*तीन वर्ष पूर्व डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने पालमपुर में खण्ड विकास कार्यालय व चचियां में उप तहसील खोलने का दिया था तोहफा :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*
तीन वर्ष पूर्व डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने पालमपुर में खण्ड विकास कार्यालय व चचियां में उप तहसील खोलने का दिया था तोहफा :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक…… यह विचार भारतीय संविधान के रचयिता बाबा भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर चिम्बलहार में व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि आज से ठीक तीन वर्ष पूर्व जव पालमपुर के मिनी सचिवालय परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा का तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी अनावरण किया था । तो उस वक्त पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग पर ठाकुर साहब ने पालमपुर में खण्ड विकास कार्यालय व चचियां में उप तहसील खोलने की घोषणा की थी । पूर्व विधायक ने कहा पालमपुर हल्के की लम्बे समय से चली आ रही इन दोनों मांगो को पूरा करने की उस वक्त श्री जय राम ठाकुर जी ने घोषणा ही नहीं की थी बल्कि एक निर्धारित समय के भीतर अधिसूचना जारी करवा कर स्वयं अपने कर कमलों से ब्लाक व उप तहसील का उदघाटन भी किया । लेकिन जैसे ही सत्ता परिवर्तन हुआ प्रदेश की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी सरकार के मुखिया श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी ने पूर्वाग्रह की भावना से इन दोनों स्थापित महत्वपूर्ण कार्यालयों को बन्द करवा कर ताला जडबा दिया । पूर्व विधायक ने कहा अव लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के मित्रों ओर खासकर स्थानीय विधायक महोदय को इन दोनों पालमपुर विरोधी निर्णयों का जवाब पालमपुर की जनता को देना होगा । क्योंकि जव इन दोनों मांगों को निवर्तमान मुख्यमन्त्री ने पूरा किया था तो इन महोदय ने भी अपने डी ओ का हवाला देकर श्रेय लेने का भरपूर प्रयास किया था ।