*Tricity times morning news bulletin 14 May 2024*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से आज भर रहे हैं अपना नामांकन पत्र*


Tricity times morning news bulletin 14 May 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 मई, 2024 मंगलवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |आज है गंगा सप्तमी तथा वृषभ संक्रांति
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) कुल्लू Tct : पर्यटन नगरी मनाली में कर्नाटक के 60 वर्षीय पर्यटक की ट्रेकिंग के दौरान मृत्यु, अचानक बिगड़ी थी तबीयत और सीने में दर्द की शिकायत की थी, डॉक्टर ने बताया हार्ट अटैक कारण ! 24 लोगों के समूह संग आया था कर्नाटक से पहली बार मनाली घूमने और बेहद खुश दिख रहा था.! सारा कार्यक्रम सामान्य रूप से चल रहा था कि अचानक उक्त पर्यटक बेचैनी और सीने में दर्द की बात कह कर पसीने पसीने हो बीच रास्ते में बैठ गया !
2) धर्मशाला : विधानसभा बाई इलेक्शन tricity times आज होगा दोनों प्रत्याशियों द्वारा नामांकन !
भाजपा के सुधीर शर्मा संग होंगे अनुराग ठाकुर और जयराम ठाकुर तथा काँग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र जग्गी के साथ होंगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ! इसके अलावा धर्मशाला सीट से ही एक आजाद उम्मीदवार केहर सिंह ने भी अपने नाम की ताल ठोंकी है, और माना जा रहा है कि उनकी भी धर्मशाला तथा आसपास के क्षेत्रों में अच्छी पैठ है यानि वे भी दोनों मुख्य प्रत्याशियों के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं. इसके अलावा विधानसभा उपचुनाव के लिए बलेहड़ निवासी सतीश कुमार और पद्धर राकेश कुमार ने भी नामांकन भरा है…. ! उल्लेखनीय है कि नामांकन के बाद एक भव्य रैली भी होगी जिसमें अनुराग ठाकुर और जयराम ठाकुर जनता को संबोधित कर सकते हैं ! काँग्रेस अपनी रैली दाड़ी के मेला ग्राउंड में आयोजित करेगी ! इसके साथ ही साथ बताते चलें कि कांगड़ा चंबा से लोकसभा प्रत्याशियों की कुल संख्या आठ पहुंच गई है.! इनमें दो नए मुख्य चेहरे हैं सेवा निवृत्त कर्मचारियों के मध्य तगड़ी पैठ रखने वाले OPS के कट्टर पक्षधर डॉ संजीव गुलेरिया, हिमाचल जनता पार्टी के नारायण सिंह डोगरा तथा बहुजन समाज पार्टी की श्रीमती रेखा रानी प्रमुख हैं ! वहीं जयसिंहपुर के संघोल क्षेत्र के अचल सिंह ने भी बतौर आजाद प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में नामांकन भरा है.!
3) ऊना जिला के जंगल भड़के, लाखों की वन संपदा हुई स्वाहा, तलमेह्ड़ा नलवाड़ी बँगाणा के जंगलों के आग से दहक उठने के कारण पहले से ही भीषण गर्मी से त्रस्त जिला ऊना गर्मी, उमस और धुएं से भर गया है.! क्षेत्र के स्थानीय लोगों का कहना है कि सैंकड़ों जंगली पंछियों के जल कर मर जाने का समाचार मिल रहा है किन्तु वन विभाग और अग्निशमन विभाग गर्मी के मौसम में भी शीत निद्रा में सोया हुआ है !
प्रशासन की ओर से कोई भी प्रयास दिख नहीं रहा है.!
