ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 06 July 2022*

Tricity times morning news bulletin 06 July 2022.

Tricity times morning news bulletin 06 July 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 जुलाई, 2022 बुधवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |
आषाढ़ शुक्ल पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आषाढ़

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,086 नए केस मिले, 24 लोगों की हुई मौत

2) तकनीकी खराबी के बीच स्पाइसजेट फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से दुबई जा रहा था विमान

3) सुप्रीम कोर्ट की नूपुर शर्मा पर टिप्पणी के खिलाफ नाराजगी, 15 रिटायर्ड जज, 25 आर्म्ड फोर्सेज और 77 पूर्व नौकरशाह ने उठाई आवाज

4) उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 19 जुलाई तक नामांकन कर सकेंगे उम्मीदवार

5) एक बार जो कमिटमेंट कर दी तो खुद की भी नहीं सुनता’ ठाणे में सीएम शिंदे ने मारा सलमान का डायलॉग

6) मैं पूरे राज्य का दौरा करने जा रहा हू, उन्होंने कहा, मैं अतिशयोक्ति नहीं करता। काम करने के बाद बोलता हूं। आगे कहा कि राज्य में बदलाव होकर रहेगा। उन्होंने कहा, अगर मैं एक बार कोई वादा करता हूं, तो मैं खुद की भी नहीं सुनता, जब तक कि वह पूरा न हो जाए: शिंदे

7) महाराष्ट्र में किसने किया ‘खेला’, सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद खोल दी पोल

8) शिंदे ने कहा, “हमारी संख्या कम थी (भाजपा की तुलना में), लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने हमें आशीर्वाद दिया. मोदी साहब ने शपथ ग्रहण से पहले मुझसे कहा था कि वह मेरी हरसंभव मदद करेंगे. अमित शाह साहब ने कहा कि वह हमारे पीछे चट्टान की तरह खड़े रहेंगे

9) शिंदे ने कहा, ‘‘हम तब मिलते थे जब मेरे साथ के विधायक सो रहे होते थे और उनके जागने से पहले (गुवाहाटी) लौट आता था.’’ फडणवीस ही हैं असली कलाकार,शिंदे के इस खुलासे से फडणवीस साफ तौर पर शर्माते दिखे

10) माजरा क्या है? फ्लोर टेस्ट से गायब रहे 11 कांग्रेस MLAs, अशोक चव्हाण बता रहे यह कारण,चव्हाण ने बताया की वे ट्रैफिक में फंस गए थे। चव्हाण ने कहा कि हमें दो या तीन मिनट की देरी हुई और गेट बंद कर दिए।”

11) लंगड़े घोड़े पर सवार होकर आए देवेंद्र फडणवीस, टिकेंगे नहीं… ‘सामना’ में शिवसेना का हमला

12) अहमदाबाद का नाम बदलकर अडानीबाद क्यों नहीं कर लेते? हैदराबाद का नाम बदलने के बयान पर KTR का BJP नेता पर तंज

13) देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई, तटीय कोंकण और राज्य के अन्य हिस्सों में कल रात से भारी बारिश हुई है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों के कई शहर, गांव जलमग्न हो गए हैं, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

14) भारत VS इंग्लैंड पांचवां टेस्ट: जीत के लिए अंग्रेजों को 115 रन और चाहिए, बेयरस्टो-रूट क्रीज पर मौजूद

15) बड़ी तेजी के बाद बाजार वापस आया निचे, सेंसेक्स करीब 100 अंक टूटकर बंद हुआ

ट्राई सिटी विस्तृत समाचार

1) राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा एलान, अब रूस के कब्जे में लुहांस्क, क्षेत्र से हटी यूक्रेनी सेना

रूस-यूक्रेन युद्ध के 131वें दिन रूसी बलों ने पूर्वी यूक्रेन के काफी भीतर तक हमले बढ़ा दिए हैं। एक दिन पहले ही उसने यूक्रेन के अहम गढ़ लिसिचंस्क पर पूरा कब्जा किया है। यहां से यूक्रेनी सैनिकों के पीछे हटते ही रूसी सेना ने यूक्रेन के पूर्वी शहर स्लोवियांस्क पर गोलाबारी बढ़ा दी जिसमें 6 की मौत हो गई। यूक्रेनी सेना ने पुष्टि की है कि उसकी सेना लुहांस्क प्रांत के लिसिचंस्क शहर से निकल गई है। यह दोनबास का दूसरा प्रांत है। लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदई ने बताया यूक्रेनी बल आत्मसमर्पण की स्थिति से बचने के लिए लिसिचंस्क से निकल आए हैं। उन्होंने कहा, यदि यह बल वहां मौजूद रहता तो रूसी सेना की घेराबंदी की आशंका थी जिसमें उनका काफी नुकसान होता। उधर, स्लोवियांस्क व क्रमतोरस्क शहरों पर रूसी सेना ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। रूसी फौज अब दोनबास क्षेत्र के सिवर्स्क, फिदोरिव्का व बखमुत की तरफ बढ़ रही है। दोनेस्क पर कब्जे की तैयारी शुरू ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय की खुफिया ब्रीफिंग में सोमवार को यूक्रेनी सेना के आकलन को सही बताया गया और कहा कि रूसी बल अब दोनेस्क पर कब्जा करना शुरू करेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोनबास लक्ष्य पर सीधे तौर पर निगाह है। वे 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले से पहले ही दोनबास के अलगाववादियों की आजादी पर उनके प्रांत को अलग करके मुहर लगा चुके हैं। यूक्रेन को बख्तरबंद वाहन देगा ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 34 और बख्तरबंद वाहन यूक्रेन को देगा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने रूस से सोने का आयात भी प्रतिबंधित कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज यूक्रेन के दौरे पर हैं।

