Morning newsताजा खबरेंदेश

Kejriwal bail:- *Tricity times morning news bulletin 11 May 2024*

Arvind Kejriwal, Out Of Jail For 21 Days, Starts Campaigning Today Today, Arvind Kejriwal will visit the Hanuman Temple in Delhi's Connaught Place and hold a roadshow in South Delhi

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 11 May 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 मई, 2024 शनिवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |आज है वरद चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल प्रदेश बहुचर्चित CPS प्रकरण : मुख्य संसदीय सचिव यानी सीपीएस के कानूनी दर्जे पर अब 20 मई 2024 को होगी सुनवाई

2) कांगड़ा चंबा सीट पर नामांकन भरने के दौरान हिमाचल प्रदेश भाजपा के दिग्गज जुटे धर्मशाला में एक ही मंच पर ! विपिन सिंह परमार, जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल, रविन्द्र रवि धीमान, रविंद्र रवि ठाकुर, मेजर विजय सिंह मनकोटिया, सुधीर शर्मा, त्रिलोक कपूर, सरवीन चौधरी, रणवीर निक्का, पवन काजल, राज्यसभा सदस्य हर्ष महाजन और वर्षों के लम्बे समय से आम जनमानस की दृष्टि से ओझल रहे कांगड़ा चंबा के निवर्तमान सांसद किशन कपूर भी दिखे मंच पर !

3) शिमला : Tct
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया द्वारा दिया गया विधायकों के सिर कलम कर देने वाला बयान बेहद घटिया स्तर का और अति निंदनीय है ! वहीं प्रदेश भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमर्यादित आचरण और संस्कार विहीन भाषा काँग्रेस की परम्परा रही है !
राजीव बिंदल ने कहा कि 6 विधायक जो बागी हुए हैं वे अपनी पार्टी और मुख्यमंत्री की कार्यशैली से क्षुब्ध हो कर काँग्रेस छोड़ अपनी मर्जी से भाजपा में आए हैं ! उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष ने बयान दिया था कि काँग्रेस ने अपने 6 बागियों के सिर कलम कर दिए हैं और बाकी तीन निर्दलीय आरे के नीचे पड़े हैं !

Tricity times national news

1) बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला…
कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय किए, राउज एवेन्यू कोर्ट ने तय किए आरोप, बृजभूषण पर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के भी आरोप तय, ACMM प्रियंका राजपूत की अदालत का आदेश, बृजभूषण पर 6 महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप !

2) पंजाब के प्रसिद्ध कवि सुरजीत पातर का निधनः लुधियाना में पड़ा दिल का दौरा: 2012 में पद्मश्री से नवाजे गए थे

3) दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान से तबाही जैसा मंजर, दिल्ली में आए तेज आंधी तूफान से 2 की मौत
6 लोग गंभीर घायल

तूफान से इमारतों को नुकसान पहुंचने से करीब 17 लोग घायल !

4) कांग्रेस को झटका देकर बीजेपी में आए अक्षय कांति बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम के खिलाफ शुक्रवार को इंदौर जिला अदालत में नई याचिका लगाई गई इसमें अक्षय कांति बम की जमानत रद्द करने की गुहार लगाई गई है। गौरतलब है कि जमीन विवाद के एक मामले में बम के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। शुक्रवार को बम के खिलाफ सुनवाई होनी थी लेकिन वह अदालत में हाजिर नहीं हुए इस पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
जिला अदालत ने धारा 307 बढ़ाने का दिया था आदेश
गौरतलब है कि 17 साल जमीन विवाद के मामले में अक्षय कांति बम सहित कुछ और लोगों पर धारा 293, 323, 506,147,148 के तहत केस दर्ज किया गया था फरियादी के वकील मुकेश देवल ने बताया केस 17 साल से चल रहा है। इसी साल बीते 24 अप्रैल को केस की सुनवाई हुई अदालत ने बम के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाने का आदेश दिया था इस केस में इंदौर जिला अदालत में बम को शुक्रवार को पेश होना था बताया जाता है कि बम ने कोर्ट से समय मांगा था वह पारिवारिक कार्यक्रम का हवाला देकर कोर्ट नहीं पहुंचे।
17 साल पहले का मामला, मारपीट व फसल में आग
मामले के अनुसार 4 अक्टूबर 2007 को बम सहित कुछ और लोगों ने फरियादी यूनुस पटेल के खेत में काम करने वालों के साथ मारपीट की थी इसके साथ ही वहां रखी फसल में आग लगा दी थी मारपीट से पीड़ित लोग जब मेडिकल कराने जा रहे थे तो कांतिलाल बम, उनके बेटे अक्षय, सतवीर, सुरक्षा गार्ड मनोज, सोनू एवं अन्य 7-8 लोग बंदूक लेकर आए. इस दौरान गोलीबारी हुई थी तभी से ये मामला चल रहा था लेकिन हाल ही में कोर्ट ने इस मामले में धारा 307 बढ़ाने का आदेश पुलिस को दिया था
बता दें कि कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को इंदौर से प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन इसी दौरान कोर्ट के आदेश से धारा 307 बढ़ाने से बम की मुश्किलें बढ़ गई थी इसके बाद बीजेपी नेताओं ने बम को अपने पाले में किया बम ने कांग्रेस की तरफ से भरे गए नामांकन को वापस लेकर सियासत में सनसनी फैला दी थी नामांकन भरने की अंतिम तिथि गुजरने के बाद कांग्रेस के पास कोई विकल्प नहीं बचा था इस प्रकार इंदौर में बीजेपी के लिए मैदान पूरी तरह खाली हो गया।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button