देशपाठकों के लेख एवं विचार

*कांग्रेस_पार्टी_एक_बार_फिर_असहज*

1 Tct

12 मई 2024– (#कांग्रेस_पार्टी_एक_बार_फिर_असहज)–

अभी कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की नस्लीय टिप्पणी का विवाद थमा भी नहीं था कि कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर के विवादित ब्यान ने कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर असहज कर दिया है। स्मरण रहे शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग पर मणिशंकर अय्यर का वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हुआ जिसमे वह कहते नजर आ रहे है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र है और उसके साथ संवाद कायम करना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि अय्यर चाहते है कि भारत पकिस्तान से डर कर उसका सम्मान करे। खैर मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता है। उनकी पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति जगजाहिर है। इससे पहले भी वह पाकिस्तान के प्रति नरम रुख़ के चलते भाजपा के निशाने पर आते रहे है। अब एक बार फिर अपने ब्यान से उन्होने भाजपा को नया मुद्दा थमा दिया है। खैर कांग्रेस ने समय की निजाकत को समझते हुए अय्यर की टिप्पणी से किनारा कर लिया है।

मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा है कि हांलाकि यह टिप्पणी कुछ महीने पहले की गई है लेकिन कांग्रेस इससे पूरी तरह असहमत है। उन्होने स्पष्ट किया कि अय्यर पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत नहीं है। मेरी समझ मे वीडियो नया हो या पुराना इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है उसको महामंडित करना निश्चित तौर पर गलत है। मेरे विचार मे कांग्रेस ने असहमति व्यक्त कर डेमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है। अच्छा होता कांग्रेस अय्यर से ब्यान वापस लेने और उन्हे अपने ब्यान पर खेद व्यक्त करने को कहती। मणिशंकर अय्यर जैसे लोगो को भारतीय जनमानस की मानसिकता को समझना होगा कि भारतीय पकिस्तान और चीन को अपना दुश्मन समझते है और उनके प्रति नरम रूख रखने वालो को अच्छी नजर से नहीं देखते है।

#आज_इतना_ही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button