Tricity times national news
Breaking :मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना में 14 लोगों की मौत, 74 घायल
Breaking : आम आदमी पार्टी की महिला सिंघम के नाम से प्रसिद्ध और अरविंद केजरीवाल की खासमखास स्वाति मालीवाल संग केजरीवाल के निजी सचिव ने की मारपीट और धक्का मुक्की, पहुंचीं पुलिस थाने किन्तु एन वक्त पर लिखित शिकायत देने से रुक गईं और वापस लौटीं
Tct न्यूज
1) PoK में बवाल से घुटनों पर आई पाकिस्तान सरकार, 23 अरब का फंड जारी किया, 4 दिन में 3 मौतें और 100 से ज्यादा जख्मी
2)
‘ईरान से बिजनेस डील करने वाले समझ लें…’, भारत-ईरान के बीच चाबहार डील पर US की वार्निंग!
3) प्रोटीन पाउडर कर सकते हैं किडनी खराब! ICMR ने दी चेतावनी, बताया Protein के लिए सामान्य चीज़े खाएं और इस जहर से बचकर रहें
4) घाट कोपर ( मुंबई) ‘भाग्यशाली था बच गया, मेरी आंखों के सामने लोग दबे’, 120 फीट ऊंची होर्डिंग गिरने की कहानी चश्मदीद की जुबानी
5) खौफनाक (मेरठ) टोल प्लाजा की महिला कर्मचारी पर चढ़ा दी कार
6) राफा में UN की गाड़ी पर हमला, भारतीय सेना के पूर्व जवान की मौत, संयुक्त राष्ट्र के लिए कर रहा था काम
7) 7 करोड़ की ज्वेलरी और चार हजार रुपये कैश… हरसिमरत कौर ने घोषित की अपनी कुल संपत्ति
8) ‘हम नहीं मानते गाजा में जो हो रहा वह नरसंहार है, …’, हमास के खिलाफ इजरायली एक्शन पर बोला अमेरिका
9) UP: हापुड़ में भीषण हादसा, ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
10) मां के निधन के बाद गंगा ही मेरा मां, काशी के लोगों के प्यार से मेरी जिम्मेदारी बढ़ी: PM मोदी
11) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ, PM मोदी के नामांकन में नहीं हो सकेंगे शामिल
12) वाराणसी के काल भैरव मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा, पीएम मोदी कुछ देर में करेंगे दर्शन-पूजन
Tct विस्तृत
1) राजस्थान… कब्जा करने के चक्कर में जयपुर में किराएदार ने मकान मालकिन और उसके पोते को उतारा मौत के घाट, शव टैंक में छुपाए.!
जयपुर : राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में सोमवार शाम को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां एक महिला और उसके सात साल के पोते को उसी के घर में रहने वाले किराएदार ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बचने के लिए उसने शवों को पानी के टैंक में डाल दिया, लेकिन इस बीच पड़ोसियों को भनक लग गई. आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने एफएसएल को बुलाकर सबूत भी जुटाए हैं.
डीसीपी कावेंद्र सागर के अनुसार रघुनाथपुरी में प्रेम देवी के घर में किराए पर रहने वाले मनोज बैरवा ने धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बाद में उसने महिला के सात साल के पोते गौरव की भी हत्या कर दी. वारदात के बाद वह दोनों शवों को पानी के टैंक में डालकर भागने लगा, लेकिन भनक लगने पर आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलने पर सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना के समय परिवार के बाकी लोग बाहर गए हुए थे.
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि मनोज बैरवा आज दिन में शराब के नशे में घर आया. इस पर प्रेम देवी ने उसे उलाहना दिया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. यह भी सामने आया है कि दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. फिलहाल, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है..
2) मुरादाबाद
तेज रफ्तार का कहर,
मुरादाबाद आगरा स्टेट हाइवे पर हुआ एक बेहद दर्दनाक हादसा।
एलपीजी ले जा रहे गैस कैप्सूल अनियंत्रित होकर इको स्पोर्ट्स कार से टकराया।
कार में सवार तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत।
तेज रफ्तार ट्रक की कार में टक्कर से हुआ हादसा ।
कार से चंदोसी आ रहे थे बैंक कर्मी ।
चंदोसी के एक्सिस बैंक के ब्रांच मेनेजर , 2 बैंक कर्मियो समेत 3 लोगो की मौत,
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची,
शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी,
मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के डोमघर इलाके की घटना।
