*हिमाचल एकता मंच की स्थापना दीप लाल भारद्वाज ने 2016 में की अब तक लाखों लोग इसमें जुड़ चुके*
हिमाचल मे काफी लोगों को इस संस्था से जोड़ा गया और गांव में छुपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया


*हिमाचल एकता मंच की स्थापना दीप लाल भारद्वाज ने 2016 मे की*

हिमाचल एकता मंच की स्थापना दीप लाल भारद्वाज ने 2016 में की जिसमें पूरे हिमाचल से काफी लोगों को इस संस्था से जोड़ा गया और गांव में छुपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया जगह-जगह ब्लॉक लेवल पर जिला लेवल पर वह पूरे राज्य स्तर पर विभिन्न तरह की कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें गाय की मॉडलिंग डांसिंग पेंटिंग और काफी तरह के जो हुनर हिमाचल की संस्कृति को प्रमोट करते हैं उन्हें तराशा गया उसके बाद 2018 से हिमाचल ने एक बीड़ा उठाया जिसमें हिमाचल की तमाम सम्मानित व्यक्तियों को जो समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हैं उन्हें अवार्ड देखकर मान सम्मान दिया जाए ताकि जो सम्मानित विभूतियां अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जिससे कि नहीं युवा पीढ़ी व अन्य सभी को एक प्रेरणा मिले और नशे जैसी कुर्तियां से दूर होकर अच्छे हिमाचल का निर्माण कर सके हिमाचल की लोक संस्कृति हमारा खानपान रहन-सहन हो पूरे हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में लोग जाने साठीकोरोना समय में पूरे हिमाचल में हिमाचल एकता मंच द्वारा कोरोना अवॉर्ड शो का कार्यक्रम भी किया गया जगह-जगह जाकर करोड़ों समाजसेवियों को चाहे वह डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग से थे अन्य क्षेत्र से थे पत्रकार थे समाजसेवी थे जिन्होंने करोड़ों समय में अपनी सेवाएं देकर कोरोना जैसे महामारी से जंग लड़ी और जीत हासिल की उन सभी को करोड़ों योद्धा राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया आज तक हिमाचल एकता मंच द्वारा लगभग 160 अवार्ड शो कर चुके हैं साथ ही 27 गरीब बेटियों की शादी में रूस का प्रावधान किया गया साथ ही सर्दियों में जो हमारे बस ऐसे गरीब तबके के लोग होते हैं जो जो योगी झोपड़िया में रहते हैं उन्हें कपड़े बिस्तर इत्यादि वितरित किए जाते हैं जगह-जगह पूरे हिमाचल में जहां आगजनी होती है वहां पर मंच की तरफ से उन्हें उचित उचित व्यवस्था प्रदान की जाती है मंच की तरफ से जितना भी सही होगा उपाय उनके लिए चद्दर तीन कपड़े अमल बर्तन यह सारी चीज दी जाती है साथ ही हिमाचल एकता मंच ने एक बेड़ा उठाया था कि हिमाचल में कहीं पर भी गरीब टपके के लोग जो बीमारी के समय उचित स्वास्थ्य लाभ नहीं ले पाए किसी गरीब गरीबी की वजह से या पैसे की तंगी की वजह से तो हिमाचल एकता मंच गरीब मरीज का पूरा-पूरा सहयोग करता है चाहे उन्हें आईजीएमसी रेफर करना पड़े चाय टांडा चाय गी चाहे किसी भी बड़े अस्पताल में तो उसमें उचित व्यवस्था की जाती है उन्हें एंबुलेंस की सेवाएं दी जाती है साथ ही हिमाचल की तरफ से एक विशेष व्यक्ति उनके साथ दिमागदार के रूप में पूरी सेवा देता है ताकि जो मरीज है वह ठीक-ठाक वास्तु के अपने दिनचर्या में लग रहे और स्वस्थ हिमाचल का निर्माण हो साथ ही अभी तक लगभग 300 से ऊपर मरीजों की सेवाएं दे चुके हैं साथ हीहिमाचल एकता मंच द्वारा खासकर बेटियां और महिलाओं के लिए जगह-जगह रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जगह-जगह अचार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं सिलाई सेंटर की व्यवस्था की जारी है साथ ही हिमाचल में जो सार्वजनिक शौचालय होते हैं वहां पर खासकर जग रखे होते हैं जिससे खास करके महिलाओं को दिक्कत आती है कि वह अगर सोच पर जाती है तो कुछ ऐसे कीटाणु जो होते हैं जो उनके मलद्वार से यहां मूत्र द्वार से बैक्टीरिया उनके अंदर चले जाते हैं उसको उसके आधार पर मग हटाओ स्वस्थ जीवन पाओ एक नारा दिया गया है मंच की तरफ से जिसमें पूरे हिमाचल में जगह-जगह स्वास्थ्य शौचालय पर सार्वजनिक शौचालय पर कब और सबर का निर्माण फ्री में किया जा रहा है जगह-जगह लगवाई जा रही है स्कूलों में कॉलेज में सार्वजनिक शौचायलयों में हर जगह यह व्यवस्था की जारी है और मंच का यह प्रयास है कि यह सबर जो है हमारे हिमाचल के सभी घरों में फ्री में हिमाचल एकता मंच द्वारा लगाया जाए जिसमें सहयोग खासकर के बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय संस्था का रहा है साथ ही अभी जितने भी हिमाचल में प्रतिभाशाली कलाकार है उन्हें मंच प्रदान किया जा रहा है उनकी वीडियो एल्बम और उनके गाने रिकॉर्ड किया जा रहे हैं और उन्हें कक्षा मंच प्रदान किया जा रहा है जिसमें की हिमाचल के गांव में हिमाचल की जो संस्कृति है वह एक ऐसी है कि हमारा पूरा विश्व उसे चीज को समझ सकता है उसे प्रमोट करने के लिए जगह-जगह छोटे-छोटे कार्यक्रम किया जा रहे हैं खिलाड़ियों को प्रमोट करने के लिए जगह-जगह अखिल खुद कार्यक्रम के आयोजन किया जा रहे हैं