HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala

*आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के रास्ते पर लाइट बंद होने से पूर्व विधायक नाराज*

1 Tct
Tct chief editor

शिखर पहाड़ी पर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ मां आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के रास्ते पर जो समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था ने स्थानीय पंचायत के सहयोग से वी एम जे एस योजना के अन्तर्गत 101 सोलर लाईटें लगवाई हैं ओर 75 लाईटें प्रस्तावित हैं। उनमें से कुछ लाईटों ने एक वर्ष के भीतर ही जगना बन्द कर दिया है। आजकल मन्दिर के दरबार में भारी संख्या में जा रहे श्रद्धालुओं से मिली रिपोर्ट के आधार पर इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा है कि विभाग द्वारा जिस एजेंसी से यह लाईटें लगवाई गई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक टैण्डर प्रक्रिया में शायद पांच साल की बारन्टी उस एजेंसी के साथ तय की गई है। ऎसे में उस एजेंसी को इन लाईटों को ठीक करने के आदेश जारी किये जाएं । इसी के साथ पूर्व विधायक ने मन्दिर आयुक्त , सहायक मन्दिर आयुक्त मन्दिर अधिकारी व नव गठित न्यास का भी ध्यान आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर की ओर आकर्षित करते हुए कहा है कि शाम ढलते ही मन्दिर के आंचल में सोलर लाईटों से धोलाधार के जग मगाते अर्थात टिम टिमाते मनमोहक दृश्य को देखकर इस बार भारी तादाद में यात्री भाग लेंगे । ऎसे में यात्रियों की सुख सुविधा को सर्वोपरि देखते हुए खासकर जल शक्ति, पर्यटन व पुलिस विभाग के साथ धार्मिक पर्यटन को बढावा देने ओर खासकर असामाजिक तत्वों एवं हुडदंग वाजियों के ऊपर पैनी नजर की रणनीति तय की जाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button