*हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स सभा की कार्यकारिणी की बैठक सम्प्पन*


*हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स सभा की कार्यकारिणी की बैठक सम्प्पन*

पालमपुर 26 अप्रैल 2024
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स सभा की कार्यकारिणी की बैठक आज राजपुर में अध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मई माह में उन पेंशनर्स के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी जो सन 2016 और 2020 के बीच में सेवानिवृत हुए और जिन्हें रिवाइज्ड स्केल के अनुसार लीव एनकैशमेंट और ग्रेच्युटी अभी तक नहीं मिली है। ऐसे लगभग 200 पात्र हैं जिनमें से लगभग 75 सदस्यों की सहमति और सहयोग राशि आ चुकी है। याचिका दायर होने से पूर्व 15 मई तक जिनकी राशि और विवरण आ जाएगा, उन्हें याचिका की सूची में शामिल किया जाएगा और शेष लोग व्यक्तिगत रूप से अपना केस देख सकेंगे। सेक्रेटेरिएट भत्ते के लिए अभी याचिका नहीं डाली जा रही है क्योंकि कुछ लोग मानहानि याचिका के निर्णय की प्रतीक्षा में है। बैठक में डॉ फुल्ल के अतिरिक्त डॉ सुदर्शना भटेडिया ,इंजीनियर आर एस गुलेरिया ,ठाकुर चतुर सिंह और श्री मंसाराम उपस्थित रहे।