Fire in Bus 8 passengers burnt : *Tricity times morning news bulletin 18 May 2024*
हरियाणा-श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में लगी आग, आठ लोग जिंदा जले; दो दर्जन से अधिक झुलसे


Tricity times morning news bulletin 18 May 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 मई, 2024 शनिवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है | बैशाख शुक्ल पक्ष दशमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) सिरमौर : नाहन विधानसभा क्षेत्र में एक सरकारी अध्यापक को राजनीति का शौक भारी पड़ गया !!! नाहन विधानसभा क्षेत्र में डॉ राजीव बिंदल तथा अन्य भाजपा नेताओं के साथ उक्त शिक्षक के फोटो आदि शिकायत के साथ टैग कर के उच्चाधिकारियों को भेजे गए थे, जिसके बाद शास्त्री पद पर कार्यरत उक्त शिक्षक को पक्ष रखने के लिए बुलाया गया किन्तु वह शिक्षक संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ रहा.! जिसके बाद उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है !
2) ज्वालाजी : आवारा पशुओं के आतंक से तंग आए बाशिंदे, पहुंचे अधिकारियों के दरवाजे पर.! ग्राम पंचायत अधवानी के क्रुद्ध और आक्रोशित वासियों ने अपनी फसलों आदि के उजड़ जाने तथा एक बुजुर्ग को मार डालने और प्रशासन द्वारा कोई भी कदम ना उठाने के बाद यह रास्ता अपनाया है और प्रशासन को वार्निंग देते हुए महिलाओं ने कहा है कि अगर पुख्ता कदम ना उठाए गए तो वे आंदोलन की राह पकड़ सकती हैं.!
3) ऊना : जिला अस्पताल में ओपीडी ब्लॉक के बाद क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य भी दोबारा शुरू.! कुछ कारणों के चलते कुछ समय के लिए रुक गया था कार्य
4) कुल्लू : पर्यटन नगरी के अंतरराज्यीय बस अड्डे कुल्लू में कचरे के ढेर बने मुसीबत , सड़ांध तथा बदबू से लोग परेशान, कचरा निष्पादन में प्रशासन विफल
Tricity times national news
*1* PM बोले-एक तरफ मोदी के 10 साल,25 साल का रोडमैप, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है, इसमें जितने दल, उतनी घोषणाएं और उतने प्रधानमंत्री
*2* पीएम मोदी की आज दिल्ली और हरियाणा में चुनावी सभा, दोपहर में अंबाला और शाम को सोनीपत में रहेंगे, इसके बाद दिल्ली में जनसभा करेंगे
*3* सोनिया गांधी रायबरेली में बोलीं-अपना बेटा सौंप रही हूं, मैंने राहुल को अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया, वह डरेंगे नहीं, ख्याल रखिएगा
*4* ‘खटाखट-खटाखट से घबराए लोगों को जनता हटा देगी फटाफट-फटाफट’, रायबरेली में अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तंज
*5* दिल्ली कन्हैया कुमार पर प्रचार के दौरान हमला, माला पहनाने आए शख्स ने जड़ा थप्पड़; इंक भी फेंकी
*6* पांचवें चरण के लिए आज थमेगा चुनाव प्रचार, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर
*7* राजस्थान झालावाड़ -भजन संध्या कार्यक्रम में झूमते-झूमते मंच पर गिर पड़े सरकारी बाबू, हृदय गति रुकने से हुई मौत
*8* मालीवाल के खिलाफ बिभव ने भी FIR लिखवाई, स्वाति का दावा- CM हाउस में उनसे मारपीट के CCTV फुटेज से छेड़छाड़ की जा रही
*9* हरियाणा-श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में लगी आग, आठ लोग जिंदा जले; दो दर्जन से अधिक झुलसे
*10* चार धाम यात्रा पर निकली बस शिवपुरी में जली, महाराष्ट्र के बुलढाणा के 30 लोग सवार थे, बोले-2 मिनट लेट होते तो बड़ा हादसा होता
*11* प्रचंड गर्मी..14 साल का रिकॉर्ड टूटा; दिल्ली में पारा 47 डिग्री के पार, अगले पांच दिन भीषण लू का अलर्ट.

This design is wicked! You obviously know how to keep a reader entertained. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Fantastic job. I really loved what you had to say, and more than that, how you presented it. Too cool!