*सूद सभा चंडीगढ़ ने वितरित की पठन पाठन सामग्री*
*सूद सभा चंडीगढ़ ने वितरित की पठन पाठन सामग्री*
सूद सभा चंडीगढ़ ने 23 अप्रैल 2024 सुबह चंडीगढ़ के मॉडल स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के लिए आवश्यक वस्तुओं जैसे 1000 कॉपियां तथा अन्य सामान जैसे ड्राइंग कलर इत्यादि का वितरण किया। इस अवसर पर सूट सभा के प्रधान श्री अश्वनी सूद जनरल सेक्रेटरी श्री सुधीर सूद, जॉइंट फाइनेंस सेक्रेट्री श्री लोकेश सूद, सेक्रेटरी श्री सुरेंद्र सूद, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री श्री मुनीश सूद , जॉइंट प्रेस सेक्रेटरी श्री मुकेश सूद तथा सूद सभा के अन्य मेंबर भी उपस्थित रहे। शुद्ध सभा के प्रेस सैक्ट्री श्री सचिन सूद ने बताया कि सूद सभा चंडीगढ़ समय-समय पर समाज की भलाई के कार्य करती रहती है जैसे बच्चों तथा वृद्धों के और जरूरतमंदों के लिए जरूरी सामान मुहैया कराना, हर माह दो बार लंगर लगाना, जरूरतमंदों की पैसे की पैसों से सहायता करना तथा नो प्रॉफिट नो लॉस पर डायग्नोस्टिक लैब तथा फिजियोथैरेपी सेंटर चलाना इत्यादि।
आपको बता दें कि सूद सभा चंडीगढ़ सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है वह ना केवल बिरादरी के लोगों की सहायता करती है बल्कि समाज के हर तबके के गरीब जरूरतमंद व असहाय लोगों की सहायता करने के लिए हमेशा आती है ततपर रहती है।