PM Narender Modi’s apeal to voter of India Lok sabha election:*Tricity times morning news bulletin 13 May 2024*
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
Tricity times morning news bulletin 13 May 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 मई, 2024 सोमवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष षष्ठी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |आज है सोमवार व्रत तथा षष्टी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) किन्नौर मे बादल फटने का समाचार किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं होने का शुभ समाचार , बंजार में ओले गिरने से फसलों को नुकसान गांव चैणी तथा ब्लागड़ में फलों सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचा है.! बीते कल लाहुल स्पीती में भी ऊंची चोटियों पर हिमपात होने की खबरें
2) कांगड़ा : चुनावों में शराब की कालाबाजारी पर लगाम कसने के लिए आबकारी एंव कराधान विभाग ने गठित किया एक विशेष कंट्रोल रूम ! नूरपुर के जाच्छ कस्बे में इस कंट्रोल रूम ने बाकायदा काम करना शुरू भी कर दिया है !
3) कांगड़ा : तहसील पालमपुर के साथ लगते कस्बे सलियाणा के हुए राज्य स्तरीय मेले में स्टाल लगाने वाले विक्रेताओं से अवैध वसूली के आरोपों की जांच अब तेज हो गई है। जांच की विस्तृत रिपोर्ट एसडीएम पालमपुर नेत्रा मैती के पास पहुंच गई है। सूत्र बताते हैं कि उपमंडलाधिकारी के पास आई इस रिपोर्ट में किसी प्रकार की भी जाली रसीद देने की बात अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन मेले में दुकानदारों को दी गई रसीदें और जमा हुए पैसों में बड़ा अंतर पाया गया है। इसमें काटी गई रसीदें और प्राप्त धनराशि का मिलान सही सही नहीं पाया गया है। अब इस प्रकरण में संलिप्त कर्मचारियों के भी अलग अलग बयान दर्ज किए जाएंगे कि मेले में जमा हुए पैसों और काटी गई रसीदों से वसूली राशि में यह अंतर कैसे आया है और आखिर मामले की वास्तविकता क्या है ।
4) ऊना : झूठ की सरकार चला रही है काँग्रेस ! प्रदेश के हर वर्ग से किया है झूठी गारंटियों के नाम पर फरेब ! मौजूदा सरकार ने पेंशनरों को नहीं दिया कोई वित्तीय लाभ, केवल झूठ पर झूठ कहा : सत्ती
5) चंबा : सिहुंता में बस अड्डा ही नहीं, मैदान से ही हो रही है बसों की आवाजाही ! जनता धूल गर्दे से परेशान.!
6) चंबा : मैहला, विकास खंड मैहला की चार पंचायतों में बिजली की आंख-मिचौली से हैं लोग परेशान । इलाक़ा निवासी ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लगभग एक वर्ष से दिन में बार-बार बिजली चली जाती है और कभी कभी यह अघोषित पावर कट चार चार घण्टे तक चलता रहता है ! ज़न प्रतिनिधियों पंच प्रधान ने बताया कि विभाग को बार बार सूचित करने पर भी समस्या जस की तस बनी हुई है !
लोगों ने बताया कि अगर बिजली बिलों के भुगतान में जरा देरी या विलम्ब हो जाए तो बिजली बोर्ड लिमिटेड उन्हें नोटिस थमा देने पर आमादा हो जाता है और बिजली कनेक्शन काटने के लिए कर्मियों को भेज दिया जाता है और जब उपभोक्ता उक्त स्टाफ को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हैं तो उत्तर मिलता है कि हमें केवल बिजली काटने के आदेश मिले हैं और आप की समस्या की दुहाई आप कृपया उच्चाधिकारियों को दें, हमारा कुछ लेना देना नहीं है !
