*प्रेम_चुनाव_और_जंग_मे_सब_जायज* लेखक महेंद्र नाथ सोफत पूर्व मंत्री हिमाचल
20 मई 2024– (#प्रेम_चुनाव_और_जंग_मे_सब_जायज)–
पुरानी कहावत है कि प्रेम और जंग मे सब जायज है, लेकिन वर्तमान मे विशेषकर आम चुनाव के दौरान इसमे अब यह संशोधन करना जरूरी है कि चुनाव जीतने के लिए सब कुछ जायज है। आप चुनाव जीतने के लिए खूब झूठ बोलो, बड़े-बडे वायदे करो, मतदाताओं को सपने दिखाओ, पैसा खर्च करो और चुनाव जीत जाओ। इस चुनाव मे बड़े-बड़े नेता बड़ी बड़ी गारंटियाँ दे रहे है। वोटर को प्रभावित करने के लिए कुछ भी कहा जा रहा है। एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी तो 6 महीने मे पी.ओ.के. भारत का होगा। मुख्य विरोधी पार्टी कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो महिलाओं के खाते मे हर महीने 8500 रूपए सरकार की तरफ से आएगें। मेरी समझ मे दोनो तरफ से ऐसी घोषणाएं की जा रही है जो पूरी होनी असम्भव नहीं तो अति कठिन अवश्य है। खैर लोगो ने मान लिया है चुनाव मे सब जायज है।
इस चुनाव मे पैसे का इस्तेमाल वोटरों को लुभाने के लिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। धर्म और जाति के आधार पर वोट मांगे जा रहे है। कभी वोटरों को लुभाने के लिए चुनाव मे शराब बांटी जाती थी, फिर कंबल, साड़ियां, कुकर और इलेक्ट्रानिक का सामान बांटने की खबरें आने लगी, लेकिन अब इस चुनाव मे चुनाव आयोग की रिपोर्ट मे बताया गया है कि चुनाव के दौरान 8,890 करोड़ रूपए की नगदी, ड्रग व अन्य सामग्री जब्त की गई है। हालांकि चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ड्रग का इस्तेमाल भी चुनाव मे हो रहा था, लेकिन चुनाव अभियान के दौरान पकड़ी गई शराब,ड्रग और उपहार की सामग्रियों की कीमत 3,958 करोड़ रूपए बताई जा रही है जो सारी जब्ती का 45% है। इस बार की जब्ती 2019 से दुगनी बताई जा रही है। इस जब्ती मे सीमावर्ती राज्य गुजरात,राजस्थान और पंजाब सबसे ऊपर है। इसका अर्थ है कि यह ड्रग पड़ोसी देशों से स्मगलिंग कर लाई जा रही थी। चुनाव आयोग ने दावा किया है कि इस समय चल रही चुनाव प्रक्रिया को धन ,ड्रग और उपहार के प्रलोभन से मुक्त रखने के प्रयास के तहत देश मे बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रिकॉर्ड जब्ती की गई है। बड़ी दिलचस्प बात है कि किसी भी पार्टी ने इस जब्ती को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया है। इसका अर्थ है कि सभी इसमे संलिप्त है और सब मानते है कि ” प्रेम,जंग और चुनाव मे सब जायज है”
#आज_इतना_ही।