2) प्रेमी युगल ने मालगाड़ी के आगे कूदकर किया सुसाइड:एक ही गांव के रहने वाले थे, शादी के लिए परिजन नहीं माने तो दी जान

जालोर राजस्थान tct

जालोर से 15 किलोमीटर दूर बिशनगढ़ में एक प्रेमी युगल ने सुसाइड कर लिया। सोमवार सुबह करीब 5 बजे प्रेमी युगल बिशनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास जालोर से जोधपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे कूद गया और उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जालोर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक युवक-युवती एक ही गांव के रहने वाले थे और रविवार देर रात को घर पर बिना बताए निकल गए

कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार राजपुरोहित ने बताया कि सुबह युवक-युवती के ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड करने की सूचना मिली थी !

इस पर एसआई विशाल कुमार, कॉन्स्टेबल आमद खान और कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश विश्नोई घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जालोर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया!

मृतकों की पहचान पहाड़पुरा गांव निवासी जीता राम (25) पुत्र तेजा राम और चिरमी (20) पुत्री दीपा राम के रूप में हुई !

उन्होंने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और एक ही समाज के हैं। दोनों के परिवार वालों ने पहले ही रीति-रिवाज के साथ दोनों के संबंध तय कर दिए थे। इस वजह से परिवार वाले पहले से तय जगह पर ही शादी करवाना चाहते थे और इनकी शादी के लिए तैयार नहीं हुए !

रविवार देर रात को बिना बताए दोनों अपने घर से निकले और सुबह बिशनगढ़ के पास 51/2 पिलर के पास मालगाड़ी के आगे कूद गए। पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच में जुटी है

3) अनिल कपूर और मनीष पॉल ने लखनवी अंदाज में मनाया फिल्म जुगजुग जियो की सफलता का जश्न

रूमी दरवाजा और टुंडे कबाबी भी गए जश्न मानाने

फिल्म की सफलता को लेकर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लखनऊ :बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और मनीष पॉल स्टारर फिल्म ‘जुगजुग जियो’ एक लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार रिलीज़ हो चुकी है। बड़े परदे पर रिलीज़ हुई इस फैमिली ड्रामा फिल्म ने फैंस तथा दर्शकों से खूब तारीफें बटोरी हैं। फिल्म ‘जुगजुग जियो’ का विश्व स्तर पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपए के पार पहुँच गया है। इसकी सफलता को देखते हुए इमोशन और ड्रामा के जोरदार तड़के वाली इस फिल्म के प्रमोशन का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके लिए फिल्म के अहम् किरदार अनिल कपूर और मनीष पॉल लखनऊ पहुँचे।

फिल्म और अपने करियर को लेकर अनिल कपूर ने कहा, “मैंने अपने करियर में अपने साथ काम करने वाले लोगों और कास्ट को हमेशा ही सबसे ऊपर रखा है। इस बात को भी हमेशा ध्यान में रखा है कि अपना किरदार मैं पूरी तरह निभा सकूँ और लोगों तक अपनी बात पहुँचा सकूँ। सबसे पहले यही प्रश्न उठता है कि फिल्म अच्छी है या नहीं? हमने इस फिल्म में इसका उत्तर देने के साथ ही इसे अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की है और इसमें सफल भी हुए हैं। दर्शकों का फिल्म को पसंद किया जाना ‘सोने पर सुहागा’ है, और यह फैंस का प्यार और सभी लोगों का विश्वास ही है कि हम इसमें खरे उतर सके हैं। अच्छी फिल्म बनाना बेशक हमारा काम है, लेकिन इसे कामियाब बनाना जनता के हाथों में होता है।”

फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए मनीष पॉल ने कहा, “मेरा सौभाग्य ही है कि मुझे अनिल कपूर और नीतू सिंह जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला। ‘जुगजुग जियो’ सिर्फ एक नाम ही नहीं है, बल्कि यह वास्तव में हम पर उनका आशीर्वाद ही है कि हमने इतना अच्छा काम किया। सेट का माहौल भी परिवार की तरह ही होता था, दोनों ने हमें कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि हम सेट पर हैं या उनके जूनियर्स हैं। यही परिवार का माहौल परदे पर भी दिखाई दिया है, जिसे सब पसंद कर रहे हैं।” और यह 100 करोड़ पार करने वाली मेरी पहली फिल्म है।

पारिवारिक मनोरंजन फिल्म ‘जुगजुग जियो’ राज मेहता द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस के तहत वायकॉम18 स्टूडियोज़ और हिरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित है। कोरोना महामारी के बाद यह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की यह पहली फिल्म है, जिसे सिनेमाघरों में 24 जून को रिलीज़ किया गया है।.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button