*बत्रा कॉलेज में बीबीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन*


बत्रा कॉलेज में बीबीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज संस्थान के बीबीए प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई और विभिन्न प्रकार की खेल और प्रतियोगिताएं अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों से करवाई गई। समारोह के तहत अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों में प्रिया मिस पर्सनालिटी ,सुहानी मिस फेयरवेल, नेहा मिस इंटेलिजेंट तथा छात्रों में अभय मिस्टर पर्सनालिटी, ऋषभ मिस्टर फेयरवेल और नीरज को मिस्टर इंटेलिजेंट चुना गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर अरुण चंद्र ने चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा अपने संक्षिप्त वक्तव्य के माध्यम से विदा होते विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और बेहतरीन करियर बनाने के लिए टिप्स भी दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को नशावृत्ति से दूर रहने तथा अन्य युवाओं को प्रेरित करने तथा भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों को सदैव अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागीय समन्वयक डॉ दिवाकर ने भी समस्त विद्यार्थियों को जीवन में हमेशा आशावादी और सकारात्मक दृष्टिकोण अपने की प्रेरणा देते हुए भविष्यगत सफलताओं की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो राजेश, प्रो दीप्ति, प्रो अनीता ,प्रो प्रियंका ,प्रो भानु और प्रो सुरेश उपस्थित रहे।