Breaking newsMorning newsदेश

Palampur *Tricity times morning news bulletin 24 April 2024*

पालमपुर में शाइना पर दिनदहाड़े दराट के हमले में बुरी तरह से घायल कर देने के विरोध में मंगलवार को केएलवी कॉलेज की छात्राओं ने पालमपुर बाजार में विशाल जुलूस निकाला तथा पालमपुर पुलिस स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 24 April 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 अप्रैल, 2024 बुधवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र |आज है गणगौर व्रत प्रारंभ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) काँग्रेस पार्टी समाचार : कांगड़ा लोकसभा चुनाव और हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाई इलेक्शन के लिए हिमाचल कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा कल 25 अप्रैल 2024 गुरुवार को होगी

2) ऊना : बंगाणा, घुगण ककराणा, धुँधला, ननावीं, मलांगड़ में बारिश और तेज ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान

3) कुल्लू : (बंजार) जहां तेजी से होते निर्माण ने पेड़ों को नुकसान पहुंचा कर धरती का सीना छलनी कर डाला है वहीं सेंट माडल स्कूल के नन्हे नन्हे छात्रों ने रैली निकाल कर वृक्षारोपण के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया ! नौनिहालों ने हाथों मे तख्तियां उठा कर लोगों को अनावश्यक वन काटने के नुकसान बाबत चेताया इस दौरान नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने पृथ्वी बचाने का संदेश दिया और नन्हे नन्हे हाथों से स्कूल परिसर में लगे पौधों को पानी भी दिया।

4) चंडीगढ़ pgi : रेड जोन से निकाल कर येलो जोन में शिफ्ट की गई पालमपुर दराट काण्ड की पीड़िता शाइना ! अब है खतरे से पूरी तरह बाहर और कर रही है स्वास्थ्य लाभ !

5) आईपीएल 2024: धर्मशाला में होने वाले मैच की टिकट ब्रिक्री ऑनलाइन शुरू हुई , आधे घंटे में ही सारे टिकट धड़ाधड़ बिक गए !

6) अटल टनल मार्ग पर भारी भूस्खलन

7) शिमला आए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ! आए थे किसी मामले की पैरवी हेतु प्रदेश हाईकोर्ट.!
बोले- कांग्रेस के घोषणापत्र की चर्चा से भाजपा को हो रही है ईर्ष्या ! उन्होंने इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भी विभिन्न राजनीतिक मसलों पर बातचीत की ! उन्होंने कहा कि केरल में 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा हार रही है और कमोबेश केरल की भी यही स्थिति है ! बंगाल में भी कुछ खास होने वाला नहीं है.! फिर प्रधानमंत्री किस आधार पर 400 पार के सपने देख रहे हैं ये उनकी समझ से परे है.

Tricity times national news

1) संदेशखाली में महिलाओं पर जुल्म ढहाने वाले शाहजहां शेख का रोते हुए वीडियो, BJP बोली- निकली हेकड़ी

2) गैंगस्टर रवि काणा थाइलैंड में अपनी गर्लफ्रैंड सहित गिरफ्तार ! भारत में हैं उस पर लंबित गम्भीर मामले ! जी रहा था शाही जिन्दगी.! करोडों की सम्पत्ति का बना हुआ था स्वामी ! करता था कूड़े में से कबाड़ चुनने का काम और फिर अपराध जगत में एंट्री करते ही पहुंच गया था फर्श से अर्श पर ! पुलिस उसे ला रही है नोएडा !

3) भारतीय फोन कम्पनी Lava ने लॉन्च की Bluetooth Calling वाली दो सस्ती स्मार्टवॉच, बेहद कम होगी इस उन्नत घड़ी की कीमत !

4) ‘उन्हें लगता है कि वे भी हमारे चुनाव में पॉलिटिकल प्लेयर’ हैं’, जयशंकर ने पश्चिमी मीडिया को लगाई लताड़ ! कहा अपनी-अपनी हदें ना भूलें !

5) ‘रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार….,’ राहुल गांधी के टिकट पर सस्पेंस के बीच अमेठी में लगे पोस्टर ! लोग उड़ा रहे खिल्ली

6)
स्टोइन‍िस ने रचा इत‍िहास, धोनी की टीम के ख‍िलाफ बनाया ये कीर्त‍िमान, 13 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर

7) कन्नौज से भी उम्मीदवार बदल सकती है सपा, भतीजे तेज प्रताप की जगह खुद लड़ सकते हैं अखिलेश

8) पूर्णिया: तेजस्वी के सामने रोड शो रोककर लगाए ‘पप्पू यादव जिंदाबाद’ के नारे, बीमा भारती समर्थकों से झड़प

Tricity times अन्य समाचार

♦️हांगकांग, सिंगापुर में MDH और एवरेस्ट मसालों पर बैन के बाद भारत सरकार सख्त, FSSAI ने शुरू की जांच

♦️भारत ने सिंगापुर, हांगकांग से MDH, Everest मसाला उत्पादों पर रोक के मामले में मांगी जानकारी

🔸अरविंद केजरीवाल, के कविता जेल में रहेंगे, न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ाई गई

🔸Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट आई सामने, जहर से मरने की पुष्टि नहीं

🔸 मलेशिया में परेड रिहर्सल के दौरान नौसेना के दो हेलीकॉप्टर हवा में टकराए, 10 लोगों की मौत

🔸जहां रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, उन सीटों पर चुनाव की अनुमति नहीं देंगे: कलकत्ता HC

🔸बाबा रामदेव को फिर लगी फटकार, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या विज्ञापन जितना बड़ा था माफिनामा? माइक्रोस्कोप से तो नहीं पढ़ना पड़ेगा

🔸इसरायल ने हिजबुल्लाह के हवाई यूनिट के दो महत्वपूर्ण आतंकवादियों को मार गिराया, आतंकी ग्रुप ने की पुष्टि

🔸’मेरी मां ने देश के लिए अपने मंगलसूत्र का बलिदान किया’, कर्नाटक में प्रियंका गांधी का भाजपा पर वार

🔸पीएम मोदी को प्रियंका का जवाबः मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी अनैतिक बातें ना करते

🔸 राजौरी हत्याकांड के पीछे विदेशी आतंकवादी अबू हमजा:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया; सरकारी कर्मचारी की हुई थी टारगेट किलिंग

🔸 DRDO ने बनाई सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट:स्नाइपर की 6 गोलियां नहीं भेद सकीं; आर्मी चीफ बोले- देश युद्ध में जाने से नहीं हिचकिचाएंगे

🔸भारत की मीडियम-रेंज मिसाइल का टेस्ट सफल:सरकार बोली-नई टेक्नोलॉजी की ऑपरेशनल कैपेबिलिटी मिली; रूस S-400 मिसाइल सिस्टम की 2 यूनिट 2025 में देगा

🔸बॉम्बे हाईकोर्ट बोला- जजों को गरिमापूर्ण व्यवहार करना चाहिए:ऐसा बर्ताव न करें, जिससे न्यायपालिका की छवि खराब हो

🔸मणिपुर में कुकी और मैतेई गुट के बीच फायरिंग:19 अप्रैल के बाद राज्य में पहली बड़ी घटना, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button