DHFL scam, ED arrests Dheeraj Wadhawan in Rs 35k crore fraud. *Tricity times morning news bulletin 15 May 2024*
US warns of sanctions after India, Iran seal Chabahar deal.
Tricity times morning news bulletin 15 May 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 मई, 2024 बुधवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |आज है बगलामुखी जयंती, दुर्गाष्टमी व्रत तथा बुधाष्टमी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) हिमाचल प्रदेश भाजपा ने जारी की प्रदेश में स्टार प्रचारकों की लिस्ट
हर्ष महाजन, कंगना रणौत, राजीव भारद्वाज, अनुराग ठाकुर, त्रिलोक कपूर, प्रेम कुमार धूमल, इंदु गोस्वामी आदि होंगे प्रमुख चेहरे
2) लोकसभा चुनाव 2024 तथा विधानसभा चुनाव बाई इलेक्शन 2024 !!!! हिमाचल में लोकसभा की चार और विधानसभा की छह सीटों के लिए मैदान में कुल 84 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे
3) हिमाचल प्रदेश भाजपा ने कहा है कि कांगड़ा चंबा लोकसभा चुनाव में कुछ मोहरे काँग्रेस द्वारा भाजपा का वोट काटने की नियत से मैदान में उतारे गए हैं ! ये लोग मौजूदा हिमाचल प्रदेश सरकार के हाथ की कठपुतलियां हैं….!
4) श्री राम ने खुद के नाम की किसी पार्टी को एजेंसी दे रखी है क्या ? राम सभी के हैं !
मैं पक्का हिमाचली हूं और शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है ना कि पाकिस्तान की.! मैं पूर्व में केन्द्र के बड़े बड़े पदों पर आसीन रहा हूं और सदा हिमाचल प्रदेश से जुड़ा रहा हूं ! कांगड़ा जिला के कोने कोने से वाकिफ हूं ! आनंद शर्मा
5) दुखद सड़क दुर्घटना… मनाली से केलांग मार्ग पर धुंधी में सड़क किनारे पर पलटी पर्यटकों से भरी टेम्पो ट्रैवलर गाड़ी, मुंबई के एक पर्यटक की हो गई मौत, 19 अन्य भी हुए घायल ! तेज रफ्तार के चलते वाहन से नियन्त्रण खो देना माना जा रहा प्रमुख वज़ह
6) मूलथान (कांगड़ा) : जलविद्युत प्रोजेक्ट की पाइप फटने से आई बाढ़ से तबाही के बाद बैंगलोर से बुलवाए गए विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है !
7) चंबा, डलहौजी : जिला चंबा में दूसरे दिन भी जंगली जानवरों के अवशेषों के साथ चार लोगों को दबोचा गया है.!
वन विभाग ने जिला मुख्यालय के साथ लगते बालू गांव में चार लोगों को वन्य प्राणियों के ढेरों अवशेषों के साथ पकड़ा है। बाहरी राज्यों के इन लोगों से वन विभाग की टीम ने दस गोह यानि मॉनिटर लिजर्ड (घने जंगल में पाई जाने वाली बड़ी छिपकली) और 17 गीदड़ सिंगी के अवशेष बरामद किए हैं, विभाग का कहना है कि इन सभी जानवरों का घने जंगलों में अवैध शिकार किया गया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को वन विभाग की टीम ने पर्यटन स्थल खज्जियार में दो लोगों को जंगली जानवरों के अवशेषों के साथ पकड़ा था। ये सभी लोग महाराष्ट्र के स्थाई निवासी हैं। सोमवार को वन विभाग की टीम ने बालू में छापा मारकर चार अन्य लोगों जो सभी राजस्थान के निवासी निकले , उन्हें वन्य जीवों के अवशेषों के साथ पकड़ा । इन अवशेषों को ये लोग बाहर से आने वाले सैलानियों सहित अन्य लोगों को मुंह मांगे दामों पर बेचने का अवैध कारोबार करते हैं।
Tricity times national news
1) ‘370 हटने के बाद बदले हुए कश्मीर को वो भी देख रहे हैं…’, PoK विवाद पर बोले जयशंकर
जयशंकर ने कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज, पीओके में हलचल काफी बढ़ गई है. इसका विश्लेषण करना जटिल है लेकिन यकीनन मुझे कोई संदेह नहीं है कि पीओके में रह रहा कोई भी शख्स पाकिस्तान के साथ रहते हुए भारतीय कश्मीरी नागरिकों को मिल रही सुविधाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकता है !
2) ‘उम्मीद है हमें भी मोदी जैसा नेता मिलेगा…’, बोले पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति तरार
3) अमेरिकी विदेश मंत्री का सरप्राइज यूक्रेन दौरा, खास मैसेज के साथ रातोरात ट्रेन से कीव पहुंचे
ट्राई सिटी टाइम्स अन्य समाचार
*1* पीएम मोदी के पास न कार, न खुद का घर, पांच साल में संपत्ति 87 लाख बढ़कर 3.02 करोड़ हुई, 52 हजार 920 रुपए कैश
*2* ‘चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा’, कोडरमा के मंच से पीएम मोदी का भ्रष्टाचारियों को साफ संदेश
*3* महाराष्ट्र दौरे पर आज पीएम मोदी, मुंबई में रोड शो के लिए कड़ी सुरक्षा; BJP-कांग्रेस के दिग्गजों की चुनावी रैली
*4* ‘कश्मीर के चुनाव ने भी साबित कर दिया 370 हटाने का फैसला सही’, प्रिंट मीडिया से खास बातचीत में बोले अमित शाह
*5* अब तक 380 सीटों में 270 सीट लेकर बहुमत प्राप्त कर चुके हैं पीएम मोदी’, चार चरणों के चुनाव पर अमित शाह का दावा
*6* पीएम मोदी को मिल चुका है बहुमत, आगे 400 पार की लड़ाई; चार चरण के मतदान के बाद अमित शाह
*7* पीएम मोदी बोल रहे झूठ, हर चुनाव में करते हैं हिंदू-मुस्लिम’, प्रियंका गांधी का BJP पर वार
*8* लोकसभा चुनाव-2024: प्रियंका बोलीं- बड़े-बड़े वादे करना, लेकिन काम कुछ नहीं करना BJP का इतिहास, देश में 70 करोड़ युवा बेरोजगार
*9* राहुल बोले- सरकार बनते ही गरीबों को खटाखट पैसा देंगे, अग्निवीर योजना को फाड़कर कचरे में फेकेंगे; जीएसटी पर एक कर रखेंगे वो भी कम से कम
*10* पांचवें चरण में पहुंचा लोकसभा चुनाव, राहुल-राजनाथ समेत दांव पर कई दिग्गजों की किस्मत, 20 मई को होगी वोटिंग
*11* वहां के लोग कश्मीरियों से कर रहे हैं अपनी तुलना; PoK में फैली अशांति पर जयशंकर बोले
*12* उद्धव बोले- BJP ने दोस्ती का नाटक करके धोखा दिया, हमने BJP को छोड़ा, हिंदुत्व को नहीं; हमारा हिंदुत्व उनसे अलग
*13* राजस्थान: झुंझुनूं की HCL खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट टूटने से 14 अधिकारी अंदर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
*14* दिल्ली की जीत से बढ़ी CSK-RCB की उम्मीदें, लगातार तीसरा मैच हारी लखनऊ की टीम, राजस्थान प्लेऑफ में