Una Accident:- *Tricity times morning news bulletin 27 April 2024*
ऊना.... जिला में सड़कों के गड्ढे बन रहे वाहन सवारों के लिए अकाल मृत्यु का कारण । पुलिस को इस मामले में दुर्घटना का मामला दर्ज न करके क्या गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज नहीं करना चाहिए?
Tricity times morning news bulletin 27 April 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 अप्रैल, 2024 शनिवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र |आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) ऊना…. जिला में सड़कों के गड्ढे बन रहे वाहन सवारों के लिए अकाल मृत्यु का कारण !
धुसाड़ा (ऊना) बीती रात ऊना के साथ लगते धुसाड़ा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गड्ढे ने एक 41 वर्षीय शख्स की जान ले ली, जब उसकी टाटा पंच ev गाड़ी गड्ढे से बचने के चक्कर में सामने से तेज रफ्तार से आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा डिपो की हरिद्वार – चंबा (अशोक लेलैंड) बस से आमने सामने जा भिड़ी !
टक्कर इस कदर भयानक थी कि उक्त टाटा पंच ev के परखच्चे उड़ गए ! गाड़ी का एयर बैग खुलकर फट गया था और जब उसके चालक विनोद कुमार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस स्थान पर सड़क यातायात की रफ्तार बेहद तेज़ होती है और उक्त गड्ढे को भरने में विभाग की लापरवाही के चलते यहां बार बार दुर्घटना होते होते रह जाती थी, किन्तु यह स्थिति आखिर कब तक चलती ? कभी ना कभी इस प्रकार की अनहोनी होना निश्चित ही था ! टक्कर के बाद उक्त टाटा पंच लगभग 16 मीटर दूर जा गिरी है और निजी बैंक में कार्यरत वाहन चालक विनोद कुमार सपुत्र बंसी राम को बड़ी मुश्किल से गाड़ी में से सीट बेल्ट को काटकर बाहर निकाला गया.! क्षेत्र के लोगों का कहना है काश पुलिस इसे दुर्घटना के रूप में दर्ज ना कर के गैर इरादतन हत्या का मामला के रूप में दर्ज करती और सम्बद्ध विभाग को इसका दोषी बनाती.!
2) हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाई इलेक्शन
काँग्रेस ने घोषित की अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
हमीरपुर संसदीय सीट सहित सुजानपुर, कुटलैहड़ और गगरेट में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा शनिवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई ! इसमे शामिल नाम निम्न हैं
(1) सुजानपुर से कैप्टन रंजीत सिंह राणा
(2) कुटलैहड़ से विवेक शर्मा
(3) गगरेट से राकेश कालिया उपचुनाव लड़ेंगे। तीन अन्य उपचुनाव वाली सीटों धर्मशाला, लाहौल-स्पीति और बड़सर से प्रत्याशी तय करने के लिए पार्टी स्तर पर लगातार मंथन और आपसी समझ बूझ का सिलसिला जारी है।
3) पठानकोट से जोगिंदरनगर रेलमार्ग होगा पुनः बहाल
कांगड़ा घाटी की शान कहे जाने वाली पठानकोट-जोगिद्रनगर नैरोगेज रेल अब नूरपुर रोड से बैजनाथ तक जल्द ही दौड़ना शुरू कर देगी। शुक्रवार को अकेले इंजन के साथ नूरपुर रोड से कोपड़लाहड़ तक पटरी का ट्रायल लिया गया। अब उत्तर रेल्वे के तकनीकी और इंजीनियरिंग विभाग की ओर से ट्रेनों को बहाल करने के लिए इंजन के साथ रेल डिब्बों को जोड़ कर एक बार फिर रेल पटरी का ट्रायल किया जाएगा। उसके बाद सब सही रहने पर आगे चलकर रेल बहाली पर सहमति जताई जाएगी। बताया जा रहा है कि नौ महीने बंद पड़े रहे इस रूट पर ट्रायल सफल होने के बाद ही नूरपुर से बैजनाथ तक दोनों रेल सेवाएं बहाल करना सम्भव हो पाएगा ।
Tricity times national news
1) अयोध्या में 93 बच्चों का रेस्क्यू… बच्चे बोले- हाफिज जी ने कहा तो मम्मी ने भेज दिया !
मौलवी ने कहा कि मैं इनको मदरसा लेकर जा रहा हूं !
ह्यूमन वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन सदस्यों ने जब प्यार दुलार से पूछा तो बच्चों ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि उनको कहां ले जाया जा रहा था !
पुलिस जांच में सामने आया है कि उक्त बच्चों को बोरियों की भांति बस में भरकर बिहार के अररिया से उत्तर प्रदेश के मदरसों में लाया जा रहा था ! इनमें से कुछ बच्चे तो अनाथ बच्चे पाए गए हैं ! उत्तर प्रदेश पुलिस इस प्रकरण की ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एंगल से भी जांच कर रही है.!
2) कांग्रेस पर भड़के सीएम योगी, कहा- अल्पसंख्यकों को गोमांस खाने का अधिकार देना चाहती है ये पार्टी
3) केरल : (पलक्कड़) राहुल गांधी के DNA पर सवाल उठाने वाले LDF MLA पी वी अनवर की बढ़ी मुश्किलें, FIR दर्ज
4) सुलगते पहाड़, धधकते जंगल… नैनीताल की रिहाइशी कॉलोनी तक पहुंची जंगल की आग, बुलानी पड़ी सेना
5) गर्मी के टॉर्चर के बीच दिल्ली में आज भी भारी बारिश के आसार !
6) कांग्रेस की केंद्रीय मीटिंग में बुलाए गए यूपी के पदाधिकारी, अमेठी और रायबरेली की सीट पर हो सकता है फैसला
7) आज गुजरात में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
8) बाहुबली धनंजय सिंह की बदली गई जेल, जौनपुर से भेजा गया बरेली सेंट्रल जेल
9) ‘मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए…’, अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
10) खुद पर आई तो बिलबिला उठा अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय
विभिन्न देशों के अंदरूनी मामलों में चौधराहट करने वाले अमेरीका को मिला सबक….
‘अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल दे रहा है चीन’, एंटनी ब्लिंकन का बड़ा दावा
11) नैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग, धुएं से लोगों को सांस लेने में हो रही है परेशानी… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बुलानी पड़ गई आपात बैठक
12) मणिपुर: कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद
13) ममता बनर्जी आज आसनसोल और कुल्टी में दो चुनावी रैलियों को करेंगी संबोधित
14) कांग्रेस CEC की बैठक आज रात 8:30 बजे, अमेठी और रायबरेली पर होगी चर्चा