Uncategorized

Ram Rahim :*Tricity times morning news bulletin 19 may 2024*

राम रहीम ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार: कहा- 41 दिन की पैरोल-फरलो बची हुई, 29 फरवरी के आदेशों पर रोक हटाने की मांग

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 19 may 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 मई, 2024 रविवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है | बैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |आज है मोहिनी एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में बनी हृदयाघात, अल्सर, कोलेस्ट्रोल तथा उच्च रक्तचाप समेत सात जीवन रक्षक दवाओं के सैंपल टेस्ट में फेल

2) आश्चर्यजनक : हिमाचल प्रदेश में भी इस साल चल रही लू
(हीट वेव)
हमीरपुर जिला के नेरी गांव रहा सर्वाधिक गर्म ! तापमान पहुंचा 44°

हिमाचल प्रदेश के वस्तुतः ठंडे रहने वाले क्षेत्रों कुल्लू, भूंतर, कांगड़ा आदि भी हीट वेव की चपेट में आने लगे हैं.! जिला ऊना का तापमान पहले से ही 41° चल रहा है.!

3) लोकसभा चुनाव: हिमाचल में 66,390 सर्विस वोटरों को मतदान के लिए ई-पोस्टल बैलेट हुए जारी

4) कांगड़ा के जिलाधीश ने मुल्थान में परियोजना पाइप लाइन फटने से आई तबाही प्रभावित क्षेत्र का लिया विस्तृत जायजा

5) चंबा : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री JP Nadda जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में सक्रिय है बैक गियर की सरकार, इस सरकार रूपी गाड़ी में आगे बढ़ने का गियर है ही नहीं ! मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की सरकार ने बिना सोचे समझे छोटे बड़े 900 संस्थान कर दिए बंद.!
बीते कल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तीन बड़ी जनसभाओं को संबोधित करते हुए यह बात जनता के सामने कही ! उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में काम करने वाली केन्द्र सरकार आतंकवाद को बर्दाश्त करने के बजाय घर में घुसकर मारती है !

Tricity times national news

*1* मोदी बोले- सपा-कांग्रेस दो दल, एक दुकान, ये झूठ, परिवारवाद-भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं, शहजादे राम मंदिर को गाली देते हैं

*2* सपा-कांग्रेस सीएए के बारे में झूठ फैलाकर दंगे कराना चाहती थीं’, आजमगढ़ में विपक्ष पर PM मोदी का वार

*3* सबका साथ-सबका विकास के तहत सभी की सेवा हो रही है। देश के स्वास्थ्य की चिंता मोदी कर रहा है। लोगों के इलाज की गारंटी मोदी दे रहा है।

*4* मोदी ने कश्मीर में 370 की दिवार गिराई। लोगों को आतंकवाद से छुटकारा मिला, मेरे रग-रग में राष्ट्रवाद का संकल्प बह रहा है। मैं इससे भारत को बदल रहा हूं

*5* ‘ई बतावा… हम ईहां से जीत के लिए आश्वस्त होके जाई ना’, जौनपुर में पीएम ने भोजपुरी अंदाज में जनता को संबोधित किया

*6* मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ गौहत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे,’ अमित शाह की चेतावनी

*7* शाह बोले- सीतामढ़ी में बनेगा भव्य सीता मंदिर, मैं किसी से नहीं डरता PoK भारत का है, रहेगा और हम वो लेकर रहेंगे

*8* प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी की लगातार तीसरी जीत की भविष्यवाणी की है, उन्होंने कहा भाजपा पुर्व और दक्षिण में सीटें मिल रही है, किशोर के मुताबिक पश्चिम बंगाल, ओडिशा,और तेलंगाना में बीजेपी की सीटें बढ़ेंगी,और यह भी कहा उत्तर-पश्चिम में भाजपा की सीटों में कोई बड़ी गिरावट नहीं दिख रही है, लोकसभा में भाजपा की मौजूदा संख्या करीब 300 बरकरार रहने की संभावना है

*9* लोकसभा चुनाव- 2024: अधीर रंजन बोले- ममता I.N.D.I.A ब्लॉक छोड़कर गईं, मुझे उन पर भरोसा नहीं, वो भाजपा की तरफ भी जा सकती हैं

*10* कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन से साइड इफेक्ट्स का दावा, स्टडी में सांस का इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग के मामले दिखे; बनारस यूनिवर्सिटी की स्कॉलर की रिसर्च

*11* अदालत में हो केस तो नहीं कर सकते अरेस्ट, ED को सुप्रीम कोर्ट की नई नसीहत;

*12* भास्कर एक्सप्लेनर- मोदी से 4 गुना ज्यादा राहुल की कमाई, शाह ने 261 कंपनियों में पैसा लगाया; अखिलेश की पत्नी ही उनकी कर्जदार

*13* गुजरात का सीएम रहते हुए खाद्य सुरक्षा कानून के खिलाफ थे नरेंद्र मोदी: कांग्रेस का दावा

*14* मुंबई में पीएम मोदी का रोड-शो भाजपा और गठबंधन पार्टियों को नुकसान पहुंचाएगी। दरअसल,शरद गुट राकांपा- नेता ने घाटकोपर में होर्डिंग गिरने के मामले में पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 16 लोगों के मरने के बावजूद प्रधानमंत्री ने इलाके में अपना रोड शो जारी रखा।

*15* IMD का पूर्वानुमान- 31 मई को केरल पहुंचेगा मानसून, MP में 16 से 21 जून और राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक पहुंचने के आसार

*16* बीते कल उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 677 अंक चढ़ा, निफ्टी 22400 पार

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button