उल्लेखनीय है कि यह परिस्थितियों का सिलसिला अकेले चंबा जिला के मैहला ब्लॉक में ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में व्याप्त है ! मंडी तथा शिमला जिला के भीतरी इलाकों में भी यही कैफ़ियत है ! अभी बीते दिनों पालमपुर के वार्ड आईमा में एक बेहद मामूली देय राशि समय पर नहीं पहुंच पाने के ईनामस्वरुप लंबी बीमारी के कारण घर पर नामौजूद एक वरिष्ठ नागरिक दंपत्ति की बिजली काट देने का मामला सामने आया था , जिसमें बार बार अपनी दिक्कत की दुहाई देने के बावजूद विभाग ने उक्त दम्पत्ति की एक ना सुनी थी ! पालमपुर के साथ लगते गांव राजपुर की भी यही दुर्दशा है , ना ही वोल्टेज पूरी मिलती है और ना ही बिजली सप्लाई रेग्युलर है ! बिजली जाती है तो घण्टों नहीं आती है और पेंडिंग बिजली बिलों की वसूली पुराने ज़माने के सूदखोरी तरीके से की जाती है !
Tricity times national news
*1* मोदी बोले- संदेशखाली की बहनों को डराया जा रहा, TMC के गुंडे उन्हें धमका रहे हैं, क्योंकि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है
*2* बैरकपुर में पीएम मोदी ने टीएमसी-कांग्रेस को घेरा, आरक्षण-सीएए समेत बंगाल को दी पांच गारंटी
*3* ‘कांग्रेस को शहजादे की उम्र से भी कम सीट मिलेंगी’, बंगाल में PM बोले- जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा
*4* इतिहास में पहली बार पटना में PM का रोड शो, शाम 6 बजे पटनाइट्स के बीच होंगे मोदी; जमीन से आसमान तक सुरक्षा सख्त
*5* ‘वो गिन रहे नोट, हम करेंगे जातिगत गिनती’, वीडियो जारी कर राहुल गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज
*6* चीन से वापस लेंगे जमीन’, फ्री बिजली से लेकर मुफ्त इलाज तक; केजरीवाल ने देश को दी 10 गारंटी
*7* 4 जून बाद भजनलाल की कुर्सी जाएगी या रहेगी ? विरोधी धड़ा सक्रिय,भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव में किसी भी नेता से ज्यादा ताकत झोंकी है, इतना भी नहीं वह अब राजस्थान के बाहर भी बीजेपी के कैंपेन में लगे हुए हैं
*8* कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा लोकसभा सीट हारने पर मंत्री पद से त्यागपत्र देने की घोषणा कर सीएम भजनलाल की मुश्किलें बढ़ा दी है, किरोड़ी समर्थन दौसा बीजेपी प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा ने यह कहकर हलचल मचा दी है,कि सीएम तो किरोड़ी लाल को ही बनना चाहिए, सियासी जानकार बयान के अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं
*9* अमित शाह का कहना है कि इस बार राजस्थान में बीजेपी की कम सीट आएंगी, बीजेपी सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज नहीं कर पाएगी,4 जुन की मतगणना के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी, सियासी जानकारों का कहना है कि कांग्रेस 7-8 सीटें जीत लेती है,तो सीएम शर्मा का सिरदर्द बढ़ सकता है, कांग्रेस इस बार आधा दर्जन से ज्यादा सीटों पर मजबूत दिखाई दे रही है ऐसे में वसुंधरा कैंप के नेता नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर सकता है
*10* लोकसभा चुनाव-2024: उद्धव बोले- फिर से मोदी सरकार बनी तो काले दिन आएंगे, भाजपा हारी तो लोकतंत्र आगे बढ़ेगा
*11* हरियाणा,कांग्रेस छोड़कर अपने साथियों संग BJP में शामिल हुए पूर्व मंत्री करतार सिंह भढाना के बेटे, मनमोहन भढाना।
*12* बद्रीनाथ धाम के कपाट 179 दिन बाद खुले, 6 महीने से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन हुए; 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे
*13* देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि; IMD ने कहा- अगले 15 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज
*14* बिहार में बिजली गिरने से 11 की मौत, MP-छत्तीसगढ़ में आज बारिश-ओले का अलर्ट; राजस्थान समेत 5 राज्यों में तापमान 40º के पार