किल एक हफ्ता पहले भी पालमपुर के साथ लगते गांव दरंग में एक आवारा गाय कुछ बचाते बचाते एक मारुति सुजुकी आल्टो कार सड़क पर ही पलट गई थी.! जिसमें टांडा से लंबी बीमारी का इलाज करा के एक वृद्धा अपने घर लौट रही थी ! दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो जाने के बाद उसे वापस टांडा मेडिकल कालेज ही पहुंचा दिया गया.!

4) ऊना ( टाह्लीवाल) तेल से भरा टैंकर पलट जाने से जली पंद्रह दुकानें और 8 वाहन.!

एक व्यक्ति सुभाष चंद्र की जलने से मौत

एक डीज़ल लेकर जा रहे टैंकर में उस समय भीषण आग लग गई जब वह ब्रेक फेल हो जाने के कारण बीच बाजार मे पलट गया !
लोगों ने भरसक प्रयास किए किन्तु गर्मी का मौसम होने के कारण आग बेहद तेजी से फैलने लगी और उसने आसपास मौजूद करीब 15 दुकानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया ! समूचे बाजार में हाहाकार मच गया और हर शख्स अपनी जिंदगी बचाने के लिए यहां वहां बदहवास भागने लगा.! उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस घटना पर दुख जताया है !

6) जयसिंहपुर : विधायक एंव आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा है कि सरकार ने अपने डेढ़ वर्षों के कार्यकाल में अपनी सभी गारंटीयों पर काम करना शुरू भी कर दिया है और हर वादा निभाया जाएगा ! उन्होंने जोर देकर कहा कि यह काँग्रेस की सरकार है और इसमें काम करने से पहले व्यक्ति की पार्टी, राजनीतिक विचारधारा और सामाजिक-आर्थिक स्तर नहीं पूछा जाता है.! हम केवल यह पता करते हैं कि वह वास्तव में ही बेचारा है या नहीं ! अगर व्यक्ति पात्र है तो उसे राहत पहुंचाना हमारा जिम्मा होता है !
उन्होंने जोर देकर कहा कि विरोधी किसी भुलावे में ना रहें, हमारी सरकार सफ़लतापूर्वक अपने पांच साल पूरे करेगी.!

Tricity times national news bulletin

*1* मोदी बोले- कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर से 370 हटने का दर्द, कश्मीर की चर्चा उसे पसंद नहीं; केंद्रीय एजेंसियों पर TMC हमले करवा रही

*2* बिहार में PM बोले-इंडी गठबंधन ने गारंटी को गुनाह बनाया, नवादा में कहा- भारत को आंख दिखाने वाले आज आटे के लिए तरस रहे

*3* मोदी मौज करने के लिए नहीं जन्मा बल्कि… अभी असली काम बाकी है,जो अगले कार्यकाल में किया जायेगा,बिहार के नवादा से PM ने बता दिया अगली सरकार का एजेंडा

*4* अगले सप्ताह करौली, बाड़मेर में होगी मोदी की सभाएं, दौसा में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, 5 दिन बाद फिर से राजस्थान आ रहे

*5* ‘प्रधानमंत्री मोदी के फोन से रुका रूस-यूक्रेन युद्ध’, राजनाथ सिंह बोले- PM की एक कॉल ने कतर से पूर्व नौसैनिकों को छुड़ाया

*6* सत्ता में आए तो कराएंगे ‘संपत्ति के बंटवारे’ का सर्वे, जाति जनगणना के बाद राहुल गांधी का नया चुनावी वादा

*7* जिन्होंने कभी क्लास मॉनिटर का चुनाव नहीं लड़ा वो संभाल रहे पार्टी, कांग्रेस छोड़ गए गौरव वल्लभ ने जयराम रमेश पर कसा तंज

*8* जेपी नड्डा की पत्नी की कार बनारस से बरामद, 19 मार्च को हुई थी चोरी,दो गिरफ्तार

*9* उद्धव और शरद पवार लड़ रहे अस्तित्व की लड़ाई, एकनाथ शिंदे के सामने भी कड़ी परीक्षा; लोकसभा चुनाव तय करेगा भविष्य

*10* ‘उद्धव ठाकरे के साथ नहीं आना चाहते थे सोनिया-राहुल’, प्रफुल्ल पटेल ने किया बड़ा खुलासा,शरद पवार ने सोनिया राहुल गांधी को समझाया था

*11* ट्रेन पर पथराव करने वालों की अब खैर नहीं, RPF कमांडेट ने पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए बनाई स्पेशल टीमें

*12* सीएम योगी राजस्थान के दौरे पर, बोले- कांग्रेस सरकार में आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी

*13* ‘अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, मुख्यमंत्री हैं, मुख्यमंत्री रहेंगे’, बेवजह फंसाया गया,जंतर-मंतर पर खूब गरजे संजय सिंह

*14* ‘ED और CBI भाजपा का राजनीतिक हथियार’, दिल्ली के जंतर-मंतर पर AAP नेताओं की भूख हड़ताल जारी

*15* मुंबई इंडियंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच,81 पर मुंबई को दूसर झटका, सूर्यकुमार खाता खोले बिना आउट, रोहित अर्धशतक से चूके

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता
Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button