*Tricity times morning news bulletin 14 April 2024*
चैत्र नवरात्रि का छठा दिन आज 14 अप्रैल दिन रविवार को है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को नवरात्रि का छठा दिन होता है और उस दिन मां दुर्गा के छठवें स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है


Tricity times morning news bulletin 14 April 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 अप्रैल, 2024 शनिवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र, आज है बैसाखी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) लोकसभा सीट मण्डी से कंगना रणौत के खिलाफ काँग्रेस ने उतारा विक्रमादित्य सिंह को…
कंगना ने कहा कि आगे चलकर आना तो विक्रमादित्य सिंह को भी भाजपा में ही है.! वे हैं मेरे छोटे भाई के समान और हैं राजा बेटा ! उन्होंने आगे कहा कि पप्पू, राजा भैया, राजा बाबू अभद्र शब्द नहीं हैं। छोटों के लिए यह शब्द प्यार से प्रयोग किए जाते हैं। मेरे राजनीति में आने पर सबसे अधिक दिक्कत विक्रमादित्य सिंह को हो रही है। वह कभी मेरे ऊपर कीचड़ उछालते हैं, कभी विकास की बात करते हैं। कोई उनसे पूछे कि वे प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। वह जनता को उत्तर दें कि 15 माह में आपस में लड़ने-झगड़ने के अलावा कांग्रेस सरकार ने किया ही क्या है
2) ज्वालामुखी : छठी, सप्तमी और अष्टमी पर 24 घंटे खुला रहेगा ज्वालामुखी मंदिर
3) जबलपुर : एक टीवी डिबेट शो में आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस नेता, कुर्सी, फूलदान तथा डंडे से एक-दूसरे पर हमला किया, 6 लोगों के घायल होने की खबर
4) ऊना मे व्यक्ति पर दिन दहाड़े तलवार से जानलेवा हमला, cctv में कैद हुई पूरी वारदात:
विश्व हिन्दू पारिषद नेता की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, दो हमलावरों ने तेज धार हथियारों से किया हमला !
नंगल रेलवे रोड में विश्व हिंदू परिषद के मंडल अध्यक्ष विकास प्रभाकर की दो अज्ञात व्यक्तियों ने ने तेजधार हथियारों से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ऊना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और उसने अहम सुराग जुटाना शुरू भी कर दिया है.! शनिवार की शाम को विकास प्रभाकर अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान अज्ञात लोगों ने उनपर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पड़ोस की दुकान का एक कर्मचारी विकास की दुकान से सामान लेने गया तो उसने विकास को जख्मी हालात में देखा। इसके बाद उक्त कर्मचारी ने अपने मालिक को जाकर बताया तो दुकानदार मनीष ने अन्य दुकानदारों के साथ विकास को गंभीर हालात में सिविल अस्पताल नंगल पंहुचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने विकास को मृतक घोषित कर दिया। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है और प्रभाकर के पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
फिलहाल पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध लोग नजर आए हैं, जो एक्टिवा पर सवार थे। इस वारदात की जानकारी मिलते ही उप पुलिस निरीक्षक अजय सिंह तथा थाना प्रभारी रजनीश चौधरी भी मौका पर पंहुच गए । पुलिस की तरफ से आसपास क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डीएसपी अजय सिंह ने कहा कि बैसाखी के मौके पर इस तरह की दुस्साहसपूर्ण वारदात घटित हो जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज में भी दो एक्टिवा सवारों पर संदेह जताया जा रहा है।
5) कुल्लू : निरमंड में एक टेम्पो का कंडक्टर अपनी गाड़ी को बैक करवाते हुए वाहन अनियन्त्रित हो जाने के चलते अपने वाहन और ढांक के बीच आ जाने से पिस गया.! उक्त कंडक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई !
Tricity times national news
1) BJP का मेनिफेस्टो आज होगा जारी
2) इजराइली अरबपति के जहाज पर ईरान का कब्जा, इस पर 17 भारतीय भी है मौजूद
3) बॉर्नविटा जैसे प्रोडक्ट हेल्थ ड्रिंक नहीं
4) ईरान ने इजरायल पर किया सीधा हमला, दागीं मिसाइलें; बेंजामिन नेतन्याहू बोले- हम करारा जवाब देने को तैयार
Tricity विस्तृत
*1* BJP आज संकल्प पत्र जारी करेगी, PM मोदी मौजूद रहेंगे, मेनिफेस्टो में पार्टी उन्हीं वादों को शामिल करेगी, जो पूरे किए जा सकें
*2* भाजपा ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत 40 नाम
*3* लोकसभा चुनाव-2024, कांग्रेस की 15वीं लिस्ट, 16 नाम, मंडी से कंगना के खिलाफ विक्रमादित्य लड़ेंगे, चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को टिकट
*4* मणिपुर में फिर हिंसा, फायरिंग में 2 लोगों की मौत, दोनों कुकी समुदाय के; लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली घटना
*5* इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली दूसरी बड़ी कंपनी पर FIR, CBI ने रिश्वतखोरी में केस दर्ज किया; मेघा इंजीनियरिंग ने खरीदे थे 966 करोड़ के बॉन्ड
*6* आंध्र प्रदेश के CM पर विजयवाड़ा में पथराव, जगन मोहन रेड्डी के माथे पर चोट लगी; रोड शो के दौरान फूलों के साथ पत्थर फेंके
*7* तीसरा टर्म ही क्यों, जब तक सामर्थ्य, तब तक पीएम रहेंगे मोदी’; विपक्ष पर भी बरसे राजनाथ
*8* एक बार फिर से’धरती पकड़’ हसनूराम? 1985 से चुनाव हारता आ रहा शख्स, अब 99वीं बार ठोकी ताल
*9* दिल्ली में बिजली-पानी पर सब्सिडी जारी रहेगी, LG बोले- ये योजनाएं किसी पार्टी की नहीं; आप मंत्री बोले- यही है केजरीवाल की ताकत
*10* नवरात्रि में फलों को लगी महंगाई की काली नजर: आसमान छू रहे दाम, 200 रु किलो बिक रहा सेब; 50 वाला केला 80 पहुंचा
*11* रोमांचक मैच में जीता राजस्थान, आखिरी ओवर में हेटमायर ने पलटा पासा, पंजाब के नाम अनचाहा रिकॉर्ड