*Tricity times morning news bulletin 19 April 2024*
सीएम केजरीवाल ने ED की गिरफ्तारी के कदम की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. उनकी तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी शीर्ष अदालत में पेश हुए थे. उन्होंने अपने मुवक्किल सीएम केजरीवाल के पक्ष में दलील दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे फैक्ट हैं, जिसके बारे में जानकर कोर्ट की अंतरात्मा तक हिल जाएगी.


Tricity times morning news bulletin 19 April 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 अप्रैल, 2024 शुक्रवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र |आज है कामदा एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) क्या निगम कि बसों में भी अब यात्रा करना सुरक्षित नहीं ? HRTC बस का चलते चलते खुल गया डिफ्रैन्शियल !
पिछले दोनों टायर हुए गाड़ी से अलग ! उक्त बस जोगिन्दर नगर से अमृतसर की ओर जा रही थी कि नेरी नामक स्थान पर एक जोरदार धड़ाम की आवाज के साथ बस में बैठे यात्रियों को झटका लगा और सभी हक्के बक्के रह गए, जब नीचे उतर कर देखा तो बस के टायर अलग पड़े देख सभी के अचरज का ठिकाना ना रहा ! बीते कल से ही उक्त बस की तसवीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और लोग इसे बार बार देख रहे हैं ! मिले समाचार के अनुसार यात्रियों ने कहा है कि लंबे रूट पर इस तरह की बदहाल बसें भेजना निगम प्रबंधन तथा अधिकारियों की लापरवाही और अकर्मण्यता का परिचय देता है ! सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठा कर गन्तव्य की ओर रवाना कर दिया गया !
2) कांगड़ा : चैत्र नवरात्र के दौरान ज्वालामुखी मंदिर में नौ दिन में 80 लाख रुपये से अधिक चढ़ावा चढ़ाए जाने के समाचार.. 1.20 लाख ने नवाया शीश
3) HPSEBL हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड का सर्वर बार बार हो रहा ठप्प , अपने बिलों के जमा न हो पाने से प्रदेश का आम जनमानस परेशान ! लोगों से उनके विचार जानने के बाद tricity times ने जानकारी जुटाई है कि बिजली बोर्ड की बिल भरने की प्रक्रिया इस हद तक प्रभावित हो चुकी है कि लोग अब upi के माध्यम से बिल भरने से कतरा रहे हैं ! यही कैफ़ियत लोक मित्र केन्द्र संचालकों की भी है ! उनका कहना है कि कभी कभी तो उनके खाते से पैसे कट जाने का एसएमएस आ जाता है किन्तु बिजली बोर्ड के खातों में पैसे पहुंचते ही नहीं हैं जिससे उक्त बिल non paid यानि नहीं भरे गए कि श्रेणी में ही रह जाता है ! हिमाचल वासी कहने लगे हैं कि HPSEBL की सेवाओं में कोताही तो पहले से ही मौजूद थी, अब तो आर्थिक कोताहीयों से सिरदर्द का सिलसिला भी आम बात हो गई है.!
4) कुल्लू : सुबह सुबह ही बीच रास्ते में ही हांफ गई निगम की बस ! लाचार और हताश यात्रियों को पैदल 7 किलोमीटर का सफर करना पड़ा और कोई भी समय से स्कूल कालेज तथा कार्यालय नहीं पहुंच पाया ! बिजली महादेव से कुल्लू की ओर जा रही थी उक्त बस ! यात्रियों से पूछने पर मालूम हुआ कि उक्त मार्ग पर गड्ढों की भरमार है जिसके कारण वैसे ही सफर धीमा और थकान भरा हो जाता है उस पर निगम की बस भी बीच रास्ते में दम तोड़ देती है !
उल्लेखनीय है कि बकौल स्थानीय वासियों, क्षेत्र के लोगों द्वारा बहुत बार सरकार तथा प्रशासन को इस बाबत चेताया भी गया है किन्तु लोक निर्माण विभाग उनकी बात नहीं सुनता है !
5) कांगड़ा के साथ लगते गांव सेवकरां में चोरों ने लगाई घर में सेंध ! चुरा ले गए पैंतीस हज़ार के गहने, मोबाइल फोन और अन्य क़ीमती सामान !
घर के मालिक किशोरी लाल ने बताया कि वे अपनी ससुराल भनाला गए हुए थे और अगले दिन घर पहुंचने पर दरवाजे की कुंडियां टूटी हुई पाईं तो वे हैरान रह गए ! उल्लेखनीय है कि जिला कांगड़ा के विभिन्न स्थानों पर आजकल प्रवासी बाबा और मांगने वाले सरगर्मी से घूम रहे हैं, जो दिन में सुराग लगा लेते हैं और रात में उक्त स्थान पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे डालते हैं ! बीते तीन दिन पहले पालमपुर में ऐसे ही दो लोगों को पकड़ा गया था जो पकड़ने वाले की छत की दूसरी मंजिल से कूद कर भाग निकले थे !
6) हिमाचल में दो चुनावी रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी !
मई में केंद्रीय मंत्रियों के सम्मेलनों से होगी इस चुनाव प्रचार की शुरुआत !
लोकसभा चुनाव के दंगल में हिमाचल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियां होंगीं। प्रदेश में चुनाव प्रबंधन देख रहे नेताओं का अनुमान है कि चुनाव से पहले भी प्रधानमंत्री का फोकस हिमाचल प्रदेश की तरफ रहा है ! इसलिए प्रधानमंत्री के दो से अधिक दौरे शायद नहीं बन पाएंगे। हालांकि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश के दौरे पर होंगे। यह पूरा घटनाक्रम मई महीने में ही होगा। हिमाचल में सातवें चरण में चुनाव है और पड़ोसी राज्य पंजाब में भी सातवें चरण में ही वोट पड़ेंगे। इस अंतिम चरण के लिए सात मई, 2024 को नोटिफिकेशन होगी और 14 मई तक नॉमिनेशन होंगे। वोटिंग पहली जून, 2024 को है। हिमाचल भाजपा की तैयारी को देखें, तो 20 अप्रैल के आसपास प्रवासी कार्यकर्ता हिमाचल आने वाले हैं।
इस बार उत्तराखंड से कार्यकर्ता हिमाचल भेजे जा रहे हैं। हिमाचल के सभी 74 मंडलों के लिए एक कार्यकर्ता नियुक्त होगा और इसके लिए शिशु भाई धर्मा को प्रमुख बनाया गया है। मई महीने के शुरू में ही केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी, अश्वनी वैष्णव और निर्मला सीतारमण इत्यादि हिमाचल प्रवास पर होंगे और ये अलग-अलग सामाजिक वर्गों के साथ सम्मेलन करेंगे। इसके बाद अगला चरण बड़ी रैलियों का होगा। हालांकि इसका शेड्यूल अभी फाइनल नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी चरण में हिमाचल में दो रैलियां करेंगे। उससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी दो-दो रैलियां हो सकती हैं ।
Tricity times morning news
1) मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर समेत यूपी की 8 सीटों पर 80 उम्मीदवार, वोटिंग के लिए लगीं लाइनें
2) MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया मतदान, बोले- मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर भरोसा
3) तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल को इंसुलिन न मिलने का आरोप, LG ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
4) पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव
5) इजरायल के हमले के बाद ईरान के हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स रद्द
6) अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदान
7) ईरान के इस्फ़हान के पास सुनाई दी विस्फोटों की आवाज, पश्चिमी इलाके में कई फ्लाइट्स डायवर्ट
8) इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज
9) पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम में मृत मिला CRPF का लहुलुहान जवान
10) बंगाल के कूचबिहार में सियासी संग्राम, BJP ने TMC पर लगाए गंभीर आरोप
11) महाराष्ट्र : लड़कियों की तुलना द्रौपदी से.. एक और विवाद में फंसे अजित पवार
