HimachalMorning newsदेश

#Kangna #vikrmaditya *Tricity times morning news bulletin 10 April 2024*

*विवादों की रानी की इरादों के राजा, मंडी में चली कहावत किसके सर सजेगा ताजा*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 10 April 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 अप्रैल, 2024 बुधवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र | आज का दिन है झूले लाल जयंती

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हमारी कामों की फाइलों कुछ कूडे दान में डाल देते थे मुख्यमंत्री : राजिंदर राणा

2) कांगड़ा चंबा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के प्रत्याशी राजीव भारद्वाज आज पालमपुर में ! वे सुबह की पहली जनसभा कण्डबाड़ी गांव में 10 बजे करेंगे उसके बाद दोपहर के एक बजे वे पंचरुखी के होटल पीक बाउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे तत्पश्चात गांव मनियाड़ा में एक नुक्कड़ जनसभा को संबोधित करने के बाद 06:30 बजे तक भाजपा के पार्टी कार्यालय पालमपुर पहुंच कर समस्त कार्यकर्ताओं से मिलकर मीटिंग करेंगे तथा आगामी दिशा निर्देश देंगे !

3) राष्ट्रीय शिक्षा नीति: एचपीयू से सम्बन्धित महाविद्यालय (कॉलेज) लेंगे चार वर्षीय ऑनर्स पाठ्यक्रम , रिसर्च डिग्री आरम्भ करने पर निर्णय

4)गर्मियों की आहट से तपने लगा ऊना शहर, बीते कल का तापमान छू गया 40° सेल्सियस !

5) हिमाचल प्रदेश विधानसभा समाचार! Himachal: प्रदेश सरकार के मूक इशारे के चलते विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अपने अपने त्यागपत्र मंजूर नहीं होने पर निर्दलीय विधायकों ने दी इस प्रकरण को माननीय हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती !

6) मौसम समाचार, हिमाचल प्रदेश में फिर बिगड़ सकता है मौसम, प्रदेश के कई भागों में पांच दिन तक लगातार बारिश की है संभावना !

7) दुखद हादसा : ऊना जिला की तहसील बँगाणा में पड़ोसी राज्य पंजाब के श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो पलट गया ! प्रदेश सरकार द्वारा बार बार इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी करने के बावजूद भी पंजाब के वाहन चालक लादने वाली गाड़ियों में लोगों को भर भर कर प्रदेश के शक्तिपीठों में घुमाते रहते हैं ! उक्त दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और बीसियों श्रद्धालू घायल हो गए हैं! अभागे वाहन का नम्बर पीबी10 जेजेड-3655 है! टेम्पो के चालक के खिलाफ बँगाणा के पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 279, 337, 304 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है । टेंपो को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

8) कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश सरकार की नाकामी ! टांडा मेडिकल कालेज में नहीं मिल रहे मुफ्त स्टेंट और पेसमेकर, दर दर भटक रहे मरीज और उनके विवश परिजन ! Tricity times के एक सर्वेक्षण के दौरान पाया गया कि मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओं की हालत बदतर होती जा रही है ! एक रोगी के परिजनों से कैफ़ियत मालूम किए जाने पर उनका दर्द फ़ूट पड़ा और वे कहने लगे कि मुख्यमंत्री जी आप व्यवस्था परिवर्तन क्या इस तरह लेकर आएंगे ? आप तो बड़े बड़े वायदे कर के सत्ता में आए थे.! क्या यही है आपकी सुख की सरकार ? प्रदेश को इस समय OPS तथा पेंशन सुधारों की नहीं अपितु राहत तथा गरीबों के साथ सामंजस्यपूर्ण तरीके से चलने वाले प्रशासन की जरूरत है.!

Tricity times national news

1) दिल्ली : बहुचर्चित आबकारी घोटाला
साजिश, मनी ट्रेल, हवाला तथा गवाह… शराब घोटाले में केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने वालीं HC की बड़ी तथा महत्वपूर्ण टिप्पणियां

दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को एक्साइज पॉलिसी केस में अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी है और कहा कि ईडी का एक्शन पूरी तरह वैध है !माननीय हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, कस्टडी समेत अन्य आपत्तियां खारिज करते हुए कहा कि गिरफ्तारी पूरी तरह वैध है ! अब केजरीवाल के पास अन्तिम विकल्प सुप्रिम कोर्ट के शरण में जाना ही बचा है !

2) हाउस अरेस्ट का बिल… गौतम नवलखा को NIA को चुकाना होगा 1 करोड़ 64 लाख, SC ने कहा- इससे बचने का कोई रास्ता नहीं

3)दिल्ली : चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं बांसुरी स्वराज, आंख में लगी चोट

4) भगवत मान और संजय सिंह को नहीं मिली गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की इजाजत

5) भंवरकुआं (मध्यप्रदेश) इन्दौर के साथ लगते कस्बे में पहले प्रेमिका का कत्ल, फिर ‘दोस्त’ को मारी गोली, खुदकुशी से पहले सुनाई झकझोर देने वाली लव स्टोरी

6) 29 साल के हुए Anant Ambani… रिलायंस में संभालने लगे हैं अब बड़ी जिम्मेदारी

7) गडकरी के इलाके में आज PM मोदी की रैली, सपा जारी करेगी घोषणा पत्र

8) कांग्रेस-फारूक अब्दुल्ला से अलग राह पर महबूबा… कश्मीर में समीकरण इस बार किसके पक्ष में कुछ नहीं कहा जा सकता

9) हाईकोर्ट से मिला झटका तो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल

10) ‘गाजा में गलती कर रहे हैं नेतन्याहू…’, बाइडेन ने इजरायली PM से कहा- अब बस करो

11) मुंबई : सीनियर सिटीजन को कॉल कर रोने लगा साइबर ठग, बुजुर्ग का पिघल गया दिल और फिर भेज दिए तीन लाख रुपये !

12) क्या चीन की मदद से दो चुनाव जीते ट्रूडो? कनाडाई खुफिया एजेंसी की जांच रिपोर्ट से कई खुलासे

13)
तमिलनाडु: श्रीलंका जेल से रिहा हुए 19 मछुआरे आज सुबह चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे

14) MHA ने पूर्व राजनयिक तरनजीत सिंह संधू को दी Y प्लस सुरक्षा

15) सपा आज दोपहर 12 बजे जारी करेगी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र

16) शिमला पुलिस का बड़ा एक्शन, ड्रग के साथ पूर्व मंत्री के बेटे सहित 5 गिरफ्तार

17) UPSTF ने अवैध हलाल प्रमाणपत्र में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए मौलाना महमूद असद मदनी को जारी किया नोटिस

18) साइमन हैरिस चुने गए आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री, सबसे युवा PM के तौर पर लेंगे शपथ

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button