Breaking newsMorning newsताजा खबरेंदेश

Kangna Ranout net worth 91.65 crore :*Tricity times morning times morning 16 May 2024*

BJP's Mandi LS seat candidate Kangana Ranaut declared assets worth ₹91.65 crore yesterday, including luxury cars, gold, and silver.

1 Tct

Tricity times morning times morning 16 May 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 मई, 2024 गुरुवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) पालमपुर (कांगड़ा) पालमपुर के साथ लगते गांव कालू की हट्टी बाई पास पर रात्री कालीन ढाबा बना आसपास के निवासियों के लिए मुसीबत.! रात नौ बजे के बाद बदल जाता है शराब के अहाते में ! जैसे ही रात गहराने लगती है, लालपरी के शौकिन कालू की हट्टी बाई पास के इस ढाबे के आसपास मंडराने लगते हैं ! और जैसे ही घड़ी की सूइयां रात साढ़े दस बजे का समय लांघने लगती हैं अनावश्यक शोर शराबे, अश्लील कहकहे और रात के बारह साढ़े बारह बजते बजते लड़ाई झगडे तथा भद्दी और गंदी गालियों का दौर शुरू हो जाता है जो रात्री साढ़े तीन बजे और कभी कभी तो सुबह के साढ़े चार बजे तक चलता रहता है ! जब रोज रोज की यह स्थिति असह्य हो गई तो बाशिंदों ने tricity times को अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि रात को साथ लगते कस्बों में जाने वाले यात्री लम्बे रूट की रात्री बस सेवाओं से इसी चौक पर उतरते हैं, जिनमे महिलाएं और बेटियां भी शामिल होती हैं ! लेकिन बस से उतरते ही वे शराबियों की हरकतों को देख कर सहम जाती हैं ! इलाका निवासियों हितेश राणा, रुचि गुलेरिया आदि का कहना है कि पुलिस प्रशासन मानों इस अनर्थ की ओर से आंखें मूंदे शीत निद्रा में विश्राम कर रहा है और उसे कानून व्यवस्था की कोई फिक्र नहीं है !

2) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश
नगर निगम शिमला के दायरे में आने वाले सभी घरों को कचरा संग्रहण योजना में शामिल करे नगर निगम ! यह निगम की ही जिम्मेदारी है कि सफाई तथा पेयजल आपूर्ति चुस्त दुरुस्त रहे

3) जंगल की आग
शिमला : नालदेहरा और शोघी के जंगलों आग ने लिया चपेट में लाखों रुपये की क्षति, शोघी और अनाडेल में हुआ है भारी नुकसान

4) शिमला पुलिस ने शोघी बैरियर पर नाका लगा कर नशीला पाउडर चिट्टा के साथ पकड़ा जिला ऊना का युवक
प्रशांत लखनपाल निवासी चिंतपूर्णी जिला ऊना का रहने वाला है। इसके कब्जे से 7.54 ग्राम चिट्टा पाउडर बरामद हुआ है ! उसे हिमाचल पथ परिवहन निगम की चंडीगढ़ की ओर से आ रही बस में से पकड़ा गया

5) जनाब आप कब सुधरोगे..?

डरोह ( कांगड़ा) HPSEBL का कारनामा
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड की लीला ही न्यारी है! कभी तो घण्टों लम्बे पावर कट और कम वोल्टेज सप्लाई, अनियम लोड शेडिंग का तोहफा देता है ! अगर किन्हीं कारणों से उपभोक्ता मामूली बिजली बिलों के भुगतान में नाकाम हो जाए तो यह विभाग उसके घर की बिजली काट देने पर आमादा हो जाता है ! इस बार बिजली बोर्ड ने एक अनूठा कारनामा अंजाम दिया है !
घटना है डरोह की निकटवर्ती पंचायत गढ़ बसदी की ! इस गांव में बिजली का वोल्टेज एकाएक बहुत ज्यादा बढ़ जाने के कारण 24 के करीब ग्रामीणों के लाखों रुपये के विद्युत उपकरण जल गए। इस मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड को घेरा है। उन्होंने बोर्ड को चेताया है कि अगर अतिशीघ्र उन्हें इस समस्या से निजात नहीं मिली तो वे डरोह में एसडीओ कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे। tricity times को मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब एक बजे के लगभग अचानक से बिजली की वोल्टेज लहर की तरह बढ़ा जिस के चलते कई घरों में क़ीमती बिजली उपकरण पल भर में जल गए।

Tricity times national news

1) ओखला : आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान की तलाश में घर पहुंची नोएडा पुलिस, गिरफ्तारी के डर से गायब हुए विधायक और बेटा

2) प्रयागराज: कार चला रहे फार्मासिस्ट को आया हार्ट अटैक, मौत के बाद भी स्टीयरिंग पर था हाथ

3) ‘भारत चांद पर है और हमारे बच्चे गटर में…’, संसद में चीख-चीखकर बोला पाकिस्तानी नेता

4) मुंबई : होर्डिंग हादसे के 60 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन, ATC के रिटायर्ड जनरल मैनेजर की तलाश में परिवार

5) जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का कैंसर से निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस

6) मुंबई में ‘स्पेशल 26’ जैसा कांड… क्राइम ब्रांच की रेड बताकर घर में घुसे, 25 लाख लूटकर फरार

7) नोएडा : प्यार में तकरार: अफेयर के शक में 35 साल के शख्स ने 50 साल की लिव-इन पार्टनर की हत्या की

8) मध्यप्रदेश के श्योपुर में दुखद घटना
बच्चे का मुंडन संस्कार कराने जा रहे परिवार से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में पलटी, 4 की मौत

9) 140 सीटों के लिए भी तरसेगी भारतीय जनता पार्टी- अखिलेश यादव

10) चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित हो चुकी है- अखिलेश यादव

11) ‘अमित शाह को वारिस बनाएंगे नरेंद्र मोदी’, बोले अरविंद केजरीवाल

12) तमिलनाडु: चेंगलपट्टू में बस और लॉरी की टक्कर, 4 लोगों की मौत, 15 घायल